General Knowledge (GK) in Hindi 2024


101 प्रश्न (Question) : बाल व नाखून में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : किरेटिन ।

102 प्रश्न (Question) : अश्वघोष किसके दरबारी कवि थे ?

उत्तर (Answer) : कनिष्क ।  

103 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड के आद्य-इतिहास के प्रमुख स्रोत क्या है ?

उत्तर (Answer) : पौराणिक ग्रंथ।   

104 प्रश्न (Question) : स्वतंत्रता संग्राम में मदद करने के लिए, लोकमान्य तिलक द्वारा कौन सा अखबार शुरू किया गया था?

उत्तर (Answer) : लोकमान्य तिलक ने मराठी में 'मराठा दर्पण' और केसरी नाम से दो दैनिक अखबार शुरू किए थे। 

107 प्रश्न (Question) : अंतिम रूप से जजिया कर समाप्त करने वाला मुगल बादशाह कौन था

उत्तर (Answer) : 1720 ईo में मुहम्मद शाह रंगीला ने जयसिंह के अनुरोध पर जजिया कर समाप्त कर दिया।

108 प्रश्न (Question) : पल्लवो की राजधानी का नाम क्या था ?

उत्तर (Answer) : कांची   |

109 प्रश्न (Question) : सप्तांग सिद्धांत के जनक कौन थे ?

उत्तर (Answer) : कौटिल्य।

110 प्रश्न (Question) : भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुख्यालय कहाँ है ?

उत्तर (Answer) :  नई दिल्ली। 

111 प्रश्न (Question) : चित्रकार मोलाराम चित्रकला की किस शैली के लिए प्रसिद्ध है?

उत्तर (Answer) : चित्रकार मोलाराम गढ़वाल चित्रकला के लिए प्रसिद्ध थे। इस शैली ने राजा अविरुद्ध चन्द्र के सरंक्षण में प्रौढ़ता प्राप्त की थी। मानकू, चैतू और मोलाराम इस शैली के प्रसिद्ध चित्रकार थे। 

112 प्रश्न (Question) : वायु प्रदूषण के फलस्वरूप लोगों को फुफ्फुस कैंसर से अधिक मारने वाला रोग क्या है?

उत्तर (Answer) : वातस्फीति (एम्फाइज़िमा) यह एक दीर्घकालिक उत्तरोत्तर बढ़ने वाली फेफड़े की बीमारी है। 

113 प्रश्न (Question) : गुप्त वंश का अंतिम संस्थापक कौन था?

उत्तर (Answer) : कुमारगुप्त तृतीय गुप्त वंश का अन्तिम शासक था।

114 प्रश्न (Question) : विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन सा है?

उत्तर (Answer) : ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है। यह दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है और भारतीय और प्रशांत महासागरों से घिरा हुआ है।

116 प्रश्न (Question) : रौलेट एक्ट किस वर्ष में पारित हुआ था?

उत्तर (Answer) : 1919 को रॉलेट एक्ट की स्थापना हुई थी। रॉलेट एक्ट' को काला कानून भी कहा जाता है।

117 प्रश्न (Question) : उच्चतम न्यायालय कितने प्रकार की रिट जारी कर सकता है ?

उत्तर (Answer) : पाँच प्रकार की।

118 प्रश्न (Question) : बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध कौन-कौन से है?

उत्तर (Answer) : बाबर के द्वारा लड़े गए प्रमुख युद्ध: 1. पानीपत का पहला युद्ध (1526), 2. खानवा का युद्ध (1527), 3. चन्देरी का युद्ध (1528), 4. घाग्गरा का युद्ध (1529)

119 प्रश्न (Question) : गढ़वाल पेंटिंग नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं?

उत्तर (Answer) : गढ़वाल पेंटिंग बैरिस्टर मुकुन्दी लाल जी की कृति है। 

120 प्रश्न (Question) : राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है?

उत्तर (Answer) : लोकसभा महासचिव। 

121 प्रश्न (Question) : कथकली कहा का प्रमुख शाष्त्रीय नृत्य है?

उत्तर (Answer) : 'कथकली' केरल का शास्त्रीय नृत्य है। 

122 प्रश्न (Question) : संसद की सबसे बड़ी समिति कौन है?

उत्तर (Answer) : प्राक्कलन समिति ।

123 प्रश्न (Question) : यामा किसकी रचना हैं ?

उत्तर (Answer) : यामा एक कविता-संग्रह है जिसकी रचायिता महादेवी वर्मा हैं।

124 प्रश्न (Question) : राज्यसभा की प्रथम महिला महासचिव कौन थी?

उत्तर (Answer) : वी. एस. रमा देवी। 

125 प्रश्न (Question) : क्रिकेट का बैट बनाने में कौन से पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है ?

उत्तर (Answer) : प्रोफेशनल क्रिकेटरों का बैट विलो (Willow) नामक लकड़ी से तैयार किया जाता है. ये लकड़ी भी दो तरह की होती है । इंग्लिश विलो और कश्मीरी विलो ।


‹ First  < 3 4 5 6 7 >  Last ›



Copyright © 2024, wikigkinhindi.com. All rights reserved.