General Knowledge (GK) in Hindi 2026


26 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय हथकरघा दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। 

28 प्रश्न (Question) : पेन्सिल बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है ?

उत्तर (Answer) : ग्रेफाइट |

29 प्रश्न (Question) : पंचायती राज किस सिद्धांत पर आधारित है ?

उत्तर (Answer) : पंचायत राज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर आधारित है |

30 प्रश्न (Question) : राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन कब हुआ?

उत्तर (Answer) : 3 अप्रैल, 1952 को ।

31 प्रश्न (Question) : राज्यों में राष्ट्रपति शासन की अधिकतम अवधि कितनी होती है?

उत्तर (Answer) : राज्यों में राष्ट्रपति शासन को अधिकतम 3 वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है।

32 प्रश्न (Question) : सचिन तेंदुलकर ने अपना 100 वां शतक किसके खिलाफ लगाया?

उत्तर (Answer) : सचिन तेंदुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया। इस मैच में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। 

34 प्रश्न (Question) : ‘प्रकाश वर्ष’ किसका मात्रक होता है?

उत्तर (Answer) : दूरी

35 प्रश्न (Question) : पेलीओंटोलोजी के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है?

उत्तर (Answer) : जीवाश्म विज्ञान का अध्ययन

36 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

37 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड में देश के 22 वें राज्य के रूप में वैट कब लागू किया गया था?

उत्तर (Answer) : 1 अप्रैल 2005 को बिक्री कर को प्रतिस्थापित किया था। 

38 प्रश्न (Question) : दिल्ली में संसद भवन का निर्माण किस अवधि के दौरान किया गया था?

उत्तर (Answer) : संसद भवन का निर्माण 1921-1927 के दौरान किया गया था।

39 प्रश्न (Question) : विश्व खाद्य दिवस प्रति वर्ष कब मनाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : 16 अक्टूबर |

40 प्रश्न (Question) : हिंदी किस भाषा परिवार की भाषा है ?

उत्तर (Answer) : हिंदी भारोपीय परिवार की भाषा है | यह समूह भाषाओं का सबसे बड़ा परिवार है और सबसे महत्वपूर्ण भी है क्योंकि अंग्रेज़ी,रूसी, प्राचीन फारसी, हिन्दी, पंजाबी, जर्मन, नेपाली - ये तमाम भाषाएँ इसी समूह से संबंध रखती हैं। इसे 'भारोपीय भाषा-परिवार' भी कहते हैं।

41 प्रश्न (Question) : समुद्रगुप्त के पिता का क्या नाम था?

उत्तर (Answer) : समुद्रगुप्त के पिता गुप्तवंशीय सम्राट चंद्रगुप्त प्रथम थे और माता लिच्छिवि कुमारी श्रीकुमरी देवी थी।

42 प्रश्न (Question) : कैबिनेट मिशन भारत कब आया?

उत्तर (Answer) : ब्रिटिश सरकार ने 19  फ़रवरी 1946 को संवैधानिक गतिविधि दूर करने के लिए भारत में कैबिनेट भेजने की घोषणा की। कैबिनेट मिशन  24 मार्च 1946 को नयी दिल्ली आया था। 

43 प्रश्न (Question) : क्यूसेक में क्या मापा जाता है?

उत्तर (Answer) : क्यूसेक जल की मात्रा मापने की इकाई है। क्यूसेक द्वारा जल की उच्च धारिता का मापन किया जाता है। 

44 प्रश्न (Question) : राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना कब की गयी थी?

उत्तर (Answer) : राष्ट्रीय विकास परिषद की स्थापना 6 अगस्त, 1952 में हुई थी। 

45 प्रश्न (Question) : भारतीय रेलवे का जनक कौन है?

उत्तर (Answer) : लॉर्ड डलहौजी को भारतीय रेलवे के पिता के रूप में जाना जाता है।

46 प्रश्न (Question) : नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (NDDB) की स्थापना कब हुई ?

उत्तर (Answer) : 16 जुलाई 1965 |

48 प्रश्न (Question) : पल्लवो की राजधानी का नाम क्या था ?

उत्तर (Answer) : कांची   |

49 प्रश्न (Question) : अष्ट दिग्गज' किस राजा से सम्बन्धित थे ?

उत्तर (Answer) :  राजा कृष्णदेव राय। 

50 प्रश्न (Question) : लोकसभा का प्रथम सत्र कब आयोजित हुआ था?

उत्तर (Answer) : लोकसभा का प्रथम सत्र 13 मई 1952 को आरंभ हुआ था। 


 < 1 2 3 4 >  Last ›



Copyright © 2026, wikigkinhindi.com. All rights reserved.