उत्तर (Answer) : 21 मार्च ।
उत्तर (Answer) : 'I Do What I Do' पुस्तक रघुराम राजन ने लिखी है।
उत्तर (Answer) : भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक के हॉकी इवेंट में अपना पहला गोल्ड मेडल 1928 के एम्सटर्डम ओलिंपिक में जीता था।
उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है। जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है।
उत्तर (Answer) : कृत्रिम।
उत्तर (Answer) : हिंदी भारोपीय परिवार की भाषा है | यह समूह भाषाओं का सबसे बड़ा परिवार है और सबसे महत्वपूर्ण भी है क्योंकि अंग्रेज़ी,रूसी, प्राचीन फारसी, हिन्दी, पंजाबी, जर्मन, नेपाली - ये तमाम भाषाएँ इसी समूह से संबंध रखती हैं। इसे 'भारोपीय भाषा-परिवार' भी कहते हैं।
उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1950 को भारत में योजना आयोग की स्थापना की गई थी।
उत्तर (Answer) : कांचुला खर्क एक कस्तूरी मृग संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र | इसकी स्थापना 1982 में ( कस्तूरी मृग फार्म ) योजना के तहत चमोली जिले के खंचुला खर्क में की गई।
उत्तर (Answer) : तपोवन विष्णुगढ़ पावर प्लांट भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में धौलीगंगा नदी पर है।
उत्तर (Answer) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक Adam Smith (एडम स्मिथ) है।
उत्तर (Answer) : घाना का पुराना नाम गोल्ड कोस्ट था।
उत्तर (Answer) : शुक्र को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है. यही वजह है कि इस ग्रह को 'धरती की बहन' कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : 8 मार्च ।
उत्तर (Answer) : राज्यसभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु तीस (30) वर्ष होनी चाहिए।
उत्तर (Answer) : भागीरथी एवं भिलंगना |
उत्तर (Answer) : फिजी
उत्तर (Answer) : रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे (East Coast) जोन को 'ब्लू चिप' कहा जाता है |
उत्तर (Answer) : राज्यसभा में 245 सदस्य होते हैं। जिनमे 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा चुने जाते हैं।
उत्तर (Answer) : वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते क्रिप्टोगेम्स कहलाते हैं।
उत्तर (Answer) : मानव ने सबसे पहले ताँबे का प्रयोग किया था।
उत्तर (Answer) : सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास 64 बिट तक होता है।
उत्तर (Answer) : हरयाणा की राजधानी चंडीगढ़ है।
उत्तर (Answer) : चीनी यात्री फाह्यान चन्द्रगुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था|
उत्तर (Answer) : मधुशाला के लेखक हरिवंश राय बच्चन (1907-2003) हैं।
उत्तर (Answer) : गोविषाण । (पूर्व काल में इस नगर का नाम उज्जैनी था। हर्ष काल में इसे गोविषाण कहा जाने लगा। बाद में काशीनाथ अधिकारी ने तराई क्षेत्र के अधिकारी का महल रुद्रपुर से यहां स्थानांतरित किया, जिसके बाद उनके नाम पर इसे काशीपुर कहा जाने लग।)