उत्तर (Answer) : भारत का सबसे ऊंचा बाँध टिहरी बाँध (Tehri Dam) है, जो कि उत्तराखंड में है।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध परियोजना भागीरथी और भिलंगना के संगम पर बना हुआ है।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध का निर्माण उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में किया गया है |
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध आंदोलन 1986 में बहुगुणा ने टिहरी बांध विरोधी आंदोलन की शुरुआत की।
उत्तर (Answer) : जन गण मन', भारत का राष्ट्रगान है जिसे रवीन्द्रनाथ टैगोर द्वारा लिखा गया है।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 260.5 मीटर (855 फीट) ऊंची चट्टान और पृथ्वी से भरा तटबंध बांध है। इसकी लंबाई 575 मीटर (1,886 फीट), शिखा चौड़ाई 20 मीटर (66 फीट), और आधार चौड़ाई 1,128 मीटर (3,701 फीट) है। बांध 52 किमी 2 (20 वर्ग मीटर) की सतह क्षेत्र के साथ 4.0 क्यूबिक किलोमीटर (3,200,000 एकड़ फीट) का जलाशय बनाता है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है|
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध उत्तराखंड के टिहरी राज्य में स्थित है |
उत्तर (Answer) : भारत के राष्ट्रगान में 5 पद हैं।
उत्तर (Answer) : भारत के राष्ट्रगान में जय शब्द 10 बार आता है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित है |
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 2006 में खोला गया?
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की निर्माण लागत 2.5 बिलियन USD थी, जो की भारतीय रुपये में के हिसाब से 1,88,19,25,00,000.00 भारतीय रुपया होता है |
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की ऊंचाई 260 मी है |
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की कुल क्षमता 4.0 कि॰मी3 (3,200,000 acre⋅ft) है |
उत्तर (Answer) : भारत के कर्नाटक राज्य में कन्नड़ भाषा बोली जाती है।
उत्तर (Answer) : मलयालम भाषा भारत के केरल प्रान्त में बोली जाने वाली प्रमुख भाषा है।
उत्तर (Answer) : भारतीय हॉकी टीम ने ओलिंपिक के हॉकी इवेंट में अपना पहला गोल्ड मेडल 1928 के एम्सटर्डम ओलिंपिक में जीता था।
उत्तर (Answer) : मधुशाला के लेखक हरिवंश राय बच्चन (1907-2003) हैं।
उत्तर (Answer) : डॉ राजेंद्र प्रसाद 'इंडिया डिवाइडेड' पुस्तक के लेखक हैं।
उत्तर (Answer) : 'लज्जा' पुस्तक तसलीमा नसरीन (Taslima Nasrin) ने लिखी है।
उत्तर (Answer) : 'पॉलिटिक्स इन इंडिया' के लेखक रजनी कोठारी हैं।
उत्तर (Answer) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक Adam Smith (एडम स्मिथ) है।
उत्तर (Answer) : 'नीरजा' तथा 'आकाशगंगा' महादेवी वर्मा की रचना है।
उत्तर (Answer) : 'गीतांजलि' रबीन्द्रनाथ टैगोर की रचना है।