उत्तर (Answer) : हरिद्वार (11) |
उत्तर (Answer) : रानीखेत मुर्गियों की एक संक्रामक बीमारी है जो की सभी आयु की मुर्गियों में पायी जाती है। यह विषाणु द्वारा फैलती है।
उत्तर (Answer) : लॉर्ड इरविन |
उत्तर (Answer) : 1926 में कुमाऊ परिषद् का विलय कुमाऊं कांग्रेस में हुआ था।
उत्तर (Answer) : भैरवदत्त जोशी ने।
उत्तर (Answer) : अब्द-उल क़ादिर बदायूँनी' ने।
उत्तर (Answer) : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक।
उत्तर (Answer) : बलवंत राय मेहता समिति का सम्बन्ध 'पंचायती राज व्यवस्था' से है। इसका गठन 'पंचायती राज व्यवस्था' को मजबूती प्रदान करने के लिए बलवंत राय मेहता की अध्यक्षता में किया गया था।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर वायरस।
उत्तर (Answer) : श्रीमति स्नेहलता श्रीवास्तव (Snehlata Shrivastava) (जन्म 18 सितंबर 1957) लोकसभा की पहली महिला महासचिव हैं। वे 29 नवंबर, 2017 को लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2018 तक है।
उत्तर (Answer) : वर्तमान में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल है।
उत्तर (Answer) : कामसूत्र महर्षि वात्स्यायन द्वारा रचित भारत का एक प्राचीन कामशास्त्र ग्रन्थ है।
उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
उत्तर (Answer) : कांचुला खर्क एक कस्तूरी मृग संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र | इसकी स्थापना 1982 में ( कस्तूरी मृग फार्म ) योजना के तहत चमोली जिले के खंचुला खर्क में की गई।
उत्तर (Answer) : नरेगा स्कीम को 2 अक्टूबर 2009 को महात्मा गाँधी के नाम के साथ जोड़ कर मनरेगा स्कीम नाम दिया गया।
उत्तर (Answer) : राज्यसभा का सदस्य होने के लिए न्यूनतम आयु तीस (30) वर्ष होनी चाहिए।
उत्तर (Answer) : HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language है ।
उत्तर (Answer) : सदन की अधिकतम सदस्य संख्या 552 हो सकती है। 530 सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे, 20 सदस्य संघशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा 2 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो-इण्डियन समुदाय से नामित किया जाता है।
उत्तर (Answer) : 'सुक्रोज' यह एक हाइड्रोकार्बनिक यौगिक है। सूत्र: C12H22O11
उत्तर (Answer) : ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम ऊर्जा संरक्षण नियम की पालन करती है।
उत्तर (Answer) : जूट |
उत्तर (Answer) : भारत में 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेश हैं।
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में में होमरूल लीग की स्थापना 1914 में हुई थी।
उत्तर (Answer) : भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन दादाभाई नौरोजी (4 सितम्बर 1825 — 30 जून 1917) को कहा जाता है।