General Knowledge (GK) in Hindi 2025


26 प्रश्न (Question) : कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है?

उत्तर (Answer) : कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होकर गुज़रती है।

27 प्रश्न (Question) : चरक संहिता में उत्तराखंड क्षेत्र को क्या कहा गया है?

उत्तर (Answer) : वानस्पतिक बगीचा    |

29 प्रश्न (Question) : टिहरी बांध की ऊंचाई कितनी है?

उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की ऊंचाई 260 मी है |

30 प्रश्न (Question) : सर्वोच न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

उत्तर (Answer) : श्री हीरालाल जे कनिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे।

31 प्रश्न (Question) : भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ

उत्तर (Answer) : भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण सन 1950 में हुआ|

32 प्रश्न (Question) : मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?

उत्तर (Answer) : संसद, भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए सक्षम है।

33 प्रश्न (Question) : गुजरात की राजधानी कहां है?

उत्तर (Answer) : गुजरात की राजधानी गांधीनगर है। 

34 प्रश्न (Question) : चिल्लियांवाला (Chillianwala) युद्ध कब लड़ा गया था?

उत्तर (Answer) : चिलियांवाला युद्ध 13 जनवरी, 1849 को दूसरे आंग्ल-सिख युद्ध के दौरान लड़ा गया था। 

35 प्रश्न (Question) : भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं?

उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) मीरा कुमार है। 

37 प्रश्न (Question) : नाटो की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है  (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है।  जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है। 

39 प्रश्न (Question) : डाॅ. भीमराव अंबेडकर ने किसे संविधान का 'हृदय और आत्मा' कहा है ?

उत्तर (Answer) : संवैधानिक उपचारों का अधिकार।

40 प्रश्न (Question) : हरमिंदर साहिब को पूरा करने में किस सिख गुरु ने योगदान दिया ?

उत्तर (Answer) : गुरु अर्जुन देव ।  

41 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

42 प्रश्न (Question) : राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?

उत्तर (Answer) : 3 अप्रैल, 1952 को ।

43 प्रश्न (Question) : राजस्थान की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की स्थापना 30 March 1949 में हुई थी जोकि महाराणा भूपाल सिंह द्वारा उनके राजप्रमुख बनाने पर की गई थी |

44 प्रश्न (Question) : ‘सैंडी स्टॉर्म’ किस क्रिकेटर की आत्मकथा है?

उत्तर (Answer) : 'सैंडी स्टॉर्म' भारत के पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल की आत्मकथा है।

45 प्रश्न (Question) : CPU का पूरा नाम क्या हैं?

उत्तर (Answer) : CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट)

46 प्रश्न (Question) : भारत में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म कहाँ है?

उत्तर (Answer) : भारत में सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म गोरखपुर (यूपी) में है, जिसकी लंबाई 4483 फीट यानी 1366.33 मीटर है |

47 प्रश्न (Question) : टिहरी बांध परियोजना किस नदी पर है

उत्तर (Answer) : टिहरी बांध परियोजना भागीरथी और भिलंगना के संगम पर बना हुआ है।

49 प्रश्न (Question) : 1 KB (किलोबाइट) कितने बाइट के बराबर होते है?

उत्तर (Answer) : 1 किलोबाइट 1,024 बाइट के बराबर होता है। 

50 प्रश्न (Question) : फूट डालो और राज करो की नीति किसने अपनाई थी?

उत्तर (Answer) : लॉर्ड कर्ज़न।


 < 1 2 3 4 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.