उत्तर (Answer) : विश्व व्यापर संगठन (WTO) |
उत्तर (Answer) : 1912 |
उत्तर (Answer) : नगरीय योजना,स्वच्छता एवं जलनिकासी व्यवस्था ।
उत्तर (Answer) : एथिल एसिटेट ।
उत्तर (Answer) : सौरमंडल में, गुब्बारे की तरह दिखने वाले ग्रहों में से जुपिटर सर्वाधिक गैसों से भरा हुआ है। जुपिटर एक गैस रिया है, जिसे हाइड्रोजन (Hydrogen) और हेलियम (Helium) गैसों से बना हुआ है। इसके अलावा, यह मेथेन (Methane), अमोनिया (Ammonia), मिथेन (Methane) और अन्य गैसों के थोस और तरल रूपों के साथ भी भरा हुआ है। इसलिए, जुपिटर को ग्रहों का 'गैस राजा' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : आपदा प्रबंधन अधिनियम को वर्ष 2005 में भारत सरकार द्वारा आपदाओं के कुशल प्रबंधन से जुड़े मामलों के लिये पारित किया गया था।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 260.5 मीटर (855 फीट) ऊंची चट्टान और पृथ्वी से भरा तटबंध बांध है। इसकी लंबाई 575 मीटर (1,886 फीट), शिखा चौड़ाई 20 मीटर (66 फीट), और आधार चौड़ाई 1,128 मीटर (3,701 फीट) है। बांध 52 किमी 2 (20 वर्ग मीटर) की सतह क्षेत्र के साथ 4.0 क्यूबिक किलोमीटर (3,200,000 एकड़ फीट) का जलाशय बनाता है।
उत्तर (Answer) : बुग्याल।
उत्तर (Answer) : आभास मालदाहियार।
उत्तर (Answer) : चन्द्रगुप्त प्रथम के पिता का नाम घटोत्कच था।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1963 में बना।
उत्तर (Answer) : भारतीय संसद में लोकसभा की पहली महिला अध्यक्ष (स्पीकर) मीरा कुमार है।
उत्तर (Answer) : क्वींसबेरी नियमों का पालन मुक्केबाजी में किया जाता है।
उत्तर (Answer) : 14 दिनों की अवधि तक।
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : उभयलिंंगी
उत्तर (Answer) : इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाले प्रथम भारतीय समाचार पत्र का नाम द हिन्दू है।
उत्तर (Answer) : भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है।
उत्तर (Answer) : खरगोश अपने ही मल को खा जाता है। अपनी ही पॉटी खाना खरगोशों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल खरगोश एक ऐसा जीव है जिसका पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. खरगोश अधिकतर घास खाकर ही अपना जीवन बिताते हैं. इसीलिए उनके शरीर से बहुत से जरूरी न्यूट्रिएंट्स बिना पचे ही बाहर निकल जाते हैं इसीलिए खरगोश उसे खाकर फिर से अधिक से अधिक पोषक तत्व पचाते हैं ।
उत्तर (Answer) : टिहरी में डोला पालकी का सम्बन्ध शिल्पकारों से है।
उत्तर (Answer) : मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरवाली झिल्ली दृढ़ तानिका कहलाती है। प्रमस्तिष्क और अनुमस्तिष्क झिल्लियों से ढके हुए होते हैं, जिनको तानिकाएँ कहते हैं। ये तीन प्रकार की होती है- दृढ़ तानिका, जालि तानिका और मृदु तानिका।
उत्तर (Answer) : जय प्रकाश नारायण।
उत्तर (Answer) : 3
उत्तर (Answer) : इनपुट यूनिट।