General Knowledge (GK) in Hindi 2026


52 प्रश्न (Question) : हिस्टोलोजी किससे सम्बंधित है?

उत्तर (Answer) : 'हिस्टोलोजी' उत्तक से सम्बंधित है। 

54 प्रश्न (Question) : ग्रांड ट्रंक रोड का पुनर्निर्माण किसने कराया ?

उत्तर (Answer) : शेरशाह सूरी ।  

55 प्रश्न (Question) : पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति कौन थे?

उत्तर (Answer) :  पिछड़ी जाति आयोग के प्रथम सभापति काका साहेब कालेलकर थे।

56 प्रश्न (Question) : माइन कम्फ़ (मेरा संघर्ष) नामक पुस्तक के लेखक कौन है?

उत्तर (Answer) : 'माइन कम्फ़' यानी मेरा संघर्ष नाम की पुस्तक हिटलर द्वारा लिखी है।  हिटलर ने इसे 1924 में लिखा था जब वो तख्तापलट की कोशिशों के आरोप में जेल की सजा काट रहे थे। 

57 प्रश्न (Question) : केरल की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम है। 

58 प्रश्न (Question) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक Adam Smith (एडम स्मिथ) है। 

59 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल कितना है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल 53483 वर्ग किमी है |

60 प्रश्न (Question) : कृत्रिम वर्षा कराने में किसका प्रयोग किया जाता है?

उत्तर (Answer) : सिल्वर आयोडाइड (कृत्रिम वर्षा करने के लिए कृत्रिम बादल बनाये जाते हैं जिन पर सिल्वर आयोडाइड और सूखी बर्फ़ जैसे ठंडा करने वाले रसायनों का प्रयोग किया जाता है।)

62 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

63 प्रश्न (Question) : उत्तरांचल राज्य विधेयक लोकसभा में कब पारित हुआ ?

उत्तर (Answer) : उ.प्र. सरकार ने 26  संशोधनों के साथ उत्तरांचल राज्य विधेयक विधान सभा में पारित करवाकर केन्द्र सरकार को भेजा। केन्द्र सरकार ने 27  जुलाई, 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000  को लोकसभा में प्रस्तुत किया जो 1 अगस्त, 2000 को लोकसभा में पारित हो गया।

64 प्रश्न (Question) : बाबर ने भारत पर कितनी बार आक्रमण किया था?

उत्तर (Answer) : 1519 से 1526 ई॰ तक भारत पर बाबर ने 5 बार आक्रमण किया। 

65 प्रश्न (Question) : फल पकाने वाले हार्मोन का क्या नाम है?

उत्तर (Answer) : फल पकाने वाले हार्मोन का नाम एथिलीन (Ethylene) C2H4 है। 

66 प्रश्न (Question) : किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कह जाता है?

उत्तर (Answer) : शुक्र को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है. यही वजह है कि इस ग्रह को 'धरती की बहन' कहा जाता है।

67 प्रश्न (Question) : भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन किसे कहा जाता है?

उत्तर (Answer) : भारत का ग्रैण्ड ओल्ड मैन दादाभाई नौरोजी (4 सितम्बर 1825 — 30 जून 1917) को कहा जाता है।

68 प्रश्न (Question) : भाखड़ा डैम कौन से स्टेट में है?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा डैम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में है, हिमाचल प्रदेश उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है।

69 प्रश्न (Question) : भारत में सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?

उत्तर (Answer) : भारत में सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस है, जो दिल्ली (Delhi) और झाँसी (Jhansi) के बीच चलती है। यह 160 किमी प्रति घंटा (99 मील प्रति घंटा ) तक की गति से चलती है

70 प्रश्न (Question) : कालसी अभिलेख का संबंध किस वंश से है?

उत्तर (Answer) : कालसी अभिलेख का संबंध किस मौर्य वंश से है। कालसी भारत के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून ज़िले में स्थित एक गाँव है।

71 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड की किस जनजाति के लोग ‘बाघनाथ’ नामक देवता की पूजा करते है?

उत्तर (Answer) : 'राजी' जनजाति के लोग ‘बाघनाथ’ नामक देवता की पूजा करते है।

73 प्रश्न (Question) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है। 

74 प्रश्न (Question) : हरयाणा की राजधानी कहां है?

उत्तर (Answer) : हरयाणा की राजधानी चंडीगढ़ है। 

75 प्रश्न (Question) : मुग़ल वंश के संस्थापक कौन था?

उत्तर (Answer) : बाबर ने 1526 ई० में दिल्ली में मुगल–साम्राज्य की स्थापना की थी। 


 < 1 2 3 4 5 >  Last ›



Copyright © 2026, wikigkinhindi.com. All rights reserved.