General Knowledge (GK) in Hindi 2026


26 प्रश्न (Question) : भारतीय संविधान सभा का अंतिम अधिवेशन कब हुआ था?

उत्तर (Answer) : संविधान सभा की अंतिम बैठक 24 जनवरी, 1950 को हुई। 

27 प्रश्न (Question) : भारत में सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी कौन सी है?

उत्तर (Answer) : भारत में सबसे तेज़ चलने वाली रेलगाड़ी गतिमान एक्सप्रेस है, जो दिल्ली (Delhi) और झाँसी (Jhansi) के बीच चलती है। यह 160 किमी प्रति घंटा (99 मील प्रति घंटा ) तक की गति से चलती है

28 प्रश्न (Question) : राइडर कप किस खेल के साथ जुड़ा हुआ है?

उत्तर (Answer) : राइडर कप गोल्फ (Golf) खेल से संबंधित है। राइडर कप यूरोप और संयुक्त राज्य की टीमों के बीच खेला जाना वाला गोल्फ की द्विवार्षिक प्रतियोगिता है।

29 प्रश्न (Question) : सर्वप्रथम किस फिल्म अभिनेता को राज्यसभा का सदस्य मनोनीत किया गया था ?

उत्तर (Answer) : पृथ्वीराज कपूर उच्च सदन के लिए मनोनीत होने वाले पहले अभिनेता थे।

30 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड के किस जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है |

31 प्रश्न (Question) : भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाए जाते हैं ?

उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.

32 प्रश्न (Question) : ब्रह्म समाज की स्थापना किसने की थी?

उत्तर (Answer) : बर्ह्मा समाज की स्थापना राजा राममोहन राय ने की थी।  राजा राममोहन राय ने बर्ह्मा समाज की स्थापना 20  अगस्त, 1828 को की थी जिसे केशवचन्द्र तथा देवेंद्र नाथ टैगोर ने आगे बढ़ाया। 

33 प्रश्न (Question) : किस गुप्त राजा को लिच्छवि दौहित्र कहा जाता था ?

उत्तर (Answer) : समुद्रगुप्त।

34 प्रश्न (Question) : अविश्वास प्रस्ताव किस सदन में लाया जाता है?

उत्तर (Answer) : अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा में ही पेश किया जा सकता है। 

35 प्रश्न (Question) : संविधान सभा के अस्थायी अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर (Answer) : सच्चिदानंद सिन्हा को संविधान सभा का अस्थायी सदस्य चुना गया था। 

36 प्रश्न (Question) : भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है?

उत्तर (Answer) : भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का नाम सिद्धार्थ है।

37 प्रश्न (Question) : फल पकाने वाले हार्मोन का क्या नाम है?

उत्तर (Answer) : फल पकाने वाले हार्मोन का नाम एथिलीन (Ethylene) C2H4 है। 

38 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

39 प्रश्न (Question) : भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण कब हुआ?

उत्तर (Answer) : भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण 1950 में हुआ |

40 प्रश्न (Question) : CPU की गति मापी जाती है ?

उत्तर (Answer) : Hz,GHz

41 प्रश्न (Question) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी किसे माना जाता है?

उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी  रैमेज की समय में संगर्ष किया था। 

43 प्रश्न (Question) : रामचरितमानस के रचयिता कौन है?

उत्तर (Answer) : रामचरितमानस ग्रन्थ के रचियता 'गोस्वामी तुलसीदास' है। यह सात कांडो में विभाजित रामचरित भाषा के उत्कृष्ट ग्रन्थ है। इसे पूरा करने में लगभग 2 वर्ष 7  माह लगे थे। 

44 प्रश्न (Question) : कास्टिक पोटाश का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (Potassium hydroxide) सूत्र: KOH 

45 प्रश्न (Question) : पंजाब की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : पंजाब की राजधानी 'चण्डीगढ़' है। पंजाब के अलावा चण्डीगढ़ 'हरयाणा' की राजधानी भी है और यह एक केंद्र शाषित प्रदेश भी है। 

46 प्रश्न (Question) : लोकसभा का प्रथम सत्र कब आयोजित हुआ था?

उत्तर (Answer) : लोकसभा का प्रथम सत्र 13 मई 1952 को आरंभ हुआ था। 

47 प्रश्न (Question) : गढ़वाल पेंटिंग नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : गढ़वाल पेंटिंग बैरिस्टर मुकुन्दी लाल जी की कृति है। 

48 प्रश्न (Question) : शरीर का तापमान कहाँ नियंत्रित होता है ?

उत्तर (Answer) : हाइपोथैलेमस।

50 प्रश्न (Question) : 'उत्तराखंड के गांधी' के रूप में किसे जाना जाता है?

उत्तर (Answer) : 'उत्तराखंड के गांधी' के रूप में इंद्रमणि बडोनी को जाना जाता है। इनके ही प्रयास से ही उत्तराखंड २००० में अलग राज्य बना। 


 < 1 2 3 4 >  Last ›



Copyright © 2026, wikigkinhindi.com. All rights reserved.