उत्तर (Answer) : बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को हुई थी और यह 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था।
उत्तर (Answer) : 'व्यास गुफा' उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ धाम से लगभग 3 किलोमीटर दूर माणा में स्थित है
उत्तर (Answer) : 73 वें।
उत्तर (Answer) : मुर्शिद कुली खाँ।
उत्तर (Answer) : खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, सिट्रिक अम्ल (Citric acid) एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है। नींबू, संतरे और अनेक खट्टे फलों में सिट्रिक अम्ल और इसके लवण पाए जाते हैं। साइट्रिक एसिड का फार्मूला C₆H₈O₇ है।
उत्तर (Answer) : 'कामसूत्र' वात्स्यायन की रचना है। वात्स्यायन एक प्राचीन भारतीय दार्शनिक थे।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर के अविष्कारक चार्ल्स बैबेज हैं।
उत्तर (Answer) : देहरादून|
उत्तर (Answer) : वी॰ एस॰ रमादेवी (जन्म 15 जनवरी 1934 – 17 अप्रैल 2013) |
उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : यह सम्मान 1991-1992 में शुरू किया गया था।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड विधानसभा में 2022 में 70 सीटें है।
उत्तर (Answer) : राज्यसभा में सदस्य 6 साल के लिए चुने जाते हैं, जिनमे एक-तिहाई सदस्य हर २ साल में सेवा-निवृत होते हैं।
उत्तर (Answer) : शेरशाह सूरी ।
उत्तर (Answer) : भारत में रेल की शुरुवात वर्ष 1853 में हुई थी |
उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर अशुद्धि को बग (bug) कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा का प्रथम सत्र 13 मई 1952 को आरंभ हुआ था।
उत्तर (Answer) : समास 6 प्रकार के होते हैं 1. तत्पुरुष समास, 2. अव्ययीभाव समास, 3. कर्मधारय समास, 4. द्विगु समास, 5. द्वन्द्व समास, 6. बहुव्रीहि समास।
उत्तर (Answer) : फ्रेक्टोस |
उत्तर (Answer) : जैनधर्म |
उत्तर (Answer) : लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त के मुसलमानो ने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई ख़िदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था।
उत्तर (Answer) : DHCP का पूरा नाम डायनेमिक होस्ट कान्फिगरेशन प्रोटोकॉल (Dynamic Host Configuration Protocol) है।
उत्तर (Answer) : चिदंबरा’ एक कविता संग्रह है जिसे सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखा गया है।
उत्तर (Answer) : डेण्ड्रोलॉजी का संबंध झाड़ियों के अध्ययन से है। डेंड्रोलॉजी या जाइलोलॉजी काष्ठीय पौधों का विज्ञान और अध्ययन है।