General Knowledge (GK) in Hindi 2025


226 प्रश्न (Question) : भारत छोड़ो आंदोलन कांग्रेस ने कब शुरू किया था ?

उत्तर (Answer) : भारत छोड़ो आन्दोलन 8 अगस्त 1942 को आरम्भ किया गया था ।

227 प्रश्न (Question) : महात्मा गाँधी ने अनाशक्ति योग टीका कहाँ लिखी ?

उत्तर (Answer) : महात्मा गाँधी ने अनाशक्ति योग टीका 1929 में (कौसानी) में महज 14 दिनों में  पूरी लिखी 

228 प्रश्न (Question) : ओजोन परत किस मंडल में पाई जाती है?

उत्तर (Answer) : ओज़ोन परत पृथ्वी के वायुमंडल की एक परत है जो पृथ्वी के समताप मंडल के ऊपर तथा मध्य मंडल के नीचे दोनों के बीच में है। यह परत सूर्य के उच्च आवृत्ति के पराबैंगनी प्रकाश की 90-99% मात्रा अवशोषित कर लेती है। जो की मानव जीवन के लिए बहुत हानिकारक होती है। 

230 प्रश्न (Question) : चंद वंश का अंतिम शासक कौन था ?

उत्तर (Answer) : महेंद्रचंद   |

231 प्रश्न (Question) : राजस्थान में 1550 का सुप्रसिद्ध अर्द्ध साका किस दुर्ग में हुआ था ?

उत्तर (Answer) : जैसलमेर दुर्ग ।   

232 प्रश्न (Question) : अलकनंदा नदी का कहाँ से निकलती है

उत्तर (Answer) : सतोपंथ हिमनद |

233 प्रश्न (Question) : तपोवन और विष्णुगढ़ जल विद्युत परियोजना कहां स्थित है?

उत्तर (Answer) : तपोवन विष्णुगढ़ पावर प्लांट भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में धौलीगंगा नदी पर है।

234 प्रश्न (Question) : राजनीतिक शब्दावली में शून्य काल का अर्थ क्या है?

उत्तर (Answer) : प्रश्नोत्तर सत्र। 

235 प्रश्न (Question) : किस धातु को चाकू से आसानी से काटा जा सकता है?

उत्तर (Answer) : सोडियम को क्योंकि यह एक क्षार धातु है और यह इतनी मुलायम होती है कि इसे चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।

236 प्रश्न (Question) : 'सुचना राजपथ' किसे कहते है?

उत्तर (Answer) : सूचना राजपथ 'इन्टरनेट' को कहा जाता है।

237 प्रश्न (Question) : डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना कब हुई?

उत्तर (Answer) : डीजल लोकोमोटिव वक्र्स की स्थापना 1964 ई. में हुई |

238 प्रश्न (Question) : रेलवे में सबसे बड़ा पद कौन सा है?

उत्तर (Answer) : भारतीय रेलवे में सर्वोच्च पद रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का होता है. वह भारतीय रेलवे के प्रशासनिक प्रमुख होते हैं.

239 प्रश्न (Question) : स्पर्मोलॉजी में किसका अध्ययन किया जाता है ?

उत्तर (Answer) : बीज का।

240 प्रश्न (Question) : अकबरनामा किसने लिखी थी?

उत्तर (Answer) : अकबरनामा जिसे 'आइन-ए-अकबरी' भी कहते है, जिसके रचनाकार 'अबुल फज़ल' है। 

242 प्रश्न (Question) : ग्रांड ट्रंक रोड का पुनर्निर्माण किसने कराया ?

उत्तर (Answer) : शेरशाह सूरी ।  

243 प्रश्न (Question) : कौनसी विशेषता सिंधु घाटी की सभ्यता को विश्व की अन्य समकालीन सभ्यताओं से विशिष्ट बनाती है ?

उत्तर (Answer) : नगरीय योजना,स्वच्छता एवं जलनिकासी व्यवस्था । 

245 प्रश्न (Question) : राज्यसभा धन विधेयक पर अपनी सहमति कितने दिनों तक रोक सकती है?

उत्तर (Answer) : 14 दिनों की अवधि तक। 

246 प्रश्न (Question) : अंडमान और निकोबार की राजधानी कहाँ है?

उत्तर (Answer) : अण्डमान व निकोबार द्वीपसमूह भारत का केन्द्रशासित प्रदेश है जिसकी राजधानी पोर्ट ब्लेयर है।

247 प्रश्न (Question) : फिटकरी का रासायनिक नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : साधारण फिटकरी का रासायनिक नाम पोटाश एलम (KAl(SO4)2. 24H2O) हैं। (KAl(SO4)2. 24H2O) इस फ़ॉर्मूले को (K2SO4)(AL2SO4).12H2O भी लिखा जाता है । यह एक रंगहीन, क्रिस्टलीय पदार्थ हैं।

248 प्रश्न (Question) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील कौन से जिले में है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील उदयपुर जिले में है, जिनकी संख्या 15 है |

249 प्रश्न (Question) : किस खेल का परिसर डायमण्ड कहलाता है?

उत्तर (Answer) : बेसबॉल के परिसर को डायमण्ड कहते है। 

250 प्रश्न (Question) : प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा कब की थी?

उत्तर (Answer) : तत्कालीन प्रधानमंत्री एच. डी. देवेगौड़ा ने 15 अगस्त,1996  को उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा की थी। 


‹ First  < 8 9 10 11 12 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.