उत्तर (Answer) : संरचनात्मक घाटियों को दून घाटी कहा जाता है । (शिवालिक श्रेणियों के उत्तर और मध्य हिमालय के दक्षिण अथार्त शिवालिक और मध्य हिमालय के बीच पाए जाने वाली घाटियों को पछिम और मध्य भाग में दून कहा जाता है।)
उत्तर (Answer) : नई दिल्ली का डिजाइन एडविन लुटियंस ने डिजाइन किया था।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति 1960 ई० मे आई थी।
उत्तर (Answer) : साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश एलम (KAl(SO4)2. 24H2O) हैं। (KAl(SO4)2. 24H2O) इस फ़ॉर्मूले को (K2SO4)(AL2SO4).12H2O भी लिखा जाता है । यह एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ हैं।
उत्तर (Answer) : सूरत शहर में मुगलकाल में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने अपने कारखाने स्थापित किए थे।
उत्तर (Answer) : अब्द-उल क़ादिर बदायूँनी' ने।
उत्तर (Answer) : एक सॉफ्टवेयर अवसंरचना जिसमें कई अभिकलन प्रतिष्ठान जुडे होते है।
उत्तर (Answer) : इंडो-ग्रीक
उत्तर (Answer) : लोकसभा का प्रथम सत्र 13 मई 1952 को आरंभ हुआ था।
उत्तर (Answer) : ABG की फुल फॉर्म Arterial blood gas(आर्टेरिअल ब्लड गैस), ABG (एबीजी) एक ऐसी परीक्षण की प्रक्रिया होती है, जो हमारे शरीर के रक्त की अम्लता या पीएच और ऑक्सीजन के स्तर को मापता है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला हैं।
उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है। जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है।
उत्तर (Answer) : काबुल।
उत्तर (Answer) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी, उन्होंने 8 दिसंबर 2003 में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, और 2008 तक मुख्यमंत्री के पद में कार्यरत थी |
उत्तर (Answer) : देहरादून|
उत्तर (Answer) : Calcium hypochlorite (कैल्सियम हाइपोक्लोराइट) Ca(OCl)₂
उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे में सर्वोच्च पद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का होता है. वह भारतीय रेलवे के प्रशासनिक प्रमुख होते हैं.
उत्तर (Answer) : सारस उड़ाका पक्षियों में सबसे ऊँचे कद वाला पक्षी है।
उत्तर (Answer) : अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो क्या होगा ? इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसके टूटने से बिजली का संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही हरियाणा पंजाब के कई हिस्सों पानी भर जाएगा और पानी का बहाव होगा तो लोगों की जान को खतरा होगा। इसके टूटने से सालों तक प्रभावीत जमीन पर खेती नहीं की जा सकेगी जिससे भारी नुकसान होगा।
उत्तर (Answer) : बुग्याल।
उत्तर (Answer) : दक्षिण अमेरिका |
उत्तर (Answer) : कांची |
उत्तर (Answer) : आलू |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित है |
उत्तर (Answer) : मानव त्वचा का अध्ययन डर्मेटोलॉजी (त्वचाविज्ञान) में किया जाता है।