उत्तर (Answer) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी, उन्होंने 8 दिसंबर 2003 में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, और 2008 तक मुख्यमंत्री के पद में कार्यरत थी |
उत्तर (Answer) : डा. एस. राधाकृष्णन।
उत्तर (Answer) : हैमिंग कोड।
उत्तर (Answer) : मैराथन लंबी दूरी की दौड़ प्रतियोगिता है जिसकी आधिकारिक दूरी 42.195 किलोमीटर (26 मील और 385 गज) है।
उत्तर (Answer) : रसखान |
उत्तर (Answer) : तमिलनाडु की राजधानी 'चेन्नई' है।
उत्तर (Answer) : कॉम्पेक्ट डिस्क।
उत्तर (Answer) : एग्रीकल्चर शॉट क्रिकेट के खेल से सम्बंधित है।
उत्तर (Answer) : सन् 1856।
उत्तर (Answer) : हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है।
उत्तर (Answer) : कच्चा रेशम बनाने के लिए रेशम के कीटों का पालन सेरीकल्चर या रेशम कीट पालन कहलाता है। रेशम उत्पादन का आशय बड़ी मात्रा में रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम उत्पादक जीवों का पालन करना होता है। इसने अब एक उद्योग का रूप ले लिया है। यह कृषि पर आधारित एक कुटीर उद्योग है।
उत्तर (Answer) : तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) में मोहम्मद ग़ौरी (मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) और अजमेर तथा दिल्ली के राजपूत शासक पृथ्वीराज तृतीय के बीच हुआ था। इस युद्ध में मुहम्मद ग़ोरी की हार हुई थी।
उत्तर (Answer) : कमलजीत संधू जिन्होंने 1970 बैंकाक एशियाई खेलों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वह 57.3 सेकंड में दूरी पर थी। वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं।
उत्तर (Answer) : खरगोश अपने ही मल को खा जाता है। अपनी ही पॉटी खाना खरगोशों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल खरगोश एक ऐसा जीव है जिसका पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. खरगोश अधिकतर घास खाकर ही अपना जीवन बिताते हैं. इसीलिए उनके शरीर से बहुत से जरूरी न्यूट्रिएंट्स बिना पचे ही बाहर निकल जाते हैं इसीलिए खरगोश उसे खाकर फिर से अधिक से अधिक पोषक तत्व पचाते हैं ।
उत्तर (Answer) : आधुनिक कंप्यूटर के खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई थी।
उत्तर (Answer) : पंचायत राज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर आधारित है |
उत्तर (Answer) : मालवा विजय (29 मार्च, 1561 ई.)।
उत्तर (Answer) : रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना वर्ष 2004 ई में प्रारंभ की |
उत्तर (Answer) : प्रोटेम स्पीकर।
उत्तर (Answer) : नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना कृष्णा नदी पर स्थित है।
उत्तर (Answer) : दिल्ली क्लॉथ मिल्स ट्रॉफी, जिसे डी.सी.एम. ट्रॉफी कहते है यह फूटबाल से सम्बंधित ट्रॉफी है।
उत्तर (Answer) : सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। और यहीं से उन्होंने धर्मचक्र-प्रर्वतन प्रारम्भ किया था।
उत्तर (Answer) : पं. गोविंद बल्लभ पंत।
उत्तर (Answer) : तत्कालीन प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने 15 अगस्त,1996 को उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा की थी।
उत्तर (Answer) : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति करता है।