उत्तर (Answer) : मुर्शिद कुली खाँ।
उत्तर (Answer) : तराई |
उत्तर (Answer) : इंटीग्रेटेड सर्किट चिप पर सिलिकॉन की परत होती है।
उत्तर (Answer) : 1870 में।
उत्तर (Answer) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे।
उत्तर (Answer) : भारत में हर साल 6 दिसंबर को डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि के रूप में महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता हैं। ।
उत्तर (Answer) : चिदंबरा’ एक कविता संग्रह है जिसे सुमित्रानंदन पंत द्वारा लिखा गया है।
उत्तर (Answer) : 37 वें परमार शासक अजयपाल ने।
उत्तर (Answer) : असीरगढ़ विजय को अकबर का अंतिम विजय अभियान कहा गया है।
उत्तर (Answer) : रेल मंत्रालय ने ‘विलेज ऑन वहील्स नामक’ परियोजना वर्ष 2004 ई में प्रारंभ की |
उत्तर (Answer) : कीटो से सम्बंधित जीव विज्ञान की शाखा एंटोमोलॉजी (Entomology) कहलाती है।
उत्तर (Answer) : भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध है जिसकी ऊचाई 740 फीट|
उत्तर (Answer) : 'गोदान' मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखित उपन्यास हैं, जिसे सन 1936 में प्रकाशित किया गया था।, यह मुंशी प्रेमचंद का लोकप्रिय उपन्यास हैं। इस उपन्यास में देश के ग्रामीण जीवन में होने वाले कष्ट, संघर्ष को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया गया हैं। इसलिए आज भी गोदान उपन्यास को पसंद किया जाता है।
उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
उत्तर (Answer) : पानीपत का द्वितीय युद्ध उत्तर भारत के हेमचंद्र विक्रमादित्य (हेमू) और अकबर की सेना के बीच 5 नवम्बर 1556 को लड़ा गया था।
उत्तर (Answer) : CAD का पूरा नाम Computer Aided Design है। हिंदी में CAD का फुल फॉर्म कंप्यूटर सहायता प्राप्त डिज़ाइन होता है।
उत्तर (Answer) : Plato (प्लेटो)
उत्तर (Answer) : भाखड़ा नांगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला कर्णम मल्लेश्वरी है।
उत्तर (Answer) : 27 September 1925 ।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत 2.453 अरब रुपये (2.453 बिलियन INR) है
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड विधानसभा में 2022 में 70 सीटें है।
उत्तर (Answer) : भूकंप तरंगों को अभिलेख करने के लिए सीस्मोग्राफ का उपयोग किया जाता है।
उत्तर (Answer) : कंप्यूटर की प्रथम पत्रिका कंप्यूटर एंड ऑटोमेशन (Computer And Automation) है।
उत्तर (Answer) : भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया।