उत्तर (Answer) : 'बाराहोती' उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।
उत्तर (Answer) : भागीरथी का उद्गम स्थल उत्तरकाशी ज़िले में गौमुख है। 205 km बहने के बाद, भागीरथी व अलकनंदा का देवप्रयाग में संगम होता है, जिसके पश्चात वह गंगा के रूप में जानी जाती है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड राज्य में ‘भकार’ का उपयोग खाद्यान्न संग्रह हेतु किया जाता है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का 86.07 प्रतिशत क्षेत्र पर्वतीय, जबकि 13.93 प्रतिशत क्षेत्र मैदानी है।
उत्तर (Answer) : 4 नवंबर 2008 को मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था।
उत्तर (Answer) : 3 दिसम्बर 1967 में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन शहर में विश्व का पहला मानव हृदय प्रत्यारोपण क्रिस्टियन बर्नार्ड के द्वारा किया गया था।
उत्तर (Answer) : कीटो से सम्बंधित जीव विज्ञान की शाखा एंटोमोलॉजी (Entomology) कहलाती है।
उत्तर (Answer) : जीवाश्म विज्ञान का अध्ययन
उत्तर (Answer) : वातस्फीति (एम्फाइज़िमा) यह एक दीर्घकालिक उत्तरोत्तर बढ़ने वाली फेफड़े की बीमारी है।
उत्तर (Answer) : ग्रेगर जॉन मेंडल को आनुवांशिकी का जनक कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : मधुमक्खी पालन के अध्ययन एपिकल्चर (apiculture) कहलाता है।
उत्तर (Answer) : उष्णकटिबंधीय अवस्थिति
उत्तर (Answer) : नागार्जुन सागर बहुउद्देशीय परियोजना कृष्णा नदी पर स्थित है।
उत्तर (Answer) : गंडक परियोजना बिहार और उत्तर प्रदेश की संयुक्त नदी घाटी परियोजना है। इस परियोजना के अन्तर्गत गंडक नदी पर त्रिबेनी नहर हेड रेगुलेटर के नीचे बिहार के बाल्मीकि नगर मे बैराज बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : तपोवन विष्णुगढ़ पावर प्लांट भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में धौलीगंगा नदी पर है।
उत्तर (Answer) : जीवाणुओं को सबसे पहले 1676 ई. में एण्टनी वाँन ल्यूवोनहूक ने एकल लेंस वाले सूक्ष्मदर्शी यंत्र से देखा था जिसे उन्होंने स्वयं बनाया था।
उत्तर (Answer) : 'हिस्टोलोजी' उत्तक से सम्बंधित है।
उत्तर (Answer) : मानव त्वचा का अध्ययन डर्मेटोलॉजी (त्वचाविज्ञान) में किया जाता है।
उत्तर (Answer) : 'जल विद्युत' सफेद कोयला कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : पूर्ण आंतरिक परावर्तन के कारण हीरा चमकता है।
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : रेडियो फॉस्फोरस
उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
उत्तर (Answer) : उत्तर मध्य रेलवे जोन का मुख्यालय प्रयागराज (जिसका पुराना नाम इलाहाबाद था) में है।
उत्तर (Answer) : नरेगा स्कीम को 2 अक्टूबर 2009 को महात्मा गाँधी के नाम के साथ जोड़ कर मनरेगा स्कीम नाम दिया गया।