उत्तर (Answer) : सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास 64 बिट तक होता है।
उत्तर (Answer) : हरयाणा की राजधानी चंडीगढ़ है।
उत्तर (Answer) : 238
उत्तर (Answer) : वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते क्रिप्टोगेम्स कहलाते हैं।
उत्तर (Answer) : कामसूत्र महर्षि वात्स्यायन द्वारा रचित भारत का एक प्राचीन कामशास्त्र ग्रन्थ है।
उत्तर (Answer) : एथिल एसिटेट ।
उत्तर (Answer) : अकबरनामा जिसे 'आइन-ए-अकबरी' भी कहते है, जिसके रचनाकार 'अबुल फज़ल' है।
उत्तर (Answer) : संवैधानिक उपचारों का अधिकार।
उत्तर (Answer) : हेनरी शीले |
उत्तर (Answer) : देवकीनंदन खत्री |
उत्तर (Answer) : 1 किलोबाइट 1,024 बाइट के बराबर होता है।
उत्तर (Answer) : मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत ग्रंथि कहलाती है।
उत्तर (Answer) : श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। श्वसन में ग्लूकोज का ऑक्सीकरण होने के कारण इसमें बड़ी मात्रा में ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है।
उत्तर (Answer) : स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूँगा यह कथन स्वतंत्रता सेनानी बाल गंगाधर तिलक का था।
उत्तर (Answer) : राज्य का प्रथम साइबर थाना 25 मार्च 2015 को देहरादून में खोला गया |
उत्तर (Answer) : अनुपम सुपर कंप्यूटर को भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) द्वारा बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है |
उत्तर (Answer) : भारत में प्रथम सरकारी स्वामित्व वाला उर्वरक संयंत्र 1951 में बिहार के सिंदरी में स्थापित किया गया था
उत्तर (Answer) : ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि |
उत्तर (Answer) : पौराणिक ग्रंथ।
उत्तर (Answer) : बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध: 1. पानीपत का पहला युद्ध (1526), 2. खानवा का युद्ध (1527), 3. चन्देरी का युद्ध (1528), 4. घाग्गरा का युद्ध (1529)
उत्तर (Answer) : लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं।
उत्तर (Answer) : 1720 ईo में मुहम्मद शाह रंगीला ने जयसिंह के अनुरोध पर जजिया कर समाप्त कर दिया।
उत्तर (Answer) : झारखंड की राजधानी 'राँची' है। 'झारखंड' राज्य सन 2000 में बिहार राज्य से पृथक होकर बना था।
उत्तर (Answer) : श्री हीरालाल जे. कानिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे।