GK Questions in Hindi - जनरल नॉलेज हिन्दी 2023


GK Questions in Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) जनरल नॉलेज (सामान्य ज्ञान) लगभग आज सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान के विषय से सवाल पूछे जाते है। सामान्य ज्ञान के विषय से सवाल परीक्षाओ में इसलिए भी पूछे जाते है क्योकि जनरल नॉलेज के माध्यम से वह प्रतियोगी के आइक्यू (IQ) लेवल की जांच करते है। आज जनरल नॉलेज का सबसे अधिक महत्व सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए होता है क्योकि विभिन्न विभागो मे सरकारी नौकरी निकलती रहती हैं। और सरकारी नौकरी के फायदे सबको पता ही है। अगर आपको इन परीक्षाओं में सफल होना हैं तो आपको जनरल नॉलेज के विषय में अपनी अच्छी पकड़ बनाने की पड़ती है। तो यहाँ हम आपको इस ब्लॉग के माध्यम से परीक्षाओं में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण जनरल नॉलेज की जानकारी साझा कर रहे हैं।


1 प्रश्न (Question) : भारत की राजधानी का नाम क्या है

उत्तर (Answer) : भारत की राजधानी का नाम नई दिल्ली है।

3 प्रश्न (Question) : एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला का नाम है ?

उत्तर (Answer) : कमलजीत संधू जिन्होंने 1970 बैंकाक एशियाई खेलों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वह 57.3 सेकंड में दूरी पर थी। वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं।

4 प्रश्न (Question) : क्रिकेट का बैट बनाने में कौन से पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?

उत्तर (Answer) : प्रोफेशनल क्रिकेटरों का बैट विलो (Willow) नामक लकड़ी से तैयार किया जाता है. ये लकड़ी भी दो तरह की होती है । इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो ।

5 प्रश्न (Question) : मैराथन दौड़ की दूरी कितनी होती है?

उत्तर (Answer) : मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है जिसकी आधिकारिक दूरी 42.195 किलोमीटर (26 मील और 385 गज) है।

6 प्रश्न (Question) : राइडर कप किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?

उत्तर (Answer) : राइडर कप गोल्फ (Golf) खेल से संबंधित है। राइडर कप यूरोप और संयुक्त राज्य की टीमों के बीच खेला जाना वाला गोल्फ की द्विवार्षिक प्रतियोगिता है।

7 प्रश्न (Question) : राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार कब शुरू हुआ ?

उत्तर (Answer) : यह सम्मान 1991-1992 में शुरू किया गया था।

8 प्रश्न (Question) : क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच कब खेला गया था ?

उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। यह मैच 15-19 मार्च तक खेला गया था। यह मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।

9 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 12 January को (स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर)

10 प्रश्न (Question) : विश्व रक्तदान दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है।

11 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है और 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है।

12 प्रश्न (Question) : भारतीय थल सेना दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 15 जनवरी को ।

13 प्रश्न (Question) : अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 21 फरवरी को मनाया जाता है।

14 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।

15 प्रश्न (Question) : विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 15 मार्च को विश्व उपभोक्‍ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।

16 प्रश्न (Question) : विश्व जल संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” मनाया जाता है। विश्व जल दिवस” का वर्ष 1993 में 22 मार्च को पहली बार आयोजन किया गया।

17 प्रश्न (Question) : पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 22 अप्रैल को।

18 प्रश्न (Question) : विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को मनाया जाता है। यह दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक और शान्ति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

19 प्रश्न (Question) : कादंबरी किसकी रचना हैं ?

उत्तर (Answer) : कादम्बरी संस्कृत साहित्य का महान उपन्यास है। इसके रचनाकार वाणभट्ट हैं। यह विश्व का प्रथम उपन्यास कहलाने का अधिकारी है। इसकी कथा सम्भवतः गुणाढ्य द्वारा रचित बड्डकहा (वृहद्कथा) के राजा सुमानस की कथा से ली गयी है।

20 प्रश्न (Question) : यामा किसकी रचना हैं ?

उत्तर (Answer) : यामा एक कविता-संग्रह है जिसकी रचायिता महादेवी वर्मा हैं।

21 प्रश्न (Question) : प्लेइंग इट माई वे के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।

22 प्रश्न (Question) : हिंदू व्यू ऑफ़ लाइफ (The Hindu view of life) पुस्तक किसने लिखी?

उत्तर (Answer) : डा. एस. राधाकृष्णन।

23 प्रश्न (Question) : माई ट्रुथ (MY TRUTH) पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : इंदिरा गांधी ।

24 प्रश्न (Question) : मोदी अगेन (MODI AGAIN व्हाई मोदी इज राइज फॉर इंडिया) के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : आभास मालदाहियार।

25 प्रश्न (Question) : भूले बिसरे चित्र किसकी रचना है ?

उत्तर (Answer) : भगवती चरण वर्मा।


 1 2 3 >  Last ›



Copyright © 2023, wikigkinhindi.com. All rights reserved.