General Knowledge (GK) in Hindi 2025


576 प्रश्न (Question) : टिहरी बांध की निर्माण लागत कितनी थी?

उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की निर्माण लागत 2.5 बिलियन USD थी, जो की भारतीय रुपये में के हिसाब से 1,88,19,25,00,000.00 भारतीय रुपया होता है |

577 प्रश्न (Question) : लोकसभा की अधिकतम सदस्य संख्या कितनी हो सकती है?

उत्तर (Answer) : सदन की अधिकतम सदस्‍य संख्‍या 552 हो सकती है। 530 सदस्‍य राज्‍यों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे, 20 सदस्‍य संघशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्‍व करेंगे तथा 2 सदस्‍यों को राष्‍ट्रपति द्वारा एंग्‍लो-इण्डियन समुदाय से नामित किया जाता है। 

578 प्रश्न (Question) : 'प्रिजन डायरी' किसने लिखी है?

उत्तर (Answer) : 'प्रिजन डायरी' के लेखक जयप्रकाश नारायण है। 

579 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का संस्थापक कौन है?

उत्तर (Answer) : केशव बलिराम हेडगेवार। 

581 प्रश्न (Question) : रानीखेत बीमारी किससे सम्बंधित है?

उत्तर (Answer) : रानीखेत मुर्गियों की एक संक्रामक बीमारी है जो की सभी आयु की मुर्गियों में पायी जाती है। यह विषाणु द्वारा फैलती है। 

582 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

583 प्रश्न (Question) : भारत की लोकसभा में प्रथम महिला महासचिव कौन थी ?

उत्तर (Answer) : श्रीमति स्नेहलता श्रीवास्तव (Snehlata Shrivastava) (जन्म 18 सितंबर 1957) लोकसभा की पहली महिला महासचिव हैं। वे 29 नवंबर, 2017 को लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2018 तक है।

584 प्रश्न (Question) : अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं?

उत्तर (Answer) : प्रोटेम स्पीकर। 

585 प्रश्न (Question) : भारतीय संविधान सभा का अंतिम अधिवेशन कब हुआ था?

उत्तर (Answer) : संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 को हुई। 

586 प्रश्न (Question) : भारत की राजधानी का नाम क्या है

उत्तर (Answer) : भारत की राजधानी का नाम नई दिल्ली है।

587 प्रश्न (Question) : किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है?

उत्तर (Answer) : किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में लोकसभा अध्यक्ष प्रमाणित करता है। 

588 प्रश्न (Question) : मनुष्य की सूंघने की क्षमता को नियंत्रित करता है ?

उत्तर (Answer) : ध्राणेंद्रिय पालि।

589 प्रश्न (Question) : भाखड़ा बांध की स्थापित क्षमता कितनी है ?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की स्थापित क्षमता 1325 MW है|

590 प्रश्न (Question) : मुगल वंश/काल की मुख्य राज्य भाषा क्या थी?

उत्तर (Answer) : मुगल साम्राज्य की राजकीय भाषा फारसी थी। 

591 प्रश्न (Question) : नवीन जलोढ़ मृदा को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

उत्तर (Answer) : पुरातन जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र को भांभर और नवीन जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र को खादर कहा जाता है।

592 प्रश्न (Question) : भारतीय संसद का निम्न सदन किसे कहा जाता है?

उत्तर (Answer) : लोकसभा को निम्न सदन कहा जाता है।

593 प्रश्न (Question) : केरल की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम है। 

594 प्रश्न (Question) : भाखड़ा बांध ऊंचाई कितनी है ?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध ऊंचाई 741 फीट (226 मी॰) है|

595 प्रश्न (Question) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC) पर किसकी परत होती है?

उत्तर (Answer) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC) पर सिलिकॉन की परत होती है।

596 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड में वन नीति के विरोध में व्यापक जन आंदोलन कब चला ?

उत्तर (Answer) : 1911 से 1917 के मध्य।

597 प्रश्न (Question) : बंगभंग आन्दोलन के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

उत्तर (Answer) : गोपालकृष्ण गोखले। 

598 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर (Answer) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मुख्यालय नागपुर है। 

599 प्रश्न (Question) : मुगलकाल में सर्वप्रथम किस शहर में अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए थे?

उत्तर (Answer) : सूरत शहर में मुगलकाल में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए थे। 

600 प्रश्न (Question) : भारत छोड़ो आंदोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?

उत्तर (Answer) : भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था ।


‹ First  < 22 23 24 25 26 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.