उत्तर (Answer) : सोन नदी पर बना देश में सबसे लम्बा रेल पुल नेहरू सेतु है|
उत्तर (Answer) : की-बोर्ड (Keyboard)
उत्तर (Answer) : कायिक जनन में पादप के कायिक भागों द्वारा नए पादप का निर्माण होता है। वह प्रक्रिया जिसके अंतर्गत पादप शरीर का कोई भाग अलग होकर, किसी नए स्वतंत्र पादप के रूप में पुनर्जनन या विकसित होता है, कायिक जनन कहलाता है। जैसे- आलू
उत्तर (Answer) : राज्यसभा को भंग नही किया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना मेगाहटर्ज में की जाती है।
उत्तर (Answer) : प्रोटेम स्पीकर।
उत्तर (Answer) : देवकीनंदन खत्री |
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० मे आई थी।
उत्तर (Answer) : इंदिरा गांधी ।
उत्तर (Answer) : भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।
उत्तर (Answer) : भारत में प्रधानमन्त्री की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा होती है। और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमन्त्री की सलाह पर करता है।
उत्तर (Answer) : विज्ञान के क्षेत्र में।
उत्तर (Answer) : भारत में सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, जोकि डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक का सफर तय करती है | विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 82 घंटे और 50 मिनट में 4230 किलोमीटर का सफर तय करती है
उत्तर (Answer) : सी. राजगोपालाचारी ने तमिलनाडु में नमक सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किया था।
उत्तर (Answer) : भारत के कर्नाटक राज्य में कन्नड़ भाषा बोली जाती है।
उत्तर (Answer) : अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य पिथौरागढ़ जिले में स्थित है | जिसकी स्थापना 1986 में कस्तूरी मृग के संरक्षण हेतु किया गया था | यह 600 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
उत्तर (Answer) : द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। हाइड्रालिक प्रेस की सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा को निम्न सदन कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : 1945 को अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा शहर पर दुनिया का पहला परमाणु बम गिराया था। इसके तीन दिन बाद फिर से अमेरिका ने जापान के ही नागासाकी शहर पर दूसरा परमाणु बम गिराया।
उत्तर (Answer) : गंधक |
उत्तर (Answer) : 1 MB (मेगाबाइट) 1,024 किलोबाइट (KB) के बराबर होता है।
उत्तर (Answer) : कांची |
उत्तर (Answer) : आँख।
उत्तर (Answer) : 1911 से 1917 के मध्य।