उत्तर (Answer) : फल पकाने वाले हार्मोन का नाम एथिलीन (Ethylene) C2H4 है।
उत्तर (Answer) : 'व्यास गुफा' उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ धाम से लगभग 3 किलोमीटर दूर माणा में स्थित है
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें है। जिनमें से 15 सीटों को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमे अनुसूचित जाति के लिए 13 सीटें आरक्षित है और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय नैनीताल में स्थित है।
उत्तर (Answer) : उत्तरकाशी
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में में होमरूल लीग की स्थापना 1914 में हुई थी।
उत्तर (Answer) : टिहरी में डोला पालकी का सम्बन्ध शिल्पकारों से है।
उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी रैमेज की समय में संगर्ष किया था।
उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी रैमेज की समय में संगर्ष किया था।
उत्तर (Answer) : रवाई कांड टिहरी में हुआ था।
उत्तर (Answer) : भारतीय वन अनुसंधान केंद्र उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित है। भारतीय वन अनुसंधान केंद्र की स्थापना 1914 में की गई थी।
उत्तर (Answer) : लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त के मुसलमानो ने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई ख़िदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था।
उत्तर (Answer) : पंजाब केसरी की उपाधि 'लाला लाजपत राय' को दी गयी थी। साइमन कमिशन का विरोध करते वक्त लाठियां के प्रहार होने से इनकी मृत्यु हुई थी।
उत्तर (Answer) : मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के मदुराई में स्थित है।
उत्तर (Answer) : रामचरितमानस ग्रन्थ के रचियता 'गोस्वामी तुलसीदास' है। यह सात कांडो में विभाजित रामचरित भाषा के उत्कृष्ट ग्रन्थ है। इसे पूरा करने में लगभग 2 वर्ष 7 माह लगे थे।
उत्तर (Answer) : गीत गोविंद 'जयदेव' की काव्य रचना है। जिसमे राधाकृष्ण के श्रृंगारिक चरित्र का वर्णन किया गया है।
उत्तर (Answer) : श्रीमद भगवद गीता सबसे पहले संस्कृत भाषा में लिखी और बोली गयी है। श्रीमद भगवद गीता सबसे पहले संस्कृत भाषा में लिखी और बोली गयी है। इसमें 18 अध्याय है। यह कर्म योग की पुस्तक है जिसका अनेक भाषाओ में अनुवाद किया गया है।
उत्तर (Answer) : नरेगा स्कीम को 2 अक्टूबर 2009 को महात्मा गाँधी के नाम के साथ जोड़ कर मनरेगा स्कीम नाम दिया गया।
उत्तर (Answer) : उत्तर मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय प्रयागराज (जिसका पुराना नाम इलाहाबाद था) में है।
उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
उत्तर (Answer) : रेडियो फॉस्फोरस
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण हीरा चमकता है।
उत्तर (Answer) : 'जल विद्युत' सफेद कोयला कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : मानव त्वचा का अध्ययन डर्मेटोलॉजी (त्वचाविज्ञान) में किया जाता है।