उत्तर (Answer) : गुजरात |
उत्तर (Answer) : विशेस्वर दत्त सकलानी |
उत्तर (Answer) : प्रोफेशनल क्रिकेटरों का बैट विलो (Willow) नामक लकड़ी से तैयार किया जाता है. ये लकड़ी भी दो तरह की होती है । इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो ।
उत्तर (Answer) : राज्यसभा में 12 सदस्य भारत के राष्ट्रपति के द्वारा नामांकित होते हैं।
उत्तर (Answer) : सिनला
उत्तर (Answer) : शब्द के आदि (आरम्भ ) में
उत्तर (Answer) : 11
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की ऊंचाई 226 मीटर (226 meters) है|
उत्तर (Answer) : भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होने वाले शब्द 'सत्यमेव जयते' को (मुण्डक-उपनिषद) से लिया गया है |
उत्तर (Answer) : बिट (Bit)
उत्तर (Answer) : मानव नेत्र में प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनता है |
उत्तर (Answer) : आपदा प्रबंधन अधिनियम को वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा आपदाओं के कुशल प्रबंधन से जुड़े मामलों के लिये पारित किया गया था।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की ऊंचाई 260 मी है |
उत्तर (Answer) : 26 जनवरी 1950 को।
उत्तर (Answer) : आँख।
उत्तर (Answer) : डेण्ड्रोलॉजी का संबंध झाड़ियों के अध्ययन से है। डेंड्रोलॉजी या जाइलोलॉजी काष्ठीय पौधों का विज्ञान और अध्ययन है।
उत्तर (Answer) : भारत में प्रथम क्रांति रेल दिल्ली से बैंगालुरू चली थी |
उत्तर (Answer) : आंध्र प्रदेश राज्य भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य है।
उत्तर (Answer) : राज्यसभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु तीस (30) वर्ष होनी चाहिए।
उत्तर (Answer) : 4.5 अरब वर्ष ।
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिये एक राज्यपाल का प्रावधान किया गया है। एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। राज्यपाल केंद्र सरकार का एक नामित व्यक्ति होता है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
उत्तर (Answer) : लीनियस।
उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे में सर्वोच्च पद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का होता है. वह भारतीय रेलवे के प्रशासनिक प्रमुख होते हैं.
उत्तर (Answer) : बलवंत राय मेहता समिति का सम्बन्ध 'पंचायती राज व्यवस्था' से है। इसका गठन 'पंचायती राज व्यवस्था' को मजबूती प्रदान करने के लिए बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में किया गया था।
उत्तर (Answer) : लोकसभा अध्यक्ष का निर्वाचन लोकसभा के सदस्यों के द्वारा किया जाता है।