उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय नैनीताल में स्थित है।
उत्तर (Answer) : हेनरी शीले |
उत्तर (Answer) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्यूसेक (Cusec) अथवा क्यूबिक मीटर/सेकंड है।
उत्तर (Answer) : रामचन्द्र गिरी
उत्तर (Answer) : लोकसभा का अध्यक्ष अपना त्यागपत्र लोकसभा के उपाध्यक्ष को देता है।
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : राइडर कप गोल्फ (Golf) खेल से संबंधित है। राइडर कप यूरोप और संयुक्त राज्य की टीमों के बीच खेला जाना वाला गोल्फ की द्विवार्षिक प्रतियोगिता है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा को निम्न सदन कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : उष्णकटिबंधीय अवस्थिति
उत्तर (Answer) : विश्व में सबसे पहले कागजी मुद्रा चीन ने जारी किया था। चीन ने 9वीं सदी में काग़ज़ी मुद्रा का आविष्कार किया था।
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान में प्रस्तावना को उसकी आत्मा की संज्ञा दी गयी है।
उत्तर (Answer) : चिलियांवाला युद्ध 13 जनवरी, 1849 को दूसरे आंग्ल-सिख युद्ध के दौरान लड़ा गया था।
उत्तर (Answer) : संसद की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता लोकसभा का अध्यक्ष करता है।
उत्तर (Answer) : समुद्रगुप्त के पिता गुप्तवंशीय सम्राट चंद्रगुप्त प्रथम थे और माता लिच्छिवि कुमारी श्रीकुमरी देवी थी।
उत्तर (Answer) : लोकसभा में अनुसूचित जातियों के लिए 84 सीटें आरक्षित हैं ।
उत्तर (Answer) : देश में पहली ऊनी मिल की स्थापना वर्ष 1876 में कानपुर में हुई थी |
उत्तर (Answer) : 'हाफ गर्लफ्रेंड'(Half Girlfriend) चेतन भगत द्वारा रचित अंग्रेज़ी उपन्यास है।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है।
उत्तर (Answer) : सम्प्रति।
उत्तर (Answer) : मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के मदुराई में स्थित है।
उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष मदभुशी अनंतशयनम आयंगर थे।
उत्तर (Answer) : 22 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है। इस दिन मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं क्योंकि दक्षिणी ध्रुव उसकी ओर झुकता है। दक्षिणी गोलार्ध के एक बड़े हिस्से को प्रकाश मिलता है क्योंकि सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत पड़ती हैं। पृथ्वी की इस स्थिति को शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : AIDS की फुल फॉर्म एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है, और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है, से फैलती है |
उत्तर (Answer) : भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में रेल लाइन सबसे अधिक है, जोकि तकरीबन 8,808 किलोमीटर (KM) है |
उत्तर (Answer) : श्रीसैलम बांध कृष्णा नदी पर बना है, जोकि आंध्र प्रदेश राज्य में स्थित है |