उत्तर (Answer) : नरगिस दत्त।
उत्तर (Answer) : 2008 |
उत्तर (Answer) : सौरमंडल में, गुब्बारे की तरह दिखने वाले ग्रहों में से जुपिटर सर्वाधिक गैसों से भरा हुआ है। जुपिटर एक गैस रिया है, जिसे हाइड्रोजन (Hydrogen) और हेलियम (Helium) गैसों से बना हुआ है। इसके अलावा, यह मेथेन (Methane), अमोनिया (Ammonia), मिथेन (Methane) और अन्य गैसों के थोस और तरल रूपों के साथ भी भरा हुआ है। इसलिए, जुपिटर को ग्रहों का 'गैस राजा' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : गंग वंश।
उत्तर (Answer) : अनहैप्पी इंडिया लाला लाजपत राय द्वारा रचित पुस्तक है। यह एक बहुसर्जक लेखक थे।
उत्तर (Answer) : शक राजाओं से मालवा को गौतमीपुत्र सातकर्णि ने वापिस जीता था।
उत्तर (Answer) : संवैधानिक उपचारों का अधिकार।
उत्तर (Answer) : हेनरी शीले |
उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है।
उत्तर (Answer) : ICMP का पूरा नाम इंटरनेट कंट्रोल मैसेज प्रोटोकॉल (ICMP) है। यह एक एक प्रोटोकॉल है।
उत्तर (Answer) : इब्न बतूता उत्तर अफ्रीका के मोरक्को के तांजियर नगर का रहने वाला था। इनका पूरा नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला इब्न बत्तूता था।
उत्तर (Answer) : भारतीय रेल का राष्ट्रीयकरण सन 1950 में हुआ|
उत्तर (Answer) : ताशकंद घोषणा 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद की गई थी। ताशकंद घोषणा एक शांति समझौता था।
उत्तर (Answer) : भारत में सर्वप्रथम 3 फरवरी 1925 को बम्बई वी टी और कुर्ला हारवर के बीच पहली विद्युत रेल गाड़ी चलाई गई।
उत्तर (Answer) : राजा कृष्णदेव राय।
उत्तर (Answer) : सुलेमान शिकोह ने
उत्तर (Answer) : ड्यूटेरियम ऑक्साइड (D2O)।
उत्तर (Answer) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर सिलिकॉन की परत होती है।
उत्तर (Answer) : लोकसभा के अध्यक्ष
उत्तर (Answer) : 1 किलोबाइट 1,024 बाइट के बराबर होता है।
उत्तर (Answer) : रंगास्वामी कप हॉकी के खेल से सम्बंधित है। रंगास्वामी कप को पहली बार 1928 में शुरू किया गया था।
उत्तर (Answer) : भारत शब्द ऋग्वेद से आया है ।
उत्तर (Answer) : 1919 को रॉलेट एक्ट की स्थापना हुई थी। रॉलेट एक्ट' को काला कानून भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : 11
उत्तर (Answer) : अयोध्या।