उत्तर (Answer) : कीटाणुनाशक
उत्तर (Answer) : सिल्वर आयोडाइड (कृत्रिम वर्षा करने के लिए कृत्रिम बादल बनाये जाते हैं जिन पर सिल्वर आयोडाइड और सूखी बर्फ़ जैसे ठंडा करने वाले रसायनों का प्रयोग किया जाता है।)
उत्तर (Answer) : गामा किरणों की।
उत्तर (Answer) : कैल्शियम कार्बोनेट – Calcium Carbonate (CaCO3)
उत्तर (Answer) : ड्यूटेरियम ऑक्साइड (D2O)।
उत्तर (Answer) : Sodium thiosulfate (सोडियम थायोसल्फ़ेट) (Na2S2O3) |
उत्तर (Answer) : Calcium hypochlorite (कैल्सियम हाइपोक्लोराइट) Ca(OCl)₂
उत्तर (Answer) : 'सुक्रोज' यह एक हाइड्रोकार्बनिक यौगिक है। सूत्र: C12H22O11
उत्तर (Answer) : साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश एलम (KAl(SO4)2. 24H2O) हैं। (KAl(SO4)2. 24H2O) इस फ़ॉर्मूले को (K2SO4)(AL2SO4).12H2O भी लिखा जाता है । यह एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ हैं।
उत्तर (Answer) : कैल्शियम सल्फेट डाईहाइड्रेट (सूत्र: CaSO4. 2H2O)
उत्तर (Answer) : कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग CPU (Central Processing Unit) में होता है |
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में है |
उत्तर (Answer) : कायिक जनन में पादप के कायिक भागों द्वारा नए पादप का निर्माण होता है। वह प्रक्रिया जिसके अंतर्गत पादप शरीर का कोई भाग अलग होकर, किसी नए स्वतंत्र पादप के रूप में पुनर्जनन या विकसित होता है, कायिक जनन कहलाता है। जैसे- आलू
उत्तर (Answer) : SLV 3 भारत का पहला उपग्रह लांचर था
उत्तर (Answer) : सोडियम क्लोराइड (Sodium chloride) सूत्र: NaCl
उत्तर (Answer) : पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड (Potassium hydroxide) सूत्र: KOH
उत्तर (Answer) : पोटैशियम नाइट्रेट (Potassium nitrate), सूत्र: KNO3
उत्तर (Answer) : ट्राई नाइट्रो टॉल्विन (Trinitrotoluene), सूत्र: C₆H₂(NO₂)₃CH₃
उत्तर (Answer) : ऋग्वेद
उत्तर (Answer) : मानव ने सबसे पहले ताँबे का प्रयोग किया था।
उत्तर (Answer) : प्रसिद्ध पशुपति कि मुहर सिंधु घाटी सभ्यता के मोहनजोदड़ो पुरातात्विक स्थल में मिली थी।
उत्तर (Answer) : सत्यमेव जयते को मुण्डक उपनिषद से लिया गया है। इसका सर्वज्ञात मंत्र 3.1.6 है। सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः। येनाक्रमंत्यृषयो ह्याप्तकामो यत्र तत्सत्यस्य परमं निधानम्॥
उत्तर (Answer) : यजुर्वेद की रचना गद्य एवं पद्य दोनों में की गई है।
उत्तर (Answer) : उदयिन ने अपनी राजधानी को राजगृह से पाटलिपुत्र स्थानांतरित किया था। इसलिए पाटलिपुत्र का संस्थापक उदयिन को माना जाता है।
उत्तर (Answer) : महावीर स्वामी ने अपने उपदेश प्राकृत (अर्धमागधी) भाषा में दिया था।