General Knowledge (GK) in Hindi 2025


51 प्रश्न (Question) : डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई?

उत्तर (Answer) : डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना 1964 ई. में हुई |

53 प्रश्न (Question) : हीरे की चमक का क्या कारण है?

उत्तर (Answer) : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण हीरा चमकता है।  

54 प्रश्न (Question) : तमिलनाडु की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : तमिलनाडु की राजधानी 'चेन्नई' है। 

55 प्रश्न (Question) : मेघालय की राजधानी कहां है?

उत्तर (Answer) : मेघालय राज्य की राजधानी 'शिलांग' है।

56 प्रश्न (Question) : क्रिकेट का बैट बनाने में कौन से पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?

उत्तर (Answer) : प्रोफेशनल क्रिकेटरों का बैट विलो (Willow) नामक लकड़ी से तैयार किया जाता है. ये लकड़ी भी दो तरह की होती है । इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो ।

57 प्रश्न (Question) : वन अनुसंधान केंद्र कहाँ है?

उत्तर (Answer) : भारतीय वन अनुसंधान केंद्र उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित है। भारतीय वन अनुसंधान केंद्र की स्थापना  1914  में की गई थी। 

59 प्रश्न (Question) : विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

उत्तर (Answer) : ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है। यह दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है और भारतीय और प्रशांत महासागरों से घिरा हुआ है।

61 प्रश्न (Question) : सफेद कोयला किसे कहा जाता है?

उत्तर (Answer) : 'जल विद्युत' सफेद कोयला कहा जाता है। 

62 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड की राजधानी कहां है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में है |

63 प्रश्न (Question) : मौर्य वंश के संस्थापक कौन थे ?

उत्तर (Answer) : चंद्रगुप्त मौर्य |

64 प्रश्न (Question) : चिपको आंदोलन की शुरुआत उत्तराखंड के कौन से जिले में हुई थी?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव की महिलाओं ने चिपको आंदोलन चलाया था। 

65 प्रश्न (Question) : हिंदी दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : हिन्दी दिवस 14 सितम्बर को मनाया जाता है। 

66 प्रश्न (Question) : मुग़ल वंश के संस्थापक कौन था?

उत्तर (Answer) : बाबर ने 1526 ई० में दिल्ली में मुगल–साम्राज्य की स्थापना की थी। 

67 प्रश्न (Question) : अमोघभूति किस वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था?

उत्तर (Answer) : अमोघभूति कुणिंद वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था|

68 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड का राज्य पक्षी का क्या नाम है?

उत्तर (Answer) : हिमालयी मोनाल जिसे नेपाल और उत्तराखंड में डाँफे के नाम से जानते हैं। यह पक्षी हिमालय पर पाये जाते हैं। यह उत्तराखण्ड का "राज्य पक्षी" और नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी है।

69 प्रश्न (Question) : स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने के लिए, लोकमान्य तिलक द्वारा कौन सा अखबार शुरू किया गया था?

उत्तर (Answer) : लोकमान्य तिलक ने मराठी में 'मराठा दर्पण' और केसरी नाम से दो दैनिक अखबार शुरू किए थे। 

71 प्रश्न (Question) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत कितनी है?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत 2.453 अरब रुपये (2.453 बिलियन INR) है

72 प्रश्न (Question) : किस सातवाहन राजा ने शक राजाओं से मालवा को वापिस जीता?

उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।

73 प्रश्न (Question) : महाराष्ट्र की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : महाराष्ट्र की राजधानी 'मुम्बई' है। 

74 प्रश्न (Question) : गौतम बुध ने अपना प्रथम उपदेश कहा दिया था

उत्तर (Answer) : सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। और यहीं से उन्होंने धर्मचक्र-प्रर्वतन प्रारम्भ किया था।

75 प्रश्न (Question) : उपसर्ग का प्रयोग कहाँ होता है ?

उत्तर (Answer) : शब्द के आदि (आरम्भ ) में 


 < 1 2 3 4 5 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.