उत्तर (Answer) : रानीखेत मुर्गियों की एक संक्रामक बीमारी है जो की सभी आयु की मुर्गियों में पायी जाती है। यह विषाणु द्वारा फैलती है।
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : एथिल एसिटेट ।
उत्तर (Answer) : चिदंबरा’ एक कविता संग्रह है जिसे सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखा गया है।
उत्तर (Answer) : वातस्फीति (एम्फाइज़िमा) यह एक दीर्घकालिक उत्तरोत्तर बढ़ने वाली फेफड़े की बीमारी है।
उत्तर (Answer) : पोलो।
उत्तर (Answer) : ओडिशा की राजधानी 'भुवनेश्वर' है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : फोरट्रान (FORTRAN)
उत्तर (Answer) : सोडियम को क्योंकि यह एक क्षार धातु है और यह इतनी मुलायम होती है कि इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
उत्तर (Answer) : 'इकोनॉमिक नाइटमेयर ऑफ इंडिया' के लेखक चौधरी चरण सिंह है।
उत्तर (Answer) : 'प्रिमिटिव कल्चर' पुस्तक के लेखक एडवर्ड बर्नेट टाइलर है।
उत्तर (Answer) : मलारी गाँव (चमोली)।
उत्तर (Answer) : तराई |
उत्तर (Answer) : राजस्थान का राष्ट्रीय पशु चिंकारा और ऊंट है, ऊंट की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए 30 जून 2014 को चिंकारा के साथ-साथ ऊंट को भी राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया था |
उत्तर (Answer) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन 1822 में हुआ था |
उत्तर (Answer) : इब्न बतूता उत्तर अफ्रीका के मोरक्को के तांजियर नगर का रहने वाला था। इनका पूरा नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला इब्न बत्तूता था।
उत्तर (Answer) : संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भीमराव आंबेडकर थे।
उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है। जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है।
उत्तर (Answer) : कवी कालिदास चन्द्रगुप्त के राजकवि थे |
उत्तर (Answer) : चौहान।
उत्तर (Answer) : भैरवदत्त जोशी ने।
उत्तर (Answer) : जैसलमेर दुर्ग ।
उत्तर (Answer) : भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया।
उत्तर (Answer) : प्रश्नोत्तर सत्र।