उत्तर (Answer) : गंग वंश।
उत्तर (Answer) : जहांगीर ने दो अस्पा, सिंह अस्पा प्रथा चलाई थी।
उत्तर (Answer) : राजस्थान में रेलवे के 2 जोन(उपरे, पमरे) व 5 मंडल(जयपुर,अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा) है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है |
उत्तर (Answer) : 15 मार्च 1950 को भारत में योजना आयोग की स्थापना की गई थी।
उत्तर (Answer) : बर्नार्ड बारुच ।
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : आधुनिक कंप्यूटर के खोज सर्वप्रथम 1946 ई. में हुई थी।
उत्तर (Answer) : महात्मा गांधी।
उत्तर (Answer) : भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध है जिसकी ऊचाई 740 फीट|
उत्तर (Answer) : राष्ट्रपति द्वारा।
उत्तर (Answer) : 1 GB (गीगाबाइट) 1024 MB(मेगाबाइट) के बराबर होता है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : एनालॉग कंप्यूटर आंकलन के आधार पर कार्य करता है।
उत्तर (Answer) : EDP का फुल फॉर्म Electronic Data Processing है।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 260.5 मीटर (855 फीट) ऊंची चट्टान और पृथ्वी से भरा तटबंध बांध है। इसकी लंबाई 575 मीटर (1,886 फीट), शिखा चौड़ाई 20 मीटर (66 फीट), और आधार चौड़ाई 1,128 मीटर (3,701 फीट) है। बांध 52 किमी 2 (20 वर्ग मीटर) की सतह क्षेत्र के साथ 4.0 क्यूबिक किलोमीटर (3,200,000 एकड़ फीट) का जलाशय बनाता है।
उत्तर (Answer) : बीडीओ |
उत्तर (Answer) : इब्न बतूता उत्तर अफ्रीका के मोरक्को के तांजियर नगर का रहने वाला था। इनका पूरा नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला इब्न बत्तूता था।
उत्तर (Answer) : रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे (East Coast) जोन को 'ब्लू चिप' कहा जाता है |
उत्तर (Answer) : रेलवे को हिंदी में "लौह पथ गामिनी" कहा गया है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का 86.07 प्रतिशत क्षेत्र पर्वतीय, जबकि 13.93 प्रतिशत क्षेत्र मैदानी है।
उत्तर (Answer) : श्रीनगर |
उत्तर (Answer) : Hz,GHz
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर की भौतिक बनावट को हार्डवेयर कहते हैं।
उत्तर (Answer) : चन्द्रगुप्त प्रथम के पिता का नाम घटोत्कच था।