उत्तर (Answer) : 1946
उत्तर (Answer) : संविधान सभा के सम्मुख पं. जवाहरलाल नेहरू ने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी।
उत्तर (Answer) : 1 (अल्मोड़ा ) |
उत्तर (Answer) : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है।
उत्तर (Answer) : हुमायूँ का मकबरा।
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध उत्तराखंड के टिहरी राज्य में स्थित है |
उत्तर (Answer) : भारत के राष्ट्रगान में जय शब्द 10 बार आता है।
उत्तर (Answer) : नरेगा स्कीम को 2 अक्टूबर 2009 को महात्मा गाँधी के नाम के साथ जोड़ कर मनरेगा स्कीम नाम दिया गया।
उत्तर (Answer) : कलेक्टर द्वारा।
उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : राजस्थान में रेलवे के 2 जोन(उपरे, पमरे) व 5 मंडल(जयपुर,अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा) है।
उत्तर (Answer) : गडेपान।
उत्तर (Answer) : राजस्थान का राष्ट्रीय पशु चिंकारा और ऊंट है, ऊंट की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए 30 जून 2014 को चिंकारा के साथ-साथ ऊंट को भी राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया था |
उत्तर (Answer) : अकबर।
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान सभा ने जन-गण-मन को राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को अपनाया था। इसे सर्वप्रथम 27 दिसम्बर 1911 को कांग्रेस के कलकत्ता कलकत्ता अधिवेशन में गाया गया था।
उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।
उत्तर (Answer) : कवी कालिदास चन्द्रगुप्त के राजकवि थे |
उत्तर (Answer) : स्वतंत्र भारत के प्रथम निर्वाचन आयुक्त सुकुमार सेन थे।
उत्तर (Answer) : पाँच प्रकार की।
उत्तर (Answer) : 'I Do What I Do' पुस्तक रघुराम राजन ने लिखी है।
उत्तर (Answer) : हाइपोथैलेमस।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री ग्लेशियर सबसे बड़ा हिमनद है। यह चार हिमनदों चतुरंगी, रतनवन, स्वच्छंद और कैलाश से मिलकर बना हुआ है। गंगोत्री ग्लेशियर लगभग 30 किलोमीटर लंबा और दो किलोमीटर चौड़ा है।
उत्तर (Answer) : समुद्रगुप्त।
उत्तर (Answer) : ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है।