General Knowledge (GK) in Hindi 2026


26 प्रश्न (Question) : जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर कौन थे ?

उत्तर (Answer) : जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर ऋषभदेव थे | इन्हे जैन धर्म का संस्थापक माना जाता है |

27 प्रश्न (Question) : लाखु गुफा शैल चित्र कहाँ पर है?

उत्तर (Answer) : लाखु गुफा शैल चित्र (लख उडियार) उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल में अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग पर अल्मोड़ा से १३ किमी की दूरी पर स्थित एक प्राचीन गुफा है।

28 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने रेलवे जोन है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में रेलवे के 2 जोन(उपरे, पमरे) व 5 मंडल(जयपुर,अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा) है।

30 प्रश्न (Question) : केरल की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : केरल की राजधानी तिरुवनन्तपुरम है। 

31 प्रश्न (Question) : बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध कौन-कौन से है?

उत्तर (Answer) : बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध: 1. पानीपत का पहला युद्ध (1526), 2. खानवा का युद्ध (1527), 3. चन्देरी का युद्ध (1528), 4. घाग्गरा का युद्ध (1529)

32 प्रश्न (Question) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत कितनी है?

उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत 2.453 अरब रुपये (2.453 बिलियन INR) है

36 प्रश्न (Question) : भारत में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव कौन लाया था?

उत्तर (Answer) :  भारत में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव जे बी कृपलानी द्वारा अगस्त 1963 में जवाहर लाल नेहरू के खिलाफ लाया गया था। 

37 प्रश्न (Question) : छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?

उत्तर (Answer) : मिनीमाता के नाम पर (मिनीमाता छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद थीं।)

38 प्रश्न (Question) : कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?

उत्तर (Answer) : कंप्यूटर को हिंदी में संगणक (SANGANAK) कहते हैं।

39 प्रश्न (Question) : चंद वंश का अंतिम शासक कौन था ?

उत्तर (Answer) : महेंद्रचंद   |

40 प्रश्न (Question) : रामचरितमानस के रचयिता कौन है?

उत्तर (Answer) : रामचरितमानस ग्रन्थ के रचियता 'गोस्वामी तुलसीदास' है। यह सात कांडो में विभाजित रामचरित भाषा के उत्कृष्ट ग्रन्थ है। इसे पूरा करने में लगभग 2 वर्ष 7  माह लगे थे। 

41 प्रश्न (Question) : हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में क्या कहा जाता था?

उत्तर (Answer) : हस्तांतरण के लिए आरक्षित भूमि को मुगल काल में  पैबाकी / पायबाकी कहा जाता था। 

42 प्रश्न (Question) : लोकसभा का सचिवालय किससे नियंत्रित होता है?

उत्तर (Answer) : लोकसभा का सचिवालय लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा नियंत्रित होता है।

43 प्रश्न (Question) : गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

उत्तर (Answer) : 'गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय' उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार शहर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 1902 में स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा की गयी थी।

44 प्रश्न (Question) : राज्यसभा किसके द्वारा भंग की जा सकती है?

उत्तर (Answer) : राज्यसभा को भंग नही किया जा सकता है। 

45 प्रश्न (Question) : मौलिक अधिकारों में संशोधन करने में कौन सक्षम है ?

उत्तर (Answer) : संसद, भारत में नागरिकों के मौलिक अधिकारों में संशोधन करने के लिए सक्षम है।

46 प्रश्न (Question) : भारतीय संविधान प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?

उत्तर (Answer) : संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भीमराव आंबेडकर थे। 

47 प्रश्न (Question) : चूने में पानी मिलाने पर कौन सी गैस निकलती है?

उत्तर (Answer) : कार्बन डाइऑक्साइड

48 प्रश्न (Question) : क्यूसेक में क्या मापा जाता है?

उत्तर (Answer) : क्यूसेक जल की मात्रा मापने की इकाई है। क्यूसेक द्वारा जल की उच्च धारिता का मापन किया जाता है। 

49 प्रश्न (Question) : फलों का स्वाद मीठा किस के कारण होता है ?

उत्तर (Answer) : फ्रेक्टोस |

50 प्रश्न (Question) : राज्यसभा धन विधेयक पर अपनी सहमति कितने दिनों तक रोक सकती है?

उत्तर (Answer) : 14 दिनों की अवधि तक। 


 < 1 2 3 4 >  Last ›



Copyright © 2026, wikigkinhindi.com. All rights reserved.