उत्तर (Answer) : 8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना दिवस मनाता है। भारतीय वायु सेना (IAF) का गठन 8 अक्टूबर, 1932 को भारतीय वायु सेना अधिनियम के तहत किया गया था।
उत्तर (Answer) : मृतजीवी।
उत्तर (Answer) : पंजाब केसरी की उपाधि 'लाला लाजपत राय' को दी गयी थी। साइमन कमिशन का विरोध करते वक्त लाठियां के प्रहार होने से इनकी मृत्यु हुई थी।
उत्तर (Answer) : हरिद्वार (11) |
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर को हिंदी में संगणक (SANGANAK) कहते हैं।
उत्तर (Answer) : वानस्पतिक बगीचा |
उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
उत्तर (Answer) : गंग वंश।
उत्तर (Answer) : राज्य की जनसंख्या पर।
उत्तर (Answer) : अकबर।
उत्तर (Answer) : 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाता है।
उत्तर (Answer) : चीनी यात्री फाह्यान चन्द्रगुप्त शासक के शासनकाल के दौरान भारत आया था|
उत्तर (Answer) : 1870 में।
उत्तर (Answer) : बिहारीलाल रीति काल के प्रसिद्ध कवि थे।
उत्तर (Answer) : देश में सबसे लम्बा रेल पुल वेंबनाद रेलवे ब्रिज है, जोकि केरल में स्थित है |
उत्तर (Answer) : प्राक्कलन समिति ।
उत्तर (Answer) : सत्यार्थ प्रकाश आर्य समाज का पवित्र पुस्तक (ग्रन्थ) है जिसकी रचना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने की थी।
उत्तर (Answer) : रवाई कांड टिहरी में हुआ था।
उत्तर (Answer) : कलेक्टर द्वारा।
उत्तर (Answer) : फजल अली आयोग का गठन 22 दिसंबर 1953 में न्यायाधीश फजल अली की अध्यक्षता में हुआ था। इस आयोग के तीन सदस्य - न्यायमूर्ति फजल अली, हृदयनाथ कुंजरू और केएम पाणिक्कर थे।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध 168.35 वर्ग किमी में फैला है|
उत्तर (Answer) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील उदयपुर जिले में है, जिनकी संख्या 15 है |
उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1877 में क्रिकेट की दुनिया का पहला टेस्ट क्रिकेट खेला गया था। यह मैच 15-19 मार्च तक खेला गया था। यह मैच में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था।
उत्तर (Answer) : 22 जुलाई 1947 को संविधान सभा ने वर्तमान ध्वज को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया और स्वतंत्रता मिलने के बाद इसके रंग और उनका महत्व बना रहा। केवल ध्वज में चलते हुए चरखे के स्थान पर सम्राट अशोक के धर्म चक्र को स्थान रखा गया।
उत्तर (Answer) : झारखंड की राजधानी 'राँची' है। 'झारखंड' राज्य सन 2000 में बिहार राज्य से पृथक होकर बना था।