General Knowledge (GK) in Hindi 2026


576 प्रश्न (Question) : संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया था ?

उत्तर (Answer) : भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया। 

577 प्रश्न (Question) : प्लेइंग इट माई वे के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।

578 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का 86.07 प्रतिशत क्षेत्र पर्वतीय, जबकि 13.93 प्रतिशत क्षेत्र मैदानी है।

579 प्रश्न (Question) : सर्वाधिक ग्राम पंचायतों वाला जिला कौन-सा है ?

उत्तर (Answer) : पौड़ी  |

580 प्रश्न (Question) : EDP की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : EDP का फुल फॉर्म  Electronic Data Processing है।

581 प्रश्न (Question) : फलों का स्वाद मीठा किस के कारण होता है ?

उत्तर (Answer) : फ्रेक्टोस |

582 प्रश्न (Question) : अश्वघोष किसके दरबारी कवि थे ?

उत्तर (Answer) : कनिष्क ।  

583 प्रश्न (Question) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्या है?

उत्तर (Answer) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्यूसेक (Cusec) अथवा क्यूबिक मीटर/सेकंड है।

585 प्रश्न (Question) : चीनी यात्री फाह्यान किस गुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था?

उत्तर (Answer) : चीनी यात्री फाह्यान चन्द्रगुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था|

586 प्रश्न (Question) : देश में सबसे लम्बा रेल पुल कौन सा है?

उत्तर (Answer) : देश में सबसे लम्बा रेल पुल वेंबनाद रेलवे ब्रिज है, जोकि केरल में स्थित है |

588 प्रश्न (Question) : आपदा प्रबंधन अधिनियम कब पारित हुआ?

उत्तर (Answer) : आपदा प्रबंधन अधिनियम को वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा आपदाओं के कुशल प्रबंधन से जुड़े मामलों के लिये पारित किया गया था।

589 प्रश्न (Question) : कौन-सा जीव है जो अपने ही मल को खाता है ?

उत्तर (Answer) : खरगोश अपने ही मल को खा जाता है। अपनी ही पॉटी खाना खरगोशों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल खरगोश एक ऐसा जीव है जिसका पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. खरगोश अधिकतर घास खाकर ही अपना जीवन बिताते हैं. इसीलिए उनके शरीर से बहुत से जरूरी न्यूट्रिएंट्स बिना पचे ही बाहर निकल जाते हैं इसीलिए खरगोश उसे खाकर फिर से अधिक से अधिक पोषक तत्व पचाते हैं ।

590 प्रश्न (Question) : माइन कम्फ़ (मेरा संघर्ष) नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर (Answer) : 'माइन कम्फ़' यानी मेरा संघर्ष नाम की पुस्तक हिटलर द्वारा लिखी है।  हिटलर ने इसे 1924 में लिखा था जब वो तख्तापलट की कोशिशों के आरोप में जेल की सजा काट रहे थे। 

591 प्रश्न (Question) : AIDS की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : AIDS की फुल फॉर्म एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है, और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है, से फैलती है |

592 प्रश्न (Question) : क्षेत्र पंचायत में सचिव के रूप में कार्य करता है ?

उत्तर (Answer) : बीडीओ   |

593 प्रश्न (Question) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर कौन थी?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर ओटीमा बोर्दिया थी|

594 प्रश्न (Question) : एग्रीकल्चर शाट किस खेल से संबंधित है?

उत्तर (Answer) : एग्रीकल्चर शॉट क्रिकेट के खेल से सम्बंधित है।

595 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

596 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड का राज्य खेल क्या है ?

उत्तर (Answer) : फुटबाॅल को 2011 में उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया गया  |

597 प्रश्न (Question) : LLL की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : LLL की फुल फॉर्म Low Level Language है। 

598 प्रश्न (Question) : 'प्रिमिटिव कल्चर' पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर (Answer) : 'प्रिमिटिव कल्चर' पुस्तक के लेखक एडवर्ड बर्नेट टाइलर है। 

599 प्रश्न (Question) : स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने के लिए, लोकमान्य तिलक द्वारा कौन सा अखबार शुरू किया गया था?

उत्तर (Answer) : लोकमान्य तिलक ने मराठी में 'मराठा दर्पण' और केसरी नाम से दो दैनिक अखबार शुरू किए थे। 

600 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड राज्य का प्रथम साइबर थाना है?

उत्तर (Answer) : राज्य का प्रथम साइबर थाना 25 मार्च 2015 को देहरादून में खोला गया |


‹ First  < 22 23 24 25 26 >  Last ›



Copyright © 2026, wikigkinhindi.com. All rights reserved.