भाखड़ा नांगल बांध टूट जाए तो क्या होगा?
अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो क्या होगा ? इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसके टूटने से बिजली का संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही हरियाणा पंजाब के कई हिस्सों पानी भर जाएगा और पानी का बहाव होगा तो लोगों की जान को खतरा होगा। इसके टूटने से सालों तक प्रभावीत जमीन पर खेती नहीं की जा सकेगी जिससे भारी नुकसान होगा।