General Knowledge (GK) in Hindi 2025


726 प्रश्न (Question) : CAD का पूरा नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : CAD का पूरा नाम Computer Aided Design है। हिंदी में CAD का फुल फॉर्म कंप्यूटर सहायता प्राप्त डिज़ाइन होता है। 

727 प्रश्न (Question) : दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था?

उत्तर (Answer) : संसद भवन का निर्माण 1921-1927 के दौरान किया गया था।

728 प्रश्न (Question) : भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया गया था?

उत्तर (Answer) : भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग प्रधान डाकघर, बेंगलुरु में हुआ था। 

729 प्रश्न (Question) : वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते, क्या कहलाते हैं?

उत्तर (Answer) : वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते क्रिप्टोगेम्स कहलाते हैं। 

731 प्रश्न (Question) : सोने के सर्वाधिक सिक्के किस काल में जारी किये गए थे?

उत्तर (Answer) : गुप्त काल में सोने के सर्वाधिक सिक्के जारी किये गए थे। 

732 प्रश्न (Question) : COMAL की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : COMAL की फुल फॉर्म Common Algorithmic Language है। 

733 प्रश्न (Question) : संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता कौन करता है?

उत्तर (Answer) : संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा का अध्यक्ष करता है।

734 प्रश्न (Question) : ALU की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : ALU की फुल फॉर्म  Arithmetic Logic यूनिट (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट) है।

735 प्रश्न (Question) : उत्तर प्रदेश की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है। 

736 प्रश्न (Question) : कुमाऊं परिषद का कांग्रेस में विलय कब हुआ था?

उत्तर (Answer) : 1926 में कुमाऊ परिषद् का विलय कुमाऊं कांग्रेस में हुआ था। 

737 प्रश्न (Question) : स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

उत्तर (Answer) : बीज का।

738 प्रश्न (Question) : कादंबरी किसकी रचना हैं ?

उत्तर (Answer) : कादम्बरी संस्कृत साहित्य का महान उपन्यास है। इसके रचनाकार वाणभट्ट हैं। यह विश्व का प्रथम उपन्यास कहलाने का अधिकारी है। इसकी कथा सम्भवतः गुणाढ्य द्वारा रचित बड्डकहा (वृहद्कथा) के राजा सुमानस की कथा से ली गयी है।

739 प्रश्न (Question) : भारतीय थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 15 जनवरी को ।

740 प्रश्न (Question) : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है यह कथन किसका था?

उत्तर (Answer) : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा यह कथन स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक का था। 

741 प्रश्न (Question) : क्रिकेट का बैट बनाने में कौन से पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?

उत्तर (Answer) : प्रोफेशनल क्रिकेटरों का बैट विलो (Willow) नामक लकड़ी से तैयार किया जाता है. ये लकड़ी भी दो तरह की होती है । इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो ।

742 प्रश्न (Question) : भंगड़ा नांगल बांध कौन सी नदी पर बना है?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा नांगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है।

743 प्रश्न (Question) : किस फसल को प्रति हेक्टेयर अधिक जल की आवश्यकता होती है?

उत्तर (Answer) : गन्ने की फसल को प्रति हेक्टेयर अधिकतम पानी की आवश्यकता होती है। फसल की पानी की जरूरत या फसल के वाष्पीकरण में पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन और मिट्टी और पौधों की सतह से वाष्पीकरण होता है।

745 प्रश्न (Question) : प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा कब की थी?

उत्तर (Answer) : तत्कालीन प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने 15 अगस्त,1996  को उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा की थी। 

746 प्रश्न (Question) : कर्णम मल्लेश्वरी किस खेल से सबंधित है?

उत्तर (Answer) : कर्णम मल्लेश्वरी भारत की महिला भारोत्तोलक (वेटलिफ़्टर) हैं।

747 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रथम अध्यक्ष डी. डी. पंत थे। 

748 प्रश्न (Question) : कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई कौन सी है

उत्तर (Answer) : कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है। 

750 प्रश्न (Question) : 'समाज दर्पण' के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) :  रामचन्द्र गिरी


‹ First  < 28 29 30 31 32 > 



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.