उत्तर (Answer) : क्यूसेक जल की मात्रा मापने की इकाई है। क्यूसेक द्वारा जल की उच्च धारिता का मापन किया जाता है।
उत्तर (Answer) : सही उत्तर इलाहाबाद है। भारतीय मानक समय की गणना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में 82.5° पू. देशांतर के आधार पर की जाती है, जो लगभग इसी देशांतर संदर्भ रेखा पर स्थित है। IST देशांतर 82.5° पर आधारित है, जो उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से होकर गुजरता है।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध आंदोलन 1986 में बहुगुणा ने टिहरी बांध विरोधी आंदोलन की शुरुआत की।
उत्तर (Answer) : ‘प्लेइंग इट माई वे (Playing It My Way) के लेखक भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर है।
उत्तर (Answer) : 15 जनवरी को ।
उत्तर (Answer) : कीटो से सम्बंधित जीव विज्ञान की शाखा एंटोमोलॉजी (Entomology) कहलाती है।
उत्तर (Answer) : मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरवाली झिल्ली दृढ़ तानिका कहलाती है। प्रमस्तिष्क और अनुमस्तिष्क झिल्लियों से ढके हुए होते हैं, जिनको तानिकाएँ कहते हैं। ये तीन प्रकार की होती है- दृढ़ तानिका, जालि तानिका और मृदु तानिका।
उत्तर (Answer) : भारत में माल परिवहन के लिए भारतीय रेलवे माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है|
उत्तर (Answer) : अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें है। जिनमें से 15 सीटों को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमे अनुसूचित जाति के लिए 13 सीटें आरक्षित है और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें।
उत्तर (Answer) : हुमायूँ का मकबरा।
उत्तर (Answer) : लोकसभा अध्यक्ष।
उत्तर (Answer) : शिवालिक श्रेणी।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध की ऊंचाई 260 मी है |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा डैम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में है, हिमाचल प्रदेश उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है।
उत्तर (Answer) : इंटरनेट पर उपलब्ध होने वाली प्रथम भारतीय पत्रिका का नाम इंडिया टुडे है।
उत्तर (Answer) : 1911 से 1917 के मध्य।
उत्तर (Answer) : लोकसभा को निम्न सदन कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की नियुक्ति राज्य के राज्यपाल द्वारा की जाती है।
उत्तर (Answer) : दक्षिण अमेरिका |
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 2006 में खोला गया?
उत्तर (Answer) : वेल्थ ऑफ नेशंस (Wealth of the Nation) के लेखक Adam Smith (एडम स्मिथ) है।
उत्तर (Answer) : 'सुक्रोज' यह एक हाइड्रोकार्बनिक यौगिक है। सूत्र: C12H22O11
उत्तर (Answer) : 'पुडुचेर्री' भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है। जिसकी राजधानी 'पांडिचेरी' है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय नैनीताल में स्थित है।