इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान (इतिहास/History Gk) प्रश्न और उत्तर हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां इतिहास से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। आपको हिंदी में (इतिहास/History Gk Questions and Answers परीक्षा और हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Online test) परीक्षा में हिंदी में और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
History Quiz in Hindiउत्तर (Answer) : अमोघभूति कुणिंद वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था|
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में में होमरूल लीग की स्थापना 1914 में हुई थी।
उत्तर (Answer) : टिहरी में डोला पालकी का सम्बन्ध शिल्पकारों से है।
उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी रैमेज की समय में संगर्ष किया था।
उत्तर (Answer) : रवाई कांड टिहरी में हुआ था।
उत्तर (Answer) : लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त के मुसलमानो ने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई ख़िदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था।
उत्तर (Answer) : पंजाब केसरी की उपाधि 'लाला लाजपत राय' को दी गयी थी। साइमन कमिशन का विरोध करते वक्त लाठियां के प्रहार होने से इनकी मृत्यु हुई थी।
उत्तर (Answer) : मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के मदुराई में स्थित है।
उत्तर (Answer) : गीत गोविंद 'जयदेव' की काव्य रचना है। जिसमे राधाकृष्ण के श्रृंगारिक चरित्र का वर्णन किया गया है।
उत्तर (Answer) : श्रीमद भगवद गीता सबसे पहले संस्कृत भाषा में लिखी और बोली गयी है। श्रीमद भगवद गीता सबसे पहले संस्कृत भाषा में लिखी और बोली गयी है। इसमें 18 अध्याय है। यह कर्म योग की पुस्तक है जिसका अनेक भाषाओ में अनुवाद किया गया है।
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : कालसी अभिलेख का संबंध किस मौर्य वंश से है। कालसी भारत के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून ज़िले में स्थित एक गाँव है।
उत्तर (Answer) : 'गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय' उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार शहर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 1902 में स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा की गयी थी।
उत्तर (Answer) : लंढौर छावनी की स्थापना 1836 में हुई। यह भारत के उत्तराखण्ड राज्य के मसूरी में स्थित है।
उत्तर (Answer) : रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द जी ने की थी इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में स्थित है।
उत्तर (Answer) : बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को हुई थी और यह 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था।
उत्तर (Answer) : बिहारीलाल रीति काल के प्रसिद्ध कवि थे।
उत्तर (Answer) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील उदयपुर जिले में है, जिनकी संख्या 15 है |
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर ओटीमा बोर्दिया थी|
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी, उन्होंने 8 दिसंबर 2003 में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, और 2008 तक मुख्यमंत्री के पद में कार्यरत थी |
उत्तर (Answer) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन 1822 में हुआ था |
उत्तर (Answer) : राजस्थान के दूसरे मुख्यमंत्री सी एस वेंकटाचारी थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 6 जनवरी 1951 से 25 अप्रेल 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |
उत्तर (Answer) : राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 7 अप्रेल 1949 से 5 जनवरी 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |