General Knowledge (GK) in Hindi 2025


576 प्रश्न (Question) : लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

उत्तर (Answer) : लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं।

577 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

578 प्रश्न (Question) : डेण्ड्रोलॉजी का संबंध किससे है?

उत्तर (Answer) : डेण्ड्रोलॉजी का संबंध झाड़ियों के अध्ययन से है। डेंड्रोलॉजी या जाइलोलॉजी काष्ठीय पौधों का विज्ञान और अध्ययन है। 

579 प्रश्न (Question) : प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था?

उत्तर (Answer) : गणेश वासुदेव मावलंकर के विरूध्द 18 दिसम्बर 1954 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 

580 प्रश्न (Question) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|

581 प्रश्न (Question) : WAN का पूरा नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : WAN का पूरा नाम वाइड एरिया नेटवर्क (Wide Area Network) है ।

582 प्रश्न (Question) : स्वच्छ भारत अभियान कब आरम्भ हुआ ?

उत्तर (Answer) : स्वच्छ भारत अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया था ।

584 प्रश्न (Question) : थांगला दर्रा किस जनपद में स्थित है?

उत्तर (Answer) : उत्तरकाशी 

585 प्रश्न (Question) : लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं ?

उत्तर (Answer) : लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए 84 सीटें आरक्षित हैं । 

586 प्रश्न (Question) : संसद की सबसे बड़ी समिति कौन है?

उत्तर (Answer) : प्राक्कलन समिति ।

587 प्रश्न (Question) : भारत में माल परिवहन के लिए किस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है?

उत्तर (Answer) : भारत में माल परिवहन के लिए भारतीय रेलवे माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है|

588 प्रश्न (Question) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC) पर किसकी परत होती है?

उत्तर (Answer) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप (IC) पर सिलिकॉन की परत होती है।

590 प्रश्न (Question) : जुड़वाँ खनिज किसे कहा जाता है?

उत्तर (Answer) : ऐसे खनिज जो सामान्यत प्रकृति में एक साथ पाए जाते है या एक खनिज के मिलने पर इस स्थान पर दूसरे खनिज के मिलने की भी संभावना बढ़ जाती है जुड़वा खनिज कहलाते है। सीसा, जस्ता जुड़वा खनिज कहलाते है।

591 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का 86.07 प्रतिशत क्षेत्र पर्वतीय, जबकि 13.93 प्रतिशत क्षेत्र मैदानी है।

592 प्रश्न (Question) : भारत में रेल की शुरुवात किस वर्ष में हुई थी?

उत्तर (Answer) : भारत में रेल की शुरुवात वर्ष 1853 में हुई थी |

593 प्रश्न (Question) : चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के कौन से जिले में हुई थी?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव की महिलाओं ने चिपको आंदोलन चलाया था। 

594 प्रश्न (Question) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है। 

595 प्रश्न (Question) : चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

उत्तर (Answer) : कार्बन डाइऑक्साइड

596 प्रश्न (Question) : भारत का सबसे लम्बा बांध कौन-सा है ?

उत्तर (Answer) : हीराकुंड बांध भारत का सबसे लंबा बांध है। यह उड़ीसा राज्य में स्थित है। जिसकी कुल लम्बाई 25.79 किलोमीटर है। यह बांध महानदी पर बनाया गया है।

597 प्रश्न (Question) : भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में कौन सा स्थान है?

उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में चौथा स्थान है, भारत का रेल नेटवर्क 65,000 किलोमीटर लंबा है |

599 प्रश्न (Question) : कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?

उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग CPU (Central Processing Unit) में होता है |

600 प्रश्न (Question) : किस गुप्त राजा को लिच्छवि दौहित्र कहा जाता था ?

उत्तर (Answer) : समुद्रगुप्त।


‹ First  < 22 23 24 25 26 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.