उत्तर (Answer) : दिल्ली क्लॉथ मिल्स ट्रॉफी, जिसे डी.सी.एम. ट्रॉफी कहते है यह फूटबाल से सम्बंधित ट्रॉफी है।
उत्तर (Answer) : 2012 के लंदन ओलिंपिक खेलों में भारतीय निशानेबाज विजय कुमार ने पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक जीता था।
उत्तर (Answer) : ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है।
उत्तर (Answer) : पुल्लेला गोपीचंद एक भारतीय बैडमिन्टन खिलाडी हैं। जिन्हे 2005 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया। और उन्हें द्रोणाचार्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
उत्तर (Answer) : जल प्रवाह को मापने की यूनिट क्यूसेक (Cusec) अथवा क्यूबिक मीटर/सेकंड है।
उत्तर (Answer) : पीट
उत्तर (Answer) : उभयलिंंगी
उत्तर (Answer) : नाभिकीय रिएक्टर की खोज सबसे पहले एनरिको फर्मी ने की थी।
उत्तर (Answer) : दूरी
उत्तर (Answer) : ऑरविल राइट एंड विल्बर राइट ने वायुयान का आविष्कार किया था।
उत्तर (Answer) : NATO की फुल फॉर्म North Atlantic Treaty Organization है (उत्तरी अटलांटिक संधि संगठन) है। जिसे उत्तरी अटलांटिक गठबंधन भी कहते है।
उत्तर (Answer) : फिजी
उत्तर (Answer) : बेसबॉल के परिसर को डायमण्ड कहते है।
उत्तर (Answer) : गोल्फ के परिसर को कोर्स कहते है।
उत्तर (Answer) : कर्णम मल्लेश्वरी भारत की महिला भारोत्तोलक (वेटलिफ़्टर) हैं।
उत्तर (Answer) : क्वींसबेरी नियमों का पालन मुक्केबाजी में किया जाता है।
उत्तर (Answer) : फुटबॉल
उत्तर (Answer) : 'I Do What I Do' पुस्तक रघुराम राजन ने लिखी है।
उत्तर (Answer) : रामचन्द्र गिरी
उत्तर (Answer) : द्रवचालित प्रेस या हाइड्रालिक प्रेस (hydraulic press) पास्कल के सिद्धांत पर कार्य करते हैं। हाइड्रालिक प्रेस की सहायता से बहुत बड़ी मात्रा में बल उत्पना करके किसी भारी वस्तु को उठाने या दबाने का काम लिया जा सकता है।
उत्तर (Answer) : सोडियम को क्योंकि यह एक क्षार धातु है और यह इतनी मुलायम होती है कि इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
उत्तर (Answer) : कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर (Answer) : कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होकर गुज़रती है।
उत्तर (Answer) : राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था जिसे जॉर्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में दिया था |
उत्तर (Answer) : राजस्थान की स्थापना 30 March 1949 में हुई थी जोकि महाराणा भूपाल सिंह द्वारा उनके राजप्रमुख बनाने पर की गई थी |