General Knowledge (GK) in Hindi 2025


26 प्रश्न (Question) : दारमा व व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है ?

उत्तर (Answer) : सिनला 

27 प्रश्न (Question) : विश्व जल संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 22 मार्च को “विश्व जल दिवस” मनाया जाता है। विश्व जल दिवस” का वर्ष 1993 में 22 मार्च को पहली बार आयोजन किया गया।

29 प्रश्न (Question) : बिहारीलाल किस काल के कवि हैं?

उत्तर (Answer) : बिहारीलाल रीति काल के प्रसिद्ध कवि थे।

31 प्रश्न (Question) : विश्व रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : विश्व रेडक्रास दिवस 8 मई को मनाया जाता है। यह दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक और शान्ति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

32 प्रश्न (Question) : भाखड़ा बांध कब बनाया गया था?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा-नांगल परियोजना वर्ष 1948 में शुरू की गई थी और यह 1968 में पूरी हुई थी।

33 प्रश्न (Question) : पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था?

उत्तर (Answer) : पानीपत का तीसरा युद्ध 14 जनवरी 1761 को हुआ था। 

34 प्रश्न (Question) : बाल व नाखून में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : किरेटिन ।

35 प्रश्न (Question) : अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?

उत्तर (Answer) : अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है। 

36 प्रश्न (Question) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत कितनी है?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत 2.453 अरब रुपये (2.453 बिलियन INR) है

37 प्रश्न (Question) : चन्द्रगुप्त किस धर्म का अनुयायी था ?

उत्तर (Answer) : जैनधर्म    |

38 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड की राजधानी कहां है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में है |

39 प्रश्न (Question) : क्वींसबेरी नियम किस खेल से संबंधित है?

उत्तर (Answer) : क्वींसबेरी नियमों का पालन मुक्केबाजी में किया जाता है। 

40 प्रश्न (Question) : भारत का ऐसा कौन सा राज्य है जिसमें रेलवे लाइन नहीं है?

उत्तर (Answer) : भारत के मेघालय राज्य में रेलवे लाइन नहीं है.

41 प्रश्न (Question) : दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था?

उत्तर (Answer) : संसद भवन का निर्माण 1921-1927 के दौरान किया गया था।

42 प्रश्न (Question) : महात्मा गाँधी ने अनाशक्ति योग टीका कहाँ लिखी ?

उत्तर (Answer) : महात्मा गाँधी ने अनाशक्ति योग टीका 1929 में (कौसानी) में महज 14 दिनों में  पूरी लिखी 

43 प्रश्न (Question) : हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?

उत्तर (Answer) : हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में  पैबाकी / पायबाकी कहा जाता था। 

44 प्रश्न (Question) : किस सदन में अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता?

उत्तर (Answer) : राज्य सभा । 

45 प्रश्न (Question) : प्रथम स्पीकर जिसके खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था?

उत्तर (Answer) : गणेश वासुदेव मावलंकर के विरूध्द 18 दिसम्बर 1954 को अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। 

46 प्रश्न (Question) : रानीखेत बीमारी किससे सम्बंधित है?

उत्तर (Answer) : रानीखेत मुर्गियों की एक संक्रामक बीमारी है जो की सभी आयु की मुर्गियों में पायी जाती है। यह विषाणु द्वारा फैलती है। 

48 प्रश्न (Question) : भारत के किस निशानेबाज ने लंदन ओलम्पिक खेलों (2012) में रजत पदक प्राप्त किया ?

उत्तर (Answer) : 2012 के लंदन ओलिंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाज विजय कुमार ने पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता था। 


 < 1 2 3 4 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.