उत्तर (Answer) : भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया।
उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का 86.07 प्रतिशत क्षेत्र पर्वतीय, जबकि 13.93 प्रतिशत क्षेत्र मैदानी है।
उत्तर (Answer) : पौड़ी |
उत्तर (Answer) : EDP का फुल फॉर्म Electronic Data Processing है।
उत्तर (Answer) : फ्रेक्टोस |
उत्तर (Answer) : कनिष्क ।
उत्तर (Answer) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्यूसेक (Cusec) अथवा क्यूबिक मीटर/सेकंड है।
उत्तर (Answer) : 3
उत्तर (Answer) : चीनी यात्री फाह्यान चन्द्रगुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था|
उत्तर (Answer) : देश में सबसे लम्बा रेल पुल वेंबनाद रेलवे ब्रिज है, जोकि केरल में स्थित है |
उत्तर (Answer) : थांगला |
उत्तर (Answer) : आपदा प्रबंधन अधिनियम को वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा आपदाओं के कुशल प्रबंधन से जुड़े मामलों के लिये पारित किया गया था।
उत्तर (Answer) : खरगोश अपने ही मल को खा जाता है। अपनी ही पॉटी खाना खरगोशों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल खरगोश एक ऐसा जीव है जिसका पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. खरगोश अधिकतर घास खाकर ही अपना जीवन बिताते हैं. इसीलिए उनके शरीर से बहुत से जरूरी न्यूट्रिएंट्स बिना पचे ही बाहर निकल जाते हैं इसीलिए खरगोश उसे खाकर फिर से अधिक से अधिक पोषक तत्व पचाते हैं ।
उत्तर (Answer) : 'माइन कम्फ़' यानी मेरा संघर्ष नाम की पुस्तक हिटलर द्वारा लिखी है। हिटलर ने इसे 1924 में लिखा था जब वो तख्तापलट की कोशिशों के आरोप में जेल की सजा काट रहे थे।
उत्तर (Answer) : AIDS की फुल फॉर्म एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है, और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है, से फैलती है |
उत्तर (Answer) : बीडीओ |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर ओटीमा बोर्दिया थी|
उत्तर (Answer) : एग्रीकल्चर शॉट क्रिकेट के खेल से सम्बंधित है।
उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
उत्तर (Answer) : फुटबाॅल को 2011 में उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया गया |
उत्तर (Answer) : LLL की फुल फॉर्म Low Level Language है।
उत्तर (Answer) : 'प्रिमिटिव कल्चर' पुस्तक के लेखक एडवर्ड बर्नेट टाइलर है।
उत्तर (Answer) : लोकमान्य तिलक ने मराठी में 'मराठा दर्पण' और केसरी नाम से दो दैनिक अखबार शुरू किए थे।
उत्तर (Answer) : राज्य का प्रथम साइबर थाना 25 मार्च 2015 को देहरादून में खोला गया |