उत्तर (Answer) : राजस्थान के दूसरे मुख्यमंत्री सी एस वेंकटाचारी थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 6 जनवरी 1951 से 25 अप्रेल 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |
उत्तर (Answer) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक Adam Smith (एडम स्मिथ) है।
उत्तर (Answer) : 1870 में।
उत्तर (Answer) : टंगस्टन
उत्तर (Answer) : अल्कापुरी।
उत्तर (Answer) : 3 अप्रैल, 1952 को ।
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान में प्रस्तावना को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गयी है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान की स्थापना 30 March 1949 में हुई थी जोकि महाराणा भूपाल सिंह द्वारा उनके राजप्रमुख बनाने पर की गई थी |
उत्तर (Answer) : हिंदी भारोपीय परिवार की भाषा है | यह समूह भाषाओं का सबसे बड़ा परिवार है और सबसे महत्वपूर्ण भी है क्योंकि अंग्रेज़ी,रूसी, प्राचीन फारसी, हिन्दी, पंजाबी, जर्मन, नेपाली - ये तमाम भाषाएँ इसी समूह से संबंध रखती हैं। इसे 'भारोपीय भाषा-परिवार' भी कहते हैं।
उत्तर (Answer) : बिहारीलाल रीति काल के प्रसिद्ध कवि थे।