उत्तर (Answer) : उष्णकटिबंधीय अवस्थिति
उत्तर (Answer) : सुन्दर लाल बहुगुणा |
उत्तर (Answer) : 'सुक्रोज' यह एक हाइड्रोकार्बनिक यौगिक है। सूत्र: C12H22O11
उत्तर (Answer) : तिरुचिरापल्ली ।
उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है। जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है।
उत्तर (Answer) : 95 |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की राजधानी जयपुर है। जयपुर को 'Pink सिटी' के नाम से भी जाना जाता है।
उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। यह मैच 15-19 मार्च तक खेला गया था। यह मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।
उत्तर (Answer) : भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था ।
उत्तर (Answer) : सत्यार्थ प्रकाश आर्य समाज का पवित्र पुस्तक (ग्रन्थ) है जिसकी रचना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने की थी।
उत्तर (Answer) : केदारनाथ वन्यजीव विहार |
उत्तर (Answer) : प्राक्कलन समिति है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड में खाघान्न संग्रह के लिए भकार शब्द का उपयोग होता है।
उत्तर (Answer) : गन्ने की फसल को प्रति हेक्टेयर अधिकतम पानी की आवश्यकता होती है। फसल की पानी की जरूरत या फसल के वाष्पीकरण में पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन और मिट्टी और पौधों की सतह से वाष्पीकरण होता है।
उत्तर (Answer) : प्रिज्म द्वारा बैंगनी रंग का विचलन अधिकतम होता है ।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है।
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान सभा ने जन-गण-मन को राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था। इसे सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
उत्तर (Answer) : कालीबंगा।
उत्तर (Answer) : कमलजीत संधू जिन्होंने 1970 बैंकाक एशियाई खेलों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वह 57.3 सेकंड में दूरी पर थी। वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं।
उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, सिट्रिक अम्ल (Citric acid) एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है। नींबू, संतरे और अनेक खट्टे फलों में सिट्रिक अम्ल और इसके लवण पाए जाते हैं। साइट्रिक एसिड का फार्मूला C₆H₈O₇ है।
उत्तर (Answer) : गुलबदन बेगम।
उत्तर (Answer) : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ है।
उत्तर (Answer) : 'गढ़देश सेवा संघ' की स्थापना श्रीदेव सुमन ने की थी। वे ब्रिटिश काल में टिहरी स्टेट में स्वतंत्रता सेनानियों का एक संघ भी चलाते थे।
उत्तर (Answer) : NCC की फुल फॉर्म “National Cadet Corps” है। इसको हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है।