उत्तर (Answer) : कलेक्टर द्वारा।
उत्तर (Answer) : 'गढ़देश सेवा संघ' की स्थापना श्रीदेव सुमन ने की थी। वे ब्रिटिश काल में टिहरी स्टेट में स्वतंत्रता सेनानियों का एक संघ भी चलाते थे।
उत्तर (Answer) : कैल्शियम कार्बोनेट – Calcium Carbonate (CaCO3)
उत्तर (Answer) : भारत में कुल रेलमार्ग की लंबाई 63,974 किमी है|
उत्तर (Answer) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक Adam Smith (एडम स्मिथ) है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा महासचिव की नियुक्ति लोकसभा स्पीकर करता है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 7 अप्रेल 1949 से 5 जनवरी 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा नांगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : गोपालकृष्ण गोखले।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 260.5 मीटर (855 फीट) ऊंची चट्टान और पृथ्वी से भरा तटबंध बांध है। इसकी लंबाई 575 मीटर (1,886 फीट), शिखा चौड़ाई 20 मीटर (66 फीट), और आधार चौड़ाई 1,128 मीटर (3,701 फीट) है। बांध 52 किमी 2 (20 वर्ग मीटर) की सतह क्षेत्र के साथ 4.0 क्यूबिक किलोमीटर (3,200,000 एकड़ फीट) का जलाशय बनाता है।
उत्तर (Answer) : दादा भाई नौरोजी।
उत्तर (Answer) : मुर्शिद कुली खाँ।
उत्तर (Answer) : ओज़ोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जो पृथ्वी के समताप मंडल के ऊपर तथा मध्य मंडल के नीचे दोनों के बीच में है। यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 90-99% मात्रा अवशोषित कर लेती है। जो की मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक होती है।
उत्तर (Answer) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर है।
उत्तर (Answer) : एच.टी.टी.पी (HTTP)।
उत्तर (Answer) : LLL की फुल फॉर्म Low Level Language है।
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिये एक राज्यपाल का प्रावधान किया गया है। एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। राज्यपाल केंद्र सरकार का एक नामित व्यक्ति होता है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान का राष्ट्रीय पशु चिंकारा और ऊंट है, ऊंट की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए 30 जून 2014 को चिंकारा के साथ-साथ ऊंट को भी राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया था |
उत्तर (Answer) : दूध लैक्टोबैसिलस (Lactobacillus) बैक्टीरिया के कारण खराब होता है।
उत्तर (Answer) : संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 को हुई।
उत्तर (Answer) : बाबर फरगाना की गद्दी पर 8 जून 1494 ई में बैठा था।
उत्तर (Answer) : पंजाब की राजधानी 'चण्डीगढ़' है। पंजाब के अलावा चण्डीगढ़ 'हरयाणा' की राजधानी भी है और यह एक केंद्र शाषित प्रदेश भी है।
उत्तर (Answer) : सिलिकान।
उत्तर (Answer) : फुटबाॅल को 2011 में उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया गया |
उत्तर (Answer) : अर्जुन पुरस्कार भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है। इस पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में हुआ था।