उत्तर (Answer) : भारत में प्रथम क्रांति रेल दिल्ली से बैंगालुरू चली थी |
उत्तर (Answer) : औरंगजेब को प्रजा शाही वेश में एक दरवेश/फकीर कहती थी।
उत्तर (Answer) : ALU की फुल फॉर्म Arithmetic Logic यूनिट (अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट) है।
उत्तर (Answer) : अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो क्या होगा ? इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसके टूटने से बिजली का संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही हरियाणा पंजाब के कई हिस्सों पानी भर जाएगा और पानी का बहाव होगा तो लोगों की जान को खतरा होगा। इसके टूटने से सालों तक प्रभावीत जमीन पर खेती नहीं की जा सकेगी जिससे भारी नुकसान होगा।
उत्तर (Answer) : शिवालिक श्रेणी।
उत्तर (Answer) : 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
उत्तर (Answer) : किसी भी वेबसाइट के पहले पेज को होम पेज कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे का रेल लाइन की लम्बाई की दृष्टि से विश्व में चौथा स्थान है, भारत का रेल नेटवर्क 65,000 किलोमीटर लंबा है |
उत्तर (Answer) : जीवित कोशिका में।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध 168.35 वर्ग किमी में फैला है|
उत्तर (Answer) : DHCP का पूरा नाम डायनेमिक होस्ट कान्फिगरेशन प्रोटोकॉल (Dynamic Host Configuration Protocol) है।
उत्तर (Answer) : अथर्ववेद |
उत्तर (Answer) : ऐसे खनिज जो सामान्यत प्रकृति में एक साथ पाए जाते है या एक खनिज के मिलने पर इस स्थान पर दूसरे खनिज के मिलने की भी संभावना बढ़ जाती है जुड़वा खनिज कहलाते है। सीसा, जस्ता जुड़वा खनिज कहलाते है।
उत्तर (Answer) : हिंदी भारोपीय परिवार की भाषा है | यह समूह भाषाओं का सबसे बड़ा परिवार है और सबसे महत्वपूर्ण भी है क्योंकि अंग्रेज़ी,रूसी, प्राचीन फारसी, हिन्दी, पंजाबी, जर्मन, नेपाली - ये तमाम भाषाएँ इसी समूह से संबंध रखती हैं। इसे 'भारोपीय भाषा-परिवार' भी कहते हैं।
उत्तर (Answer) : http के लिए 80 पोर्ट नंबर प्रयुक्त होता है।
उत्तर (Answer) : ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है।
उत्तर (Answer) : गीत गोविंद 'जयदेव' की काव्य रचना है। जिसमे राधाकृष्ण के श्रृंगारिक चरित्र का वर्णन किया गया है।
उत्तर (Answer) : पंजाब की राजधानी 'चण्डीगढ़' है। पंजाब के अलावा चण्डीगढ़ 'हरयाणा' की राजधानी भी है और यह एक केंद्र शाषित प्रदेश भी है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : जवाहरलाल नेहरू।
उत्तर (Answer) : कॉम्पेक्ट डिस्क।
उत्तर (Answer) : मनुष्य के सूंघने की क्षमता को ध्राणेंद्रिय पालि नियंत्रित करता है।
उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे में सर्वोच्च पद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का होता है. वह भारतीय रेलवे के प्रशासनिक प्रमुख होते हैं.
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है, जो की तकरीबन 1,890,422 है |
उत्तर (Answer) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है।