SSC (एस एस सी) General Knowledge (GK) in Hindi 2023

एस एस सी सामान्य ज्ञान GK In Hindi


एस एस सी से संबन्धित सामान्य ज्ञान (एस एस सी/SSC Gk) प्रश्न और उत्तर हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां एस एस सी से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। आपको हिंदी में (एस एस सी/SSC Gk Questions and Answers परीक्षा और हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Online test) परीक्षा में हिंदी में और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

Ssc Quiz in Hindi

3 प्रश्न (Question) : ब्रह्मवेद किस वेद का दूसरा नाम है ?

उत्तर (Answer) : अथर्ववेद  |

6 प्रश्न (Question) : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों हेतु राज्यपाल की व्यवस्था है ?

उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिये एक राज्यपाल का प्रावधान किया गया है। एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। राज्यपाल केंद्र सरकार का एक नामित व्यक्ति होता है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।  

7 प्रश्न (Question) : विश्व खाद्य दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : 16 अक्टूबर |

8 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

9 प्रश्न (Question) : पंचायती राज किस सिद्धांत पर आधारित है ?

उत्तर (Answer) : पंचायत राज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर आधारित है |

11 प्रश्न (Question) : सिंधु घाटी सभ्यता का गोदी -बाड़ा लोथल कहाँ स्थित है ?

उत्तर (Answer) : गुजरात  |

12 प्रश्न (Question) : भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द 'सत्यमेव जयते ' किस उपनिषद से लिया गया है ?

उत्तर (Answer) : भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द  'सत्यमेव जयते' को (मुण्डक-उपनिषद) से लिया गया है  |

13 प्रश्न (Question) : पल्लवो की राजधानी का नाम क्या था ?

उत्तर (Answer) : कांची   |

14 प्रश्न (Question) : गाँधी जी खादी को किसका प्रतीक मानते थे ?

उत्तर (Answer) : आर्थिक स्वतंत्रता का  |

16 प्रश्न (Question) : नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की स्थापना कब हुई ?

उत्तर (Answer) : 16 जुलाई 1965 |

17 प्रश्न (Question) : ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है ?

उत्तर (Answer) : गंधक  |

18 प्रश्न (Question) : विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था ?

उत्तर (Answer) : हेनरी शीले   |

19 प्रश्न (Question) : कोबाल्ट-60 से कौनसी किरण निकलती है ?

उत्तर (Answer) : गामा-रे  |

20 प्रश्न (Question) : अटाकामा मरुस्थल कहाँ स्थित है ?

उत्तर (Answer) : दक्षिण अमेरिका |

22 प्रश्न (Question) : सोने का रेशा कहा जाता है ?

उत्तर (Answer) : जूट  |

23 प्रश्न (Question) : भारत में प्रथम सरकारी स्वामित्व वाला उर्वरक संयंत्र कहाँ स्थापित हुआ ?

उत्तर (Answer) : भारत में प्रथम सरकारी स्वामित्व वाला उर्वरक संयंत्र 1951 में बिहार के सिंदरी में स्थापित किया गया था

24 प्रश्न (Question) : भारत में प्रथम ऊन मिल स्थापित की गई थी ?

उत्तर (Answer) : देश में पहली ऊनी मिल की स्थापना वर्ष 1876 में कानपुर में हुई थी |

25 प्रश्न (Question) : सार्वजानिक क्षेत्रों के बैंक में कौन-सा बैंक सबसे बड़ा बैंक है ?

उत्तर (Answer) : भारतीय स्टेट बैंक |




Copyright © 2023, wikigkinhindi.com. All rights reserved.