उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के चमोली जिले के रैणी गांव की महिलाओं ने चिपको आंदोलन चलाया था।
उत्तर (Answer) : सूचना राजपथ 'इन्टरनेट' को कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : भागीरथी एवं भिलंगना |
उत्तर (Answer) : ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है।
उत्तर (Answer) : 11
उत्तर (Answer) : इंदिरा गांधी ।
उत्तर (Answer) : राजा राममोहन राय की समाधि ब्रिटेन के ब्रिस्टल शहर में है।
उत्तर (Answer) : COMAL की फुल फॉर्म Common Algorithmic Language है।
उत्तर (Answer) : 'इकोनॉमिक नाइटमेयर ऑफ इंडिया' के लेखक चौधरी चरण सिंह है।
उत्तर (Answer) : AIDS की फुल फॉर्म एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है, और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है, से फैलती है |
उत्तर (Answer) : किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में लोकसभा अध्यक्ष प्रमाणित करता है।
उत्तर (Answer) : कच्चा रेशम बनाने के लिए रेशम के कीटों का पालन सेरीकल्चर या रेशम कीट पालन कहलाता है। रेशम उत्पादन का आशय बड़ी मात्रा में रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम उत्पादक जीवों का पालन करना होता है। इसने अब एक उद्योग का रूप ले लिया है। यह कृषि पर आधारित एक कुटीर उद्योग है।
उत्तर (Answer) : हिंदी भारोपीय परिवार की भाषा है | यह समूह भाषाओं का सबसे बड़ा परिवार है और सबसे महत्वपूर्ण भी है क्योंकि अंग्रेज़ी,रूसी, प्राचीन फारसी, हिन्दी, पंजाबी, जर्मन, नेपाली - ये तमाम भाषाएँ इसी समूह से संबंध रखती हैं। इसे 'भारोपीय भाषा-परिवार' भी कहते हैं।
उत्तर (Answer) : सारस उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊँचे कद वाला पक्षी है।
उत्तर (Answer) : गोविषाण । (पूर्व काल में इस नगर का नाम उज्जैनी था। हर्ष काल में इसे गोविषाण कहा जाने लगा। बाद में काशीनाथ अधिकारी ने तराई क्षेत्र के अधिकारी का महल रुद्रपुर से यहां स्थानांतरित किया, जिसके बाद उनके नाम पर इसे काशीपुर कहा जाने लग।)
उत्तर (Answer) : राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था जिसे जॉर्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में दिया था |
उत्तर (Answer) : रेलवे को हिंदी में "लौह पथ गामिनी" कहा गया है।
उत्तर (Answer) : ‘मेट्रो पुरुष’ उपनाम से इंजीनियर श्रीधरन प्रसिद्ध हैं
उत्तर (Answer) : गढ़वाल पेंटिंग बैरिस्टर मुकुन्दी लाल जी की कृति है।
उत्तर (Answer) : जब राष्ट्रीय आपातकाल लागू हो।
उत्तर (Answer) : हाइपोथैलेमस।
उत्तर (Answer) : प्रधानमंत्री राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष होता है।
उत्तर (Answer) : उत्तरांचल राज्य विधेयक राज्यसभा में 10 अगस्त 2000 को पारित हुआ |
उत्तर (Answer) : 11
उत्तर (Answer) : सादर' में अव्ययीभाव समास है। इसका समास विग्रह है 'आदर सहित' है।