General Knowledge (GK) in Hindi 2025


51 प्रश्न (Question) : रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?

उत्तर (Answer) : 1919 को रॉलेट एक्ट की स्थापना हुई थी। रॉलेट एक्ट' को काला कानून भी कहा जाता है।

52 प्रश्न (Question) : क्रिकेट का पहला टेस्ट मैच कब खेला गया था ?

उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। यह मैच 15-19 मार्च तक खेला गया था। यह मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।

53 प्रश्न (Question) : क्वींसबेरी नियम किस खेल से संबंधित है?

उत्तर (Answer) : क्वींसबेरी नियमों का पालन मुक्केबाजी में किया जाता है। 

54 प्रश्न (Question) : भागीरथी नदी कहाँ से निकलती है?

उत्तर (Answer) : भागीरथी का उद्गम स्थल उत्तरकाशी ज़िले में गौमुख है। 205 km बहने के बाद, भागीरथी व अलकनंदा का देवप्रयाग में संगम होता है, जिसके पश्चात वह गंगा के रूप में जानी जाती है।

55 प्रश्न (Question) : कुमाऊं में चंद शासन का अंत कब और किसके द्वारा किया गया ?

उत्तर (Answer) : 1790 में नेपाली गोरखाओं द्वारा।

57 प्रश्न (Question) : मेमोरी शब्द किससे संबंधित है?

उत्तर (Answer) : स्टोरेज से।

58 प्रश्न (Question) : अस्थाई लोकसभा अध्यक्ष को क्या कहते हैं?

उत्तर (Answer) : प्रोटेम स्पीकर। 

59 प्रश्न (Question) : सरयू नदी के किनारे कौन सा शहर स्थित है ?

उत्तर (Answer) : अयोध्या।

60 प्रश्न (Question) : राजनीतिक शब्दावली में शून्य काल का अर्थ क्या है?

उत्तर (Answer) : प्रश्नोत्तर सत्र। 

61 प्रश्न (Question) : भारतीय संविधान को कितने भागों में बांटा गया है?

उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान को 25 भागों में विभाजित किया गया है।

62 प्रश्न (Question) : प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचित होता है ?

उत्तर (Answer) : सेलुलोस। 

63 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 12 January को (स्वामी विवेकानंद जी के जन्म दिवस पर)

64 प्रश्न (Question) : राजस्थान का पुराना नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था जिसे जॉर्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में दिया था | 

65 प्रश्न (Question) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर (Answer) :  नई दिल्ली। 

66 प्रश्न (Question) : 'सुचना राजपथ' किसे कहते है?

उत्तर (Answer) : सूचना राजपथ 'इन्टरनेट' को कहा जाता है।

67 प्रश्न (Question) : राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार कब शुरू हुआ ?

उत्तर (Answer) : यह सम्मान 1991-1992 में शुरू किया गया था।

68 प्रश्न (Question) : श्वसन किस प्रकार की अभिक्रिया है?

उत्तर (Answer) : श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। श्वसन में ग्लूकोज का ऑक्सीकरण होने के कारण इसमें बड़ी मात्रा में ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है।

70 प्रश्न (Question) : प्लेइंग इट माई वे के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।

71 प्रश्न (Question) : भारतीय जनता पार्टी का स्थापना कब हुआ था?

उत्तर (Answer) :  6 April 1980 । 

73 प्रश्न (Question) : 'समाज दर्पण' के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) :  रामचन्द्र गिरी

74 प्रश्न (Question) : मिजोरम की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : मिजोरम की राजधानी 'अइज़ोल' है।

75 प्रश्न (Question) : तमिलनाडु की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : तमिलनाडु की राजधानी 'चेन्नई' है। 


 < 1 2 3 4 5 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.