उत्तर (Answer) : संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भीमराव आंबेडकर थे।
उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष मदभुशी अनंतशयनम आयंगर थे।
उत्तर (Answer) : विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है।
उत्तर (Answer) : तराई |
उत्तर (Answer) : मानव त्वचा का अध्ययन डर्मेटोलॉजी (त्वचाविज्ञान) में किया जाता है।
उत्तर (Answer) : सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली।
उत्तर (Answer) : 1498
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड विधानसभा में 2022 में 70 सीटें है।
उत्तर (Answer) : खेल।
उत्तर (Answer) : मोहनजोदड़ो की खोज राखलदास बनर्जी ने 1922 ई. में की थी।
उत्तर (Answer) : ROM का पूरा Read Only Memory है।
उत्तर (Answer) : भारत में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव जे बी कृपलानी द्वारा अगस्त 1963 में जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ लाया गया था।
उत्तर (Answer) : कवी कालिदास चन्द्रगुप्त के राजकवि थे |
उत्तर (Answer) : लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए 84 सीटें आरक्षित हैं ।
उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर भाषा COBOL व्यावसायिक कार्य के लिए उपयोगी है।
उत्तर (Answer) : ट्राई नाइट्रो टॉल्विन (Trinitrotoluene), सूत्र: C₆H₂(NO₂)₃CH₃
उत्तर (Answer) : मोती की रासायनिक संरचना कैल्सियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम है।
उत्तर (Answer) : 1946
उत्तर (Answer) : 1977-78 में |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध प्रोजेक्ट का निर्माण अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1963 में पूर्ण हुआ।
उत्तर (Answer) : समास 6 प्रकार के होते हैं 1. तत्पुरुष समास, 2. अव्ययीभाव समास, 3. कर्मधारय समास, 4. द्विगु समास, 5. द्वन्द्व समास, 6. बहुव्रीहि समास।
उत्तर (Answer) : अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : अबुल फजल।
उत्तर (Answer) : रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द जी ने की थी इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में स्थित है।
उत्तर (Answer) : पुरंदर दास को कर्नाटक संगीत का जनक कहा जाता है।