उत्तर (Answer) : रसखान |
उत्तर (Answer) : गढ़वाल पेंटिंग बैरिस्टर मुकुन्दी लाल जी की कृति है।
उत्तर (Answer) : भारत के राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा, प्रदेशो की विधानसभा के सभी निर्वाचित सदस्य तथा दिल्ली व पुदुचेरी की विधान सभा (दोनों ही केंद्र शासित प्रदेश हैं) के निर्वाचित सदस्य भाग लेते हैं।
उत्तर (Answer) : चार्ल्स विल्किंस द्वारा भगवद् गीता का पहली बार अंग्रेजी में अनुवाद 1785 में किया गया था।
उत्तर (Answer) : लोकसभा का अध्यक्ष।
उत्तर (Answer) : राज्य सभा की पहली बैठक 13 मई, 1952 को आयोजित की गई थी।
उत्तर (Answer) : असीरगढ़ विजय को अकबर का अंतिम विजय अभियान कहा गया है।
उत्तर (Answer) : 1926 में कुमाऊ परिषद् का विलय कुमाऊं कांग्रेस में हुआ था।
उत्तर (Answer) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन 1822 में हुआ था |
उत्तर (Answer) : कीटाणुनाशक
उत्तर (Answer) : चिदंबरा’ एक कविता संग्रह है जिसे सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखा गया है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा महासचिव की नियुक्ति लोकसभा स्पीकर करता है।
उत्तर (Answer) : सत्यार्थ प्रकाश के लेखक महर्षि दयानन्द सरस्वती है।
उत्तर (Answer) : अनुच्छेद 214 |
उत्तर (Answer) : खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, सिट्रिक अम्ल (Citric acid) एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है। नींबू, संतरे और अनेक खट्टे फलों में सिट्रिक अम्ल और इसके लवण पाए जाते हैं। साइट्रिक एसिड का फार्मूला C₆H₈O₇ है।
उत्तर (Answer) : केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम है।
उत्तर (Answer) : कैल्शियम सल्फेट डाईहाइड्रेट (सूत्र: CaSO4. 2H2O)
उत्तर (Answer) : राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
उत्तर (Answer) : केदारनाथ वन्यजीव विहार |
उत्तर (Answer) : जवाहरलाल नेहरू।
उत्तर (Answer) : सादर' में अव्ययीभाव समास है। इसका समास विग्रह है 'आदर सहित' है।
उत्तर (Answer) : 'पॉलिटिक्स इन इंडिया' के लेखक रजनी कोठारी हैं।
उत्तर (Answer) : ब्रिटिश सरकार ने गांधी जी को केसर-ए-हिंद' उपाधि दी थी।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष मदभुशी अनंतशयनम आयंगर थे।