उत्तर (Answer) : रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द जी ने की थी इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में स्थित है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान का राष्ट्रीय पशु चिंकारा और ऊंट है, ऊंट की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए 30 जून 2014 को चिंकारा के साथ-साथ ऊंट को भी राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया था |
उत्तर (Answer) : बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को हुई थी और यह 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था।
उत्तर (Answer) : राजस्थान की राज्य मिठाई घेवर है, यह मैदे से बना, मधुमक्खी के छत्ते के जैैसे दिखाई देने वाला एक कुुुुरकुुरा और मीठा पकवान है, जिसे घेवर कहते है |
उत्तर (Answer) : भारत में हर साल 6 दिसंबर को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के रूप में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता हैं। ।
उत्तर (Answer) : राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है, इस वर्ष 1948 में राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया था |
उत्तर (Answer) : ओज़ोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जो पृथ्वी के समताप मंडल के ऊपर तथा मध्य मंडल के नीचे दोनों के बीच में है। यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 90-99% मात्रा अवशोषित कर लेती है। जो की मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक होती है।
उत्तर (Answer) : बिहारीलाल रीति काल के प्रसिद्ध कवि थे।
उत्तर (Answer) : क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान में सबसे बड़ा जिला जैसलमेर है, जो तकरीबन 38,401 km⊃2; तक फैला हुआ है |
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर ओटीमा बोर्दिया थी|
उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|
उत्तर (Answer) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी, उन्होंने 8 दिसंबर 2003 में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, और 2008 तक मुख्यमंत्री के पद में कार्यरत थी |
उत्तर (Answer) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन 1822 में हुआ था |
उत्तर (Answer) : राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री सी एस वेंकटाचारी थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 6 जनवरी 1951 से 25 अप्रेल 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |
उत्तर (Answer) : राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress) दल के थे और 7 अप्रेल 1949 से 5 जनवरी 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत जोधपुर है |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की स्थापना 30 March 1949 में हुई थी जोकि महाराणा भूपाल सिंह द्वारा उनके राजप्रमुख बनाने पर की गई थी |
उत्तर (Answer) : राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था जिसे जॉर्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में दिया था |
उत्तर (Answer) : कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर (Answer) : द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। हाइड्रालिक प्रेस की सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : सोडियम को क्योंकि यह एक क्षार धातु है और यह इतनी मुलायम होती है कि इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
उत्तर (Answer) : रामचन्द्र गिरी
उत्तर (Answer) : 'I Do What I Do' पुस्तक रघुराम राजन ने लिखी है।