उत्तर (Answer) : टिहरी बांध उत्तराखंड के टिहरी राज्य में स्थित है |
उत्तर (Answer) : तमिलनाडु की राजधानी 'चेन्नई' है।
उत्तर (Answer) : सौत्रामणि |
उत्तर (Answer) : 21 मार्च ।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य में गंगोत्री ग्लेशियर सबसे बड़ा हिमनद है। यह चार हिमनदों चतुरंगी, रतनवन, स्वच्छंद और कैलाश से मिलकर बना हुआ है। गंगोत्री ग्लेशियर लगभग 30 किलोमीटर लंबा और दो किलोमीटर चौड़ा है।
उत्तर (Answer) : गोवा की राजधानी पणजी है।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की कुल क्षमता 4.0 कि॰मी3 (3,200,000 acre⋅ft) है |
उत्तर (Answer) : किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में लोकसभा अध्यक्ष प्रमाणित करता है।
उत्तर (Answer) : सारनाथ में भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था। और यहीं से उन्होंने धर्मचक्र-प्रर्वतन प्रारम्भ किया था।
उत्तर (Answer) : गुलबदन बेगम।
उत्तर (Answer) : गामा किरणों की।
उत्तर (Answer) : 6 August 1952 ।
उत्तर (Answer) : बाबर ने।
उत्तर (Answer) : अकबर ने।
उत्तर (Answer) : आधुनिक कंप्यूटर के खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई थी।
उत्तर (Answer) : 3 दिसम्बर 1967 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर में विश्व का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण क्रिस्टियन बर्नार्ड के द्वारा किया गया था।
उत्तर (Answer) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन 1822 में हुआ था |
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : अनहैप्पी इंडिया लाला लाजपत राय द्वारा रचित पुस्तक है। यह एक बहुसर्जक लेखक थे।
उत्तर (Answer) : 22 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है। इस दिन मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं क्योंकि दक्षिणी ध्रुव उसकी ओर झुकता है। दक्षिणी गोलार्ध के एक बड़े हिस्से को प्रकाश मिलता है क्योंकि सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत पड़ती हैं। पृथ्वी की इस स्थिति को शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : जनरल सैम मानेक शॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे।
उत्तर (Answer) : F5 |
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : सुन्दर लाल बहुगुणा |
उत्तर (Answer) : डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना 1964 ई. में हुई |