GK Questions in Hindi: जनरल नॉलेज (General Knowledge) आज से ही नहीं बल्कि काफी पहले से ही एक रोचक विषय रहा है हर किसी के दिमाग में कुछ न जनरल नॉलेज के सवाल घूमते रहते है। पर आज के समय में जनरल नॉलेज के सवाल बहुत ही उपयोगी हो चुके है क्योकि इसके बिना आज के समय में कोई भी परीक्षा कराना संभव नहीं है। कोई भी सरकारी नौकरी की प्रतियोगिता परीक्षा बिना जनरल नॉलेज के नहीं होती। क्योकि जनरल नॉलेज के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के आइक्यू (IQ) लेवल की जांच की जाती है। तो आज हम इस पोस्ट में आपको कुछ महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज (Most Important General Knowledge in Hindi "हिंदी में सबसे महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान") के सवालो के बारे में बताते है जो आपके आगामी परीक्षाओं में काम आ सकते हैं
उत्तर (Answer) : श्रीमति स्नेहलता श्रीवास्तव (Snehlata Shrivastava) (जन्म 18 सितंबर 1957) लोकसभा की पहली महिला महासचिव हैं। वे 29 नवंबर, 2017 को लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2018 तक है।
उत्तर (Answer) : लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त के मुसलमानो ने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई ख़िदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था।
उत्तर (Answer) : श्रीमाओ भंडारनायके (श्रीलंका की)
उत्तर (Answer) : रवाई कांड टिहरी में हुआ था।
उत्तर (Answer) : मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के मदुराई में स्थित है।
उत्तर (Answer) : जीवाश्म विज्ञान का अध्ययन
उत्तर (Answer) : स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया था ।
उत्तर (Answer) : जीवाणुओं को सबसे पहले 1676 ई. में एण्टनी वाँन ल्यूवोनहूक ने एकल लेंस वाले सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखा था जिसे उन्होंने स्वयं बनाया था।
उत्तर (Answer) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC) पर सिलिकॉन की परत होती है।
उत्तर (Answer) : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा यह कथन स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक का था।
उत्तर (Answer) : राज्यों में राष्ट्रपति शासन को अधिकतम 3 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल के क्षेत्र में और खेलों में उत्कृष्ट कोचों को दिया जाता है।
उत्तर (Answer) : भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध है जिसकी ऊचाई 740 फीट|
उत्तर (Answer) : 'लज्जा' पुस्तक तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने लिखी है।
उत्तर (Answer) : 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाता है।
उत्तर (Answer) : कैल्शियम कार्बोनेट – Calcium Carbonate (CaCO3)
उत्तर (Answer) : वी ए स्मिथ ने समुद्रगुप्त को भारत का नेपोलियन की उपाधि दी है। समुद्रगुप्त गुप्त वंश का एक शक्तिशाली राजा था जो चंद्रगुप्त प्रथम और कुमारदेवी का पुत्र था । उसने लगभग पूरे भारत को जीत लिया था, वो कभी किसी युध्द में नहीं हारा। इतिहासकार वी ए स्मिथ ने उसे भारत का नेपोलियन कहा है।
उत्तर (Answer) : राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना 6 अगस्त, 1952 में हुई थी।
उत्तर (Answer) : SLV 3 भारत का पहला उपग्रह लांचर था
उत्तर (Answer) : 1926 में कुमाऊ परिषद् का विलय कुमाऊं कांग्रेस में हुआ था।
उत्तर (Answer) : अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो क्या होगा ? इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसके टूटने से बिजली का संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही हरियाणा पंजाब के कई हिस्सों पानी भर जाएगा और पानी का बहाव होगा तो लोगों की जान को खतरा होगा। इसके टूटने से सालों तक प्रभावीत जमीन पर खेती नहीं की जा सकेगी जिससे भारी नुकसान होगा।
उत्तर (Answer) : इबादतखाना।
उत्तर (Answer) : एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुडे होते है।
उत्तर (Answer) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे।
उत्तर (Answer) : 1 किलोबाइट 1,024 बाइट के बराबर होता है।