उत्तर (Answer) : वे पौधे जिनमें कभी पुष्प नहीं बनते क्रिप्टोगेम्स कहलाते हैं।
उत्तर (Answer) : डेण्ड्रोलॉजी का संबंध झाड़ियों के अध्ययन से है। डेंड्रोलॉजी या जाइलोलॉजी काष्ठीय पौधों का विज्ञान और अध्ययन है।
उत्तर (Answer) : पृथक्करण का नियम मेण्डल द्वारा दिया गया है। पृथक्करण के नियम को मेंडल का द्वितीय सिद्धांत भी कहते हैं।
उत्तर (Answer) : मनुष्य के सूंघने की क्षमता को ध्राणेंद्रिय पालि नियंत्रित करता है।
उत्तर (Answer) : मनुष्य के मस्तिष्क की सबसे बाहरवाली झिल्ली दृढ़ तानिका कहलाती है। प्रमस्तिष्क और अनुमस्तिष्क झिल्लियों से ढके हुए होते हैं, जिनको तानिकाएँ कहते हैं। ये तीन प्रकार की होती है- दृढ़ तानिका, जालि तानिका और मृदु तानिका।
उत्तर (Answer) : क्यूसेक जल की मात्रा मापने की इकाई है। क्यूसेक द्वारा जल की उच्च धारिता का मापन किया जाता है।
उत्तर (Answer) : श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है। श्वसन में ग्लूकोज का ऑक्सीकरण होने के कारण इसमें बड़ी मात्रा में ऊष्मा ऊर्जा उत्पन्न होती है।
उत्तर (Answer) : मोती की रासायनिक संरचना कैल्सियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम है।
उत्तर (Answer) : (OH)-आयन क्षारक जल में घोलने पर मुक्त हो जाते है।
उत्तर (Answer) : बर्ह्मा समाज की स्थापना राजा राममोहन राय ने की थी। राजा राममोहन राय ने बर्ह्मा समाज की स्थापना 20 अगस्त, 1828 को की थी जिसे केशवचन्द्र तथा देवेंद्र नाथ टैगोर ने आगे बढ़ाया।
उत्तर (Answer) : सत्यार्थ प्रकाश आर्य समाज का पवित्र पुस्तक (ग्रन्थ) है जिसकी रचना महर्षि दयानन्द सरस्वती ने की थी।
उत्तर (Answer) : भारत में राजनैतिक सत्ता का प्रमुख स्त्रोत जनता है। संविधान की प्रस्तावना में स्पष्ट है कि संविधान का आधार जनता है।
उत्तर (Answer) : NCC की फुल फॉर्म “National Cadet Corps” है। इसको हिंदी में राष्ट्रीय कैडेट कोर कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : सिंधु घाटी की सभ्यता की लिपि अभी तक अज्ञात है।
उत्तर (Answer) : कनिष्क का राजवेद चरक था।
उत्तर (Answer) : भारत शब्द ऋग्वेद से आया है ।
उत्तर (Answer) : कुमाऊं के प्रथम कमिश्नर ई. गार्डनर थे | गोरखों को पराजित करने के पश्चात 3 मई 1815 को उन्हें ब्रिटिश कुमाऊं का प्रथम कमिश्नर नियुक्त किया गया।
उत्तर (Answer) : 1 जनवरी 2007 को राज्य का नाम उत्तराँचल से बदल कर उत्तराखंड किया गया |
उत्तर (Answer) : अस्कोट वन्यजीव अभ्यारण्य पिथौरागढ़ जिले में स्थित है | जिसकी स्थापना 1986 में कस्तूरी मृग के संरक्षण हेतु किया गया था | यह 600 वर्ग किमी. क्षेत्रफल में फैला हुआ है।
उत्तर (Answer) : कांचुला खर्क एक कस्तूरी मृग संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र | इसकी स्थापना 1982 में ( कस्तूरी मृग फार्म ) योजना के तहत चमोली जिले के खंचुला खर्क में की गई।
उत्तर (Answer) : उ.प्र. सरकार ने 26 संशोधनों के साथ उत्तरांचल राज्य विधेयक विधान सभा में पारित करवाकर केन्द्र सरकार को भेजा। केन्द्र सरकार ने 27 जुलाई, 2000 को उत्तर प्रदेश पुनर्गठन विधेयक 2000 को लोकसभा में प्रस्तुत किया जो 1 अगस्त, 2000 को लोकसभा में पारित हो गया।
उत्तर (Answer) : उत्तरांचल राज्य विधेयक राज्यसभा में 10 अगस्त 2000 को पारित हुआ |
उत्तर (Answer) : मानव नेत्र में प्रतिबिम्ब रेटिना पर बनता है |
उत्तर (Answer) : इब्न बतूता उत्तर अफ्रीका के मोरक्को के तांजियर नगर का रहने वाला था। इनका पूरा नाम मुहम्मद बिन अब्दुल्ला इब्न बत्तूता था।
उत्तर (Answer) : चंद्रगुप्त मौर्य |