उत्तर (Answer) : रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना वर्ष 2004 ई में प्रारंभ की |
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० मे आई थी।
उत्तर (Answer) : मंसूर हल्लाज ।
उत्तर (Answer) : गन्ने की फसल को प्रति हेक्टेयर अधिकतम पानी की आवश्यकता होती है। फसल की पानी की जरूरत या फसल के वाष्पीकरण में पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन और मिट्टी और पौधों की सतह से वाष्पीकरण होता है।
उत्तर (Answer) : साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश एलम (KAl(SO4)2. 24H2O) हैं। (KAl(SO4)2. 24H2O) इस फ़ॉर्मूले को (K2SO4)(AL2SO4).12H2O भी लिखा जाता है । यह एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ हैं।
उत्तर (Answer) : भाग-5 में।
उत्तर (Answer) : कामसूत्र महर्षि वात्स्यायन द्वारा रचित भारत का एक प्राचीन कामशास्त्र ग्रन्थ है।
उत्तर (Answer) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्यूसेक (Cusec) अथवा क्यूबिक मीटर/सेकंड है।
उत्तर (Answer) : खेल।
उत्तर (Answer) : माइक्रो प्रोसेसर चतुर्थ पीढ़ी का कंप्यूटर है।
उत्तर (Answer) : 24
उत्तर (Answer) : वातस्फीति (एम्फाइज़िमा) यह एक दीर्घकालिक उत्तरोत्तर बढ़ने वाली फेफड़े की बीमारी है।
उत्तर (Answer) : भारत में कंप्यूटर का प्रथम बार प्रयोग प्रधान डाकघर, बेंगलुरु में हुआ था।
उत्तर (Answer) : जैनधर्म |
उत्तर (Answer) : रंगास्वामी कप हॉकी के खेल से सम्बंधित है। रंगास्वामी कप को पहली बार 1928 में शुरू किया गया था।
उत्तर (Answer) : भारत के मेघालय राज्य में रेलवे लाइन नहीं है.
उत्तर (Answer) : 1977-78 में |
उत्तर (Answer) : द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। हाइड्रालिक प्रेस की सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरवाली झिल्ली दृढ़ तानिका कहलाती है। प्रमस्तिष्क और अनुमस्तिष्क झिल्लियों से ढके हुए होते हैं, जिनको तानिकाएँ कहते हैं। ये तीन प्रकार की होती है- दृढ़ तानिका, जालि तानिका और मृदु तानिका।
उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना मार्च 1905 में हुई थी
उत्तर (Answer) : 1498
उत्तर (Answer) : 'हाफ गर्लफ्रेंड'(Half Girlfriend) चेतन भगत द्वारा रचित अंग्रेज़ी उपन्यास है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल 53483 वर्ग किमी है |
उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।
उत्तर (Answer) : राज्य सभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 निर्धारित की गई है।