उत्तर (Answer) : 4.5 अरब वर्ष ।
उत्तर (Answer) : तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) में मोहम्मद ग़ौरी (मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) और अजमेर तथा दिल्ली के राजपूत शासक पृथ्वीराज तृतीय के बीच हुआ था। इस युद्ध में मुहम्मद ग़ोरी की हार हुई थी।
उत्तर (Answer) : भारत के कर्नाटक राज्य में कन्नड़ भाषा बोली जाती है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान के दूसरे मुख्यमंत्री सी एस वेंकटाचारी थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 6 जनवरी 1951 से 25 अप्रेल 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |
उत्तर (Answer) : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक।
उत्तर (Answer) : जीवाश्म विज्ञान का अध्ययन
उत्तर (Answer) : इब्न बतूता उत्तर अफ्रीका के मोरक्को के तांजियर नगर का रहने वाला था। इनका पूरा नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला इब्न बत्तूता था।
उत्तर (Answer) : इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका का नाम इंडिया टुडे है।
उत्तर (Answer) : शुक्र को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है. यही वजह है कि इस ग्रह को 'धरती की बहन' कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : देवकीनंदन खत्री |
उत्तर (Answer) : अमेरिका विश्व में सर्वाधिक कंप्यूटर वाला देश है।
उत्तर (Answer) : भारत के राष्ट्रगान में 5 पद हैं।
उत्तर (Answer) : मलारी गाँव (चमोली)।
उत्तर (Answer) : वृंदावन एक्सप्रेस चेन्नई और बैंगलुरू के मध्य चलती है|
उत्तर (Answer) : उ.प्र. सरकार ने 26 संशोधनों के साथ उत्तरांचल राज्य विधेयक विधान सभा में पारित करवाकर केन्द्र सरकार को भेजा। केन्द्र सरकार ने 27 जुलाई, 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को लोकसभा में प्रस्तुत किया जो 1 अगस्त, 2000 को लोकसभा में पारित हो गया।
उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
उत्तर (Answer) : कमलजीत संधू जिन्होंने 1970 बैंकाक एशियाई खेलों में 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। वह 57.3 सेकंड में दूरी पर थी। वह एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं।
उत्तर (Answer) : अनुच्छेद 214 |
उत्तर (Answer) : 22 अप्रैल को।
उत्तर (Answer) : संविधान सभा के सम्मुख पं. जवाहरलाल नेहरू ने संविधान की प्रस्तावना प्रस्तावित की थी।
उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर पर परमाणु परीक्षणों को 'सबक्रिटिकल परीक्षण' कहा जाता हैं।
उत्तर (Answer) : नगरीय योजना,स्वच्छता एवं जलनिकासी व्यवस्था ।
उत्तर (Answer) : 3 अप्रैल, 1952 को ।
उत्तर (Answer) : चक्रवर्ती राजगोपालाचारी (1878-1972) भारत के एकमात्र भारतीय और अंतिम गवर्नर-जनरल थे।
उत्तर (Answer) : 1720 ईo में मुहम्मद शाह रंगीला ने जयसिंह के अनुरोध पर जजिया कर समाप्त कर दिया।