उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 56 के अनुसार, राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के उपराष्ट्रपति को देता है।
उत्तर (Answer) : 22 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है। इस दिन मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं क्योंकि दक्षिणी ध्रुव उसकी ओर झुकता है। दक्षिणी गोलार्ध के एक बड़े हिस्से को प्रकाश मिलता है क्योंकि सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत पड़ती हैं। पृथ्वी की इस स्थिति को शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : बर्ह्मा समाज की स्थापना राजा राममोहन राय ने की थी। राजा राममोहन राय ने बर्ह्मा समाज की स्थापना 20 अगस्त, 1828 को की थी जिसे केशवचन्द्र तथा देवेंद्र नाथ टैगोर ने आगे बढ़ाया।
उत्तर (Answer) : उत्तरांचल राज्य विधेयक राज्यसभा में 10 अगस्त 2000 को पारित हुआ |
उत्तर (Answer) : जूट |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध ऊंचाई 741 फीट (226 मी॰) है|
उत्तर (Answer) : भाग-5 में।
उत्तर (Answer) : हाइपोथैलेमस।
उत्तर (Answer) : एथिल एसिटेट ।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है, जो की तकरीबन 1,890,422 है |
उत्तर (Answer) : भारत में प्रथम क्रांति रेल दिल्ली से बैंगालुरू चली थी |
उत्तर (Answer) : झारखंड की राजधानी 'राँची' है। 'झारखंड' राज्य सन 2000 में बिहार राज्य से पृथक होकर बना था।
उत्तर (Answer) : भारत में रेल की शुरुवात वर्ष 1853 में हुई थी |
उत्तर (Answer) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्यूसेक (Cusec) अथवा क्यूबिक मीटर/सेकंड है।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० मे आई थी।
उत्तर (Answer) : बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध: 1. पानीपत का पहला युद्ध (1526), 2. खानवा का युद्ध (1527), 3. चन्देरी का युद्ध (1528), 4. घाग्गरा का युद्ध (1529)
उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है। जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है।
उत्तर (Answer) : द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल के क्षेत्र में और खेलों में उत्कृष्ट कोचों को दिया जाता है।
उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। यह मैच 15-19 मार्च तक खेला गया था। यह मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।
उत्तर (Answer) : निरंतरता
उत्तर (Answer) : 1561 में।
उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी रैमेज की समय में संगर्ष किया था।
उत्तर (Answer) : 2008 |
उत्तर (Answer) : 1 अप्रैल 2005 को बिक्री कर को प्रतिस्थापित किया था।