उत्तर (Answer) : 'गोदान' मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास हैं, जिसे सन 1936 में प्रकाशित किया गया था।, यह मुंशी प्रेमचंद का लोकप्रिय उपन्यास हैं। इस उपन्यास में देश के ग्रामीण जीवन में होने वाले कष्ट, संघर्ष को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया हैं। इसलिए आज भी गोदान उपन्यास को पसंद किया जाता है।
उत्तर (Answer) : 'हाफ गर्लफ्रेंड'(Half Girlfriend) चेतन भगत द्वारा रचित अंग्रेज़ी उपन्यास है।
उत्तर (Answer) : 'इकोनॉमिक नाइटमेयर ऑफ इंडिया' के लेखक चौधरी चरण सिंह है।
उत्तर (Answer) : 'गीता रहस्य' नामक पुस्तक की रचना लोकमान्य बालगंगाधर तिलक ने की है।
उत्तर (Answer) : 'वन लाइफ इज नॉट इनफ' नटवर सिंह जी द्वारा लिखित थी।
उत्तर (Answer) : चिदंबरा’ एक कविता संग्रह है जिसे सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखा गया है।
उत्तर (Answer) : 'प्रिमिटिव कल्चर' पुस्तक के लेखक एडवर्ड बर्नेट टाइलर है।
उत्तर (Answer) : 'माइन कम्फ़' यानी मेरा संघर्ष नाम की पुस्तक हिटलर द्वारा लिखी है। हिटलर ने इसे 1924 में लिखा था जब वो तख्तापलट की कोशिशों के आरोप में जेल की सजा काट रहे थे।
उत्तर (Answer) : 'प्रिजन डायरी' के लेखक जयप्रकाश नारायण है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा डैम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में है, हिमाचल प्रदेश उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा नांगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध प्रोजेक्ट का निर्माण अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1963 में पूर्ण हुआ।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1963 में बना।
उत्तर (Answer) : हिमाचल प्रदेश में कुल 16 से भी ज्यादा बांध है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की ऊंचाई 226 मीटर (226 meters) है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत 2.453 अरब रुपये (2.453 बिलियन INR) है
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण 1948 से शुरू किया गया था जो 1963 तक चला |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की स्थापित क्षमता 1325 MW है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध 168.35 वर्ग किमी में फैला है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा-नांगल परियोजना वर्ष 1948 में शुरू की गई थी और यह 1968 में पूरी हुई थी।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध ऊंचाई 741 फीट (226 मी॰) है|
उत्तर (Answer) : अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो क्या होगा ? इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसके टूटने से बिजली का संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही हरियाणा पंजाब के कई हिस्सों पानी भर जाएगा और पानी का बहाव होगा तो लोगों की जान को खतरा होगा। इसके टूटने से सालों तक प्रभावीत जमीन पर खेती नहीं की जा सकेगी जिससे भारी नुकसान होगा।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध 740 फीट ऊंचा और 1700 फीट लंबा है। आधार में इसकी चौड़ाई 625 और ऊपर 30 फीट है।
उत्तर (Answer) : भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध है जिसकी ऊचाई 740 फीट|
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर की भौतिक बनावट को हार्डवेयर कहते हैं।