उत्तर (Answer) : 22 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है। इस दिन मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं क्योंकि दक्षिणी ध्रुव उसकी ओर झुकता है। दक्षिणी गोलार्ध के एक बड़े हिस्से को प्रकाश मिलता है क्योंकि सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत पड़ती हैं। पृथ्वी की इस स्थिति को शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : शुक्र को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है. यही वजह है कि इस ग्रह को 'धरती की बहन' कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : पुरातन जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र को भांभर और नवीन जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र को खादर कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : ऐसे खनिज जो सामान्यत प्रकृति में एक साथ पाए जाते है या एक खनिज के मिलने पर इस स्थान पर दूसरे खनिज के मिलने की भी संभावना बढ़ जाती है जुड़वा खनिज कहलाते है। सीसा, जस्ता जुड़वा खनिज कहलाते है।
उत्तर (Answer) : सौरमंडल में, गुब्बारे की तरह दिखने वाले ग्रहों में से जुपिटर सर्वाधिक गैसों से भरा हुआ है। जुपिटर एक गैस रिया है, जिसे हाइड्रोजन (Hydrogen) और हेलियम (Helium) गैसों से बना हुआ है। इसके अलावा, यह मेथेन (Methane), अमोनिया (Ammonia), मिथेन (Methane) और अन्य गैसों के थोस और तरल रूपों के साथ भी भरा हुआ है। इसलिए, जुपिटर को ग्रहों का 'गैस राजा' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है। यह दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है और भारतीय और प्रशांत महासागरों से घिरा हुआ है।
उत्तर (Answer) : मलिक अम्बर।
उत्तर (Answer) : लॉर्ड मेयो।
उत्तर (Answer) : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक।
उत्तर (Answer) : 73 वें।
उत्तर (Answer) : गोपालकृष्ण गोखले।
उत्तर (Answer) : एड्रेस बार।
उत्तर (Answer) : एच.टी.टी.पी (HTTP)।
उत्तर (Answer) : सेलुलोस।
उत्तर (Answer) : पौराणिक ग्रंथ।
उत्तर (Answer) : अल्कापुरी।
उत्तर (Answer) : द्युतिवर्मन ।
उत्तर (Answer) : मोहन सिंह मेहता ।
उत्तर (Answer) : पृथ्वी शाह ।
उत्तर (Answer) : पौरव वंश ।
उत्तर (Answer) : गोविषाण । (पूर्व काल में इस नगर का नाम उज्जैनी था। हर्ष काल में इसे गोविषाण कहा जाने लगा। बाद में काशीनाथ अधिकारी ने तराई क्षेत्र के अधिकारी का महल रुद्रपुर से यहां स्थानांतरित किया, जिसके बाद उनके नाम पर इसे काशीपुर कहा जाने लग।)
उत्तर (Answer) : आँख।
उत्तर (Answer) : सम्प्रति।
उत्तर (Answer) : छान्दोग्योपनिषद् ।
उत्तर (Answer) : अकबर ।