उत्तर (Answer) : मोहनजोदड़ो की खोज राखलदास बनर्जी ने 1922 ई. में की थी।
उत्तर (Answer) : द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। हाइड्रालिक प्रेस की सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : प्राक्कलन समिति ।
उत्तर (Answer) : लोकसभा का अध्यक्ष।
उत्तर (Answer) : 8 मार्च ।
उत्तर (Answer) : ऋग्वेद
उत्तर (Answer) : लौह |
उत्तर (Answer) : यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमंडल को कटा हुआ माना जाए तो आसमान का रंग काला होगा। यदि पृथ्वी में वायुमंडल की अनुपस्थिति में, प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है इसलिये यह आकाश काला दिखाई देगा। चूंकि अंतरिक्ष में कोई वायुमंडल नहीं है, इसलिए आकाश अंतरिक्ष यात्रियों को काला दिखाई दे है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा का उम्मीदवार होने के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा के पहले उपाध्यक्ष मदभुशी अनंतशयनम आयंगर थे।
उत्तर (Answer) : भारत में रेल की शुरुवात वर्ष 1853 में हुई थी |
उत्तर (Answer) : कुमाऊं के प्रथम कमिश्नर ई. गार्डनर थे | गोरखों को पराजित करने के पश्चात 3 मई 1815 को उन्हें ब्रिटिश कुमाऊं का प्रथम कमिश्नर नियुक्त किया गया।
उत्तर (Answer) : खेल।
उत्तर (Answer) : 11
उत्तर (Answer) : उ.प्र. सरकार ने 26 संशोधनों के साथ उत्तरांचल राज्य विधेयक विधान सभा में पारित करवाकर केन्द्र सरकार को भेजा। केन्द्र सरकार ने 27 जुलाई, 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को लोकसभा में प्रस्तुत किया जो 1 अगस्त, 2000 को लोकसभा में पारित हो गया।
उत्तर (Answer) : 3
उत्तर (Answer) : राज्य की जनसंख्या पर।
उत्तर (Answer) : बुद्धचरित्र के रचयिता अश्वघोष हैं।
उत्तर (Answer) : लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के लिए 47 सीटें आरक्षित हैं।
उत्तर (Answer) : फजल अली आयोग का गठन 22 दिसंबर 1953 में न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में हुआ था। इस आयोग के तीन सदस्य - न्यायमूर्ति फजल अली, हृदयनाथ कुंजरू और केएम पाणिक्कर थे।
उत्तर (Answer) : फुटबाॅल को 2011 में उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया गया |
उत्तर (Answer) : जय प्रकाश नारायण।
उत्तर (Answer) : ब्राह्मी लिपि, गुप्त लिपि, नागरी लिपि, देवनागरी लिपि |
उत्तर (Answer) : भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया।
उत्तर (Answer) : पृथक्करण का नियम मेण्डल द्वारा दिया गया है। पृथक्करण के नियम को मेंडल का द्वितीय सिद्धांत भी कहते हैं।