उत्तर (Answer) : कंप्यूटर की प्रथम पत्रिका कंप्यूटर एंड ऑटोमेशन (Computer And Automation) है।
उत्तर (Answer) : ताशकंद घोषणा 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद की गई थी। ताशकंद घोषणा एक शांति समझौता था।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर साक्षरता दिवस 2 दिसंबर को मनाया जाता है।
उत्तर (Answer) : रेलवे के दक्षिण पूर्व रेलवे (East Coast) जोन को 'ब्लू चिप' कहा जाता है |
उत्तर (Answer) : अकबर ।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के प्रथम अध्यक्ष डी. डी. पंत थे।
उत्तर (Answer) : राष्ट्रकूट वंश।
उत्तर (Answer) : निरंतरता
उत्तर (Answer) : राज्य की जनसंख्या पर।
उत्तर (Answer) : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता है।
उत्तर (Answer) : सुपर कम्प्यूटर के लिए शब्द लम्बाई का परास 64 बिट तक होता है।
उत्तर (Answer) : सेरीब्रम।
उत्तर (Answer) : उदयिन ने अपनी राजधानी को राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित किया था। इसलिए पाटलिपुत्र का संस्थापक उदयिन को माना जाता है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : श्रीमद भगवद गीता सबसे पहले संस्कृत भाषा में लिखी और बोली गयी है। श्रीमद भगवद गीता सबसे पहले संस्कृत भाषा में लिखी और बोली गयी है। इसमें 18 अध्याय है। यह कर्म योग की पुस्तक है जिसका अनेक भाषाओ में अनुवाद किया गया है।
उत्तर (Answer) : कीटाणुनाशक
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है, जो की तकरीबन 1,890,422 है |
उत्तर (Answer) : सत्यार्थ प्रकाश आर्य समाज का पवित्र पुस्तक (ग्रन्थ) है जिसकी रचना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने की थी।
उत्तर (Answer) : पंचायत राज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर आधारित है |
उत्तर (Answer) : ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है। यह दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है और भारतीय और प्रशांत महासागरों से घिरा हुआ है।
उत्तर (Answer) : मेघालय राज्य की राजधानी 'शिलांग' है।
उत्तर (Answer) : कल्याण सिंह रावत |
उत्तर (Answer) : यामा एक कविता-संग्रह है जिसकी रचायिता महादेवी वर्मा हैं।
उत्तर (Answer) : प्रोलोग (PROLOG) पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटर की भाषा है।
उत्तर (Answer) : ड्यूटेरियम ऑक्साइड (D2O)।