उत्तर (Answer) : 1 किलोबाइट 1,024 बाइट के बराबर होता है।
उत्तर (Answer) : मानव नेत्र में प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनता है |
उत्तर (Answer) : घाना का पुराना नाम गोल्ड कोस्ट था।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध का निर्माण उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किया गया है |
उत्तर (Answer) : श्री हीरालाल जे. कानिया भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश थे।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड राज्य में ‘भकार’ का उपयोग खाद्यान्न संग्रह हेतु किया जाता है।
उत्तर (Answer) : ABG की फुल फॉर्म Arterial blood gas(आर्टेरिअल ब्लड गैस), ABG (एबीजी) एक ऐसी परीक्षण की प्रक्रिया होती है, जो हमारे शरीर के रक्त की अम्लता या पीएच और ऑक्सीजन के स्तर को मापता है।
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 'गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान' है। यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है।
उत्तर (Answer) : ग्रेफाइट |
उत्तर (Answer) : 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।
उत्तर (Answer) : राष्ट्रपति द्वारा।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : 1561 में।
उत्तर (Answer) : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक।
उत्तर (Answer) : गंग वंश।
उत्तर (Answer) : संरचनात्मक घाटियों को दून घाटी कहा जाता है । (शिवालिक श्रेणियों के उत्तर और मध्य हिमालय के दक्षिण अथार्त शिवालिक और मध्य हिमालय के बीच पाए जाने वाली घाटियों को पछिम और मध्य भाग में दून कहा जाता है।)
उत्तर (Answer) : 2008 |
उत्तर (Answer) : Dennis Ritchie (डेनिस रिची)।
उत्तर (Answer) : टिहरी |
उत्तर (Answer) : सदन की अधिकतम सदस्य संख्या 552 हो सकती है। 530 सदस्य राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे, 20 सदस्य संघशासित प्रदेशों का प्रतिनिधित्व करेंगे तथा 2 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा एंग्लो-इण्डियन समुदाय से नामित किया जाता है।
उत्तर (Answer) : यामा एक कविता-संग्रह है जिसकी रचायिता महादेवी वर्मा हैं।
उत्तर (Answer) : प्रोटेम स्पीकर।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० मे आई थी।
उत्तर (Answer) : डाटाबेस सॉफ्टवेयर।