उत्तर (Answer) : इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाले प्रथम भारतीय समाचार पत्र का नाम द हिन्दू है।
उत्तर (Answer) : राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना 6 अगस्त, 1952 में हुई थी।
उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) मीरा कुमार है।
उत्तर (Answer) : रंगास्वामी कप हॉकी के खेल से सम्बंधित है। रंगास्वामी कप को पहली बार 1928 में शुरू किया गया था।
उत्तर (Answer) : असीरगढ़ विजय को अकबर का अंतिम विजय अभियान कहा गया है।
उत्तर (Answer) : अकबरनामा जिसे 'आइन-ए-अकबरी' भी कहते है, जिसके रचनाकार 'अबुल फज़ल' है।
उत्तर (Answer) : मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : पं. गोविंद बल्लभ पंत।
उत्तर (Answer) : COMAL की फुल फॉर्म Common Algorithmic Language है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 'गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान' है। यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर की प्रथम पत्रिका कंप्यूटर एंड ऑटोमेशन (Computer And Automation) है।
उत्तर (Answer) : 110 |
उत्तर (Answer) : पानीपत का तीसरा युद्ध 14 जनवरी 1761 को हुआ था।
उत्तर (Answer) : अनहैप्पी इंडिया लाला लाजपत राय द्वारा रचित पुस्तक है। यह एक बहुसर्जक लेखक थे।
उत्तर (Answer) : DHCP का पूरा नाम डायनेमिक होस्ट कान्फिगरेशन प्रोटोकॉल (Dynamic Host Configuration Protocol) है।
उत्तर (Answer) : 'कामसूत्र' वात्स्यायन की रचना है। वात्स्यायन एक प्राचीन भारतीय दार्शनिक थे।
उत्तर (Answer) : दूरी
उत्तर (Answer) : राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है।
उत्तर (Answer) : ऋग्वेद |
उत्तर (Answer) : श्रीदेव सुमन द्वारा 1938 में पृथक राज्य हेतु गढ़देश सेवा संघ की स्थापना दिल्ली में किया गया। कुछ समय पश्चात् इसका नाम बदल कर (हिमालय सेवा संघ) कर दिया गया |
उत्तर (Answer) : भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं।
उत्तर (Answer) : भारत की राजधानी का नाम नई दिल्ली है।
उत्तर (Answer) : श्रीनगर |
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 को हुई।