उत्तर (Answer) : द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। हाइड्रालिक प्रेस की सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : 'पुडुचेर्री' भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है। जिसकी राजधानी 'पांडिचेरी' है।
उत्तर (Answer) : 'गीता रहस्य' नामक पुस्तक की रचना लोकमान्य बालगंगाधर तिलक ने की है।
उत्तर (Answer) : पोटैशियम नाइट्रेट (Potassium nitrate), सूत्र: KNO3
उत्तर (Answer) : सौरमंडल में, गुब्बारे की तरह दिखने वाले ग्रहों में से जुपिटर सर्वाधिक गैसों से भरा हुआ है। जुपिटर एक गैस रिया है, जिसे हाइड्रोजन (Hydrogen) और हेलियम (Helium) गैसों से बना हुआ है। इसके अलावा, यह मेथेन (Methane), अमोनिया (Ammonia), मिथेन (Methane) और अन्य गैसों के थोस और तरल रूपों के साथ भी भरा हुआ है। इसलिए, जुपिटर को ग्रहों का 'गैस राजा' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : फोरट्रान (FORTRAN)
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर डाटा की सबसे छोटी इकाई बिट है।
उत्तर (Answer) : हेनरी शीले |
उत्तर (Answer) : AIDS की फुल फॉर्म एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है, और यह एक तरह के विषाणु जिसका नाम HIV (Human immunodeficiency virus) है, से फैलती है |
उत्तर (Answer) : सुलेमान शिकोह ने
उत्तर (Answer) : बेसबॉल के परिसर को डायमण्ड कहते है।
उत्तर (Answer) : तत्कालीन प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने 15 अगस्त,1996 को उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा की थी।
उत्तर (Answer) : ओडिशा की राजधानी 'भुवनेश्वर' है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध ऊंचाई 741 फीट (226 मी॰) है|
उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षणों को 'सबक्रिटिकल परीक्षण' कहा जाता हैं।
उत्तर (Answer) : अल्कापुरी।
उत्तर (Answer) : 22 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है। इस दिन मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं क्योंकि दक्षिणी ध्रुव उसकी ओर झुकता है। दक्षिणी गोलार्ध के एक बड़े हिस्से को प्रकाश मिलता है क्योंकि सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत पड़ती हैं। पृथ्वी की इस स्थिति को शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : विश्व व्यापर संगठन (WTO) |
उत्तर (Answer) : राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है, इसे वर्ष 1948 में राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया था |
उत्तर (Answer) : सोन नदी पर बना देश में सबसे लम्बा रेल पुल नेहरू सेतु है|
उत्तर (Answer) : राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत जोधपुर है |
उत्तर (Answer) : ब्रिटिश सरकार ने गांधी जी को केसर-ए-हिंद' उपाधि दी थी।
उत्तर (Answer) : सिल्वर आयोडाइड (कृत्रिम वर्षा करने के लिए कृत्रिम बादल बनाये जाते हैं जिन पर सिल्वर आयोडाइड और सूखी बर्फ़ जैसे ठंडा करने वाले रसायनों का प्रयोग किया जाता है।)
उत्तर (Answer) : कालसी अभिलेख का संबंध किस मौर्य वंश से है। कालसी भारत के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून ज़िले में स्थित एक गाँव है।
उत्तर (Answer) : द्रोणाचार्य पुरस्कार, खेल के क्षेत्र में और खेलों में उत्कृष्ट कोचों को दिया जाता है।