उत्तर (Answer) : माइक्रो प्रोसेसर चतुर्थ पीढ़ी का कंप्यूटर है।
उत्तर (Answer) : डा. एस. राधाकृष्णन।
उत्तर (Answer) : सारस उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊँचे कद वाला पक्षी है।
उत्तर (Answer) : पानीपत का पहला युद्ध 21 अप्रैल 1526 को हुआ था।
उत्तर (Answer) : सुन्दर लाल बहुगुणा |
उत्तर (Answer) : नई दिल्ली का डिजाइन एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था।
उत्तर (Answer) : 1498
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला हैं।
उत्तर (Answer) : राज्य सभा की पहली बैठक 13 मई, 1952 को आयोजित की गई थी।
उत्तर (Answer) : उदयिन ने अपनी राजधानी को राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित किया था। इसलिए पाटलिपुत्र का संस्थापक उदयिन को माना जाता है।
उत्तर (Answer) : 37 वें परमार शासक अजयपाल ने।
उत्तर (Answer) : वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते क्रिप्टोगेम्स कहलाते हैं।
उत्तर (Answer) : प्राक्कलन समिति 30 सदस्य होते है।
उत्तर (Answer) : इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका का नाम इंडिया टुडे है।
उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : टिहरी |
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 56 के अनुसार, राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र भारत के उपराष्ट्रपति को देता है।
उत्तर (Answer) : प्रिज्म द्वारा बैंगनी रंग का विचलन अधिकतम होता है ।
उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी रैमेज की समय में संगर्ष किया था।
उत्तर (Answer) : यह स्मारक स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित है।
उत्तर (Answer) : 'हाफ गर्लफ्रेंड'(Half Girlfriend) चेतन भगत द्वारा रचित अंग्रेज़ी उपन्यास है।
उत्तर (Answer) : श्रीमति स्नेहलता श्रीवास्तव (Snehlata Shrivastava) (जन्म 18 सितंबर 1957) लोकसभा की पहली महिला महासचिव हैं। वे 29 नवंबर, 2017 को लोकसभा की पहली महिला महासचिव नियुक्त हुईं। इस पद पर उनका कार्यकाल 1 दिसंबर, 2017 से 30 नवंबर, 2018 तक है।
उत्तर (Answer) : सत्यार्थ प्रकाश के लेखक महर्षि दयानन्द सरस्वती है।
उत्तर (Answer) : Sodium thiosulfate (सोडियम थायोसल्फ़ेट) (Na2S2O3) |
उत्तर (Answer) : यजुर्वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है।