उत्तर (Answer) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी, उन्होंने 8 दिसंबर 2003 में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, और 2008 तक मुख्यमंत्री के पद में कार्यरत थी |
उत्तर (Answer) : आभास मालदाहियार।
उत्तर (Answer) : संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष भीमराव आंबेडकर थे।
उत्तर (Answer) : RAM का पूरा Random Access Memory हैं।
उत्तर (Answer) : इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका का नाम इंडिया टुडे है।
उत्तर (Answer) : भारत में सबसे लंबा सफर तय करने वाली ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, जोकि डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक का सफर तय करती है | विवेक एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक 82 घंटे और 50 मिनट में 4230 किलोमीटर का सफर तय करती है
उत्तर (Answer) : सादर' में अव्ययीभाव समास है। इसका समास विग्रह है 'आदर सहित' है।
उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
उत्तर (Answer) : पंजाब की राजधानी 'चण्डीगढ़' है। पंजाब के अलावा चण्डीगढ़ 'हरयाणा' की राजधानी भी है और यह एक केंद्र शाषित प्रदेश भी है।
उत्तर (Answer) : तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) में मोहम्मद ग़ौरी (मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) और अजमेर तथा दिल्ली के राजपूत शासक पृथ्वीराज तृतीय के बीच हुआ था। इस युद्ध में मुहम्मद ग़ोरी की हार हुई थी।
उत्तर (Answer) : जिप्सम एक अधात्विक खनिज है। हरसौंठ (जिप्सम) (Ca SO4, 2H2o) एक तहदार खनिज है जिसे 'सैलैनाइट' भी कहते हैं। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह कैल्सियम का सल्फेट है, जिसमें जल के भी दो अणु रहते हैं। गरम करने से जल के अणु निकल जाते हैं और यह अजल हो जाता है। आकृति में यह दानेदार संगमर्मर सदृश होता है।
उत्तर (Answer) : राजा कृष्णदेव राय।
उत्तर (Answer) : टिहरी |
उत्तर (Answer) : श्रीमाओ भंडारनायके (श्रीलंका की)
उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर भाषा COBOL व्यावसायिक कार्य के लिए उपयोगी है।
उत्तर (Answer) : अब्द-उल क़ादिर बदायूँनी' ने।
उत्तर (Answer) : 21 मार्च ।
उत्तर (Answer) : उ.प्र. सरकार ने 26 संशोधनों के साथ उत्तरांचल राज्य विधेयक विधान सभा में पारित करवाकर केन्द्र सरकार को भेजा। केन्द्र सरकार ने 27 जुलाई, 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को लोकसभा में प्रस्तुत किया जो 1 अगस्त, 2000 को लोकसभा में पारित हो गया।
उत्तर (Answer) : हिमाचल प्रदेश की दो राजधानियां हैं शिमला और धर्मशाला। शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी तथा धर्मशाला शीतकालीन राजधानी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : 'गीता रहस्य' नामक पुस्तक की रचना लोकमान्य बालगंगाधर तिलक ने की है।
उत्तर (Answer) : पौरव वंश ।
उत्तर (Answer) : वातस्फीति (एम्फाइज़िमा) यह एक दीर्घकालिक उत्तरोत्तर बढ़ने वाली फेफड़े की बीमारी है।
उत्तर (Answer) : 'राजी' जनजाति के लोग ‘बाघनाथ’ नामक देवता की पूजा करते है।
उत्तर (Answer) : 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता हैं।
उत्तर (Answer) : एनालॉग कंप्यूटर आंकलन के आधार पर कार्य करता है।