उत्तर (Answer) : पिथौरागढ़|
उत्तर (Answer) : देहरादून|
उत्तर (Answer) : फुटबाॅल को 2011 में उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया गया |
उत्तर (Answer) : सौगंधिक पुष्प|
उत्तर (Answer) : सोसूरिया अबवेलेटा|
उत्तर (Answer) : खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, सिट्रिक अम्ल (Citric acid) एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है। नींबू, संतरे और अनेक खट्टे फलों में सिट्रिक अम्ल और इसके लवण पाए जाते हैं। साइट्रिक एसिड का फार्मूला C₆H₈O₇ है।
उत्तर (Answer) : अनुच्छेद 214 |
उत्तर (Answer) : 95 |
उत्तर (Answer) : 110 |
उत्तर (Answer) : राज्य का प्रथम साइबर थाना 25 मार्च 2015 को देहरादून में खोला गया |
उत्तर (Answer) : बीडीओ |
उत्तर (Answer) : एथिल एसिटेट ।
उत्तर (Answer) : तांबा ।
उत्तर (Answer) : प्रिज्म द्वारा बैंगनी रंग का विचलन अधिकतम होता है ।
उत्तर (Answer) : खरगोश अपने ही मल को खा जाता है। अपनी ही पॉटी खाना खरगोशों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल खरगोश एक ऐसा जीव है जिसका पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. खरगोश अधिकतर घास खाकर ही अपना जीवन बिताते हैं. इसीलिए उनके शरीर से बहुत से जरूरी न्यूट्रिएंट्स बिना पचे ही बाहर निकल जाते हैं इसीलिए खरगोश उसे खाकर फिर से अधिक से अधिक पोषक तत्व पचाते हैं ।
उत्तर (Answer) : विधानसभा अध्यक्ष द्वारा ।
उत्तर (Answer) : किरेटिन ।
उत्तर (Answer) : कलेक्टर द्वारा।
उत्तर (Answer) : जिप्सम एक अधात्विक खनिज है। हरसौंठ (जिप्सम) (Ca SO4, 2H2o) एक तहदार खनिज है जिसे 'सैलैनाइट' भी कहते हैं। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह कैल्सियम का सल्फेट है, जिसमें जल के भी दो अणु रहते हैं। गरम करने से जल के अणु निकल जाते हैं और यह अजल हो जाता है। आकृति में यह दानेदार संगमर्मर सदृश होता है।
उत्तर (Answer) : यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमंडल को कटा हुआ माना जाए तो आसमान का रंग काला होगा। यदि पृथ्वी में वायुमंडल की अनुपस्थिति में, प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है इसलिये यह आकाश काला दिखाई देगा। चूंकि अंतरिक्ष में कोई वायुमंडल नहीं है, इसलिए आकाश अंतरिक्ष यात्रियों को काला दिखाई दे है।
उत्तर (Answer) : कच्चा रेशम बनाने के लिए रेशम के कीटों का पालन सेरीकल्चर या रेशम कीट पालन कहलाता है। रेशम उत्पादन का आशय बड़ी मात्रा में रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम उत्पादक जीवों का पालन करना होता है। इसने अब एक उद्योग का रूप ले लिया है। यह कृषि पर आधारित एक कुटीर उद्योग है।
उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : भूकंप तरंगों को अभिलेख करने के लिए सीस्मोग्राफ का उपयोग किया जाता है।
उत्तर (Answer) : गन्ने की फसल को प्रति हेक्टेयर अधिकतम पानी की आवश्यकता होती है। फसल की पानी की जरूरत या फसल के वाष्पीकरण में पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन और मिट्टी और पौधों की सतह से वाष्पीकरण होता है।
उत्तर (Answer) : सही उत्तर इलाहाबाद है। भारतीय मानक समय की गणना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में 82.5° पू. देशांतर के आधार पर की जाती है, जो लगभग इसी देशांतर संदर्भ रेखा पर स्थित है। IST देशांतर 82.5° पर आधारित है, जो उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से होकर गुजरता है।