History (इतिहास) General Knowledge (GK) in Hindi 2024

इतिहास सामान्य ज्ञान GK In Hindi


51 प्रश्न (Question) : कालसी अभिलेख का संबंध किस वंश से है?

उत्तर (Answer) : कालसी अभिलेख का संबंध किस मौर्य वंश से है। कालसी भारत के उत्तराखण्ड राज्य के देहरादून ज़िले में स्थित एक गाँव है।

52 प्रश्न (Question) : गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय उत्तराखंड के किस शहर में स्थित है?

उत्तर (Answer) : 'गुरुकुल काँगड़ी विश्वविद्यालय' उत्तराखण्ड राज्य के हरिद्वार शहर में स्थित है। इसकी स्थापना सन् 1902 में स्वामी श्रद्धानन्द जी द्वारा की गयी थी।

53 प्रश्न (Question) : लंढौर छावनी की स्थापना किस वर्ष की गई थी?

उत्तर (Answer) : लंढौर छावनी की स्थापना 1836 में हुई। यह भारत के उत्तराखण्ड राज्य के मसूरी में स्थित है।

54 प्रश्न (Question) : रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की

उत्तर (Answer) : रामकृष्ण मिशन की स्थापना स्वामी विवेकानन्द जी ने की थी इसका मुख्यालय कोलकाता के निकट बेलुड़ में स्थित है।

55 प्रश्न (Question) : बंगाल विभाजन कब हुआ था

उत्तर (Answer) : बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को हुई थी और यह 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था। 

56 प्रश्न (Question) : बिहारीलाल किस काल के कवि हैं?

उत्तर (Answer) : बिहारीलाल रीति काल के प्रसिद्ध कवि थे।

57 प्रश्न (Question) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील कौन से जिले में है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील उदयपुर जिले में है, जिनकी संख्या 15 है |

58 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

59 प्रश्न (Question) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर कौन थी?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर ओटीमा बोर्दिया थी|

60 प्रश्न (Question) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|

61 प्रश्न (Question) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थी?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी, उन्होंने 8 दिसंबर 2003 में मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ली थी, और 2008 तक मुख्यमंत्री के पद में कार्यरत थी |

62 प्रश्न (Question) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन कब हुआ?

उत्तर (Answer) : मेरवाड़ा बटालियन का गठन 1822 में हुआ था |

63 प्रश्न (Question) : राजस्थान के दूसरे मुख्यमंत्री कौन थे?

उत्तर (Answer) : राजस्थान के दूसरे मुख्यमंत्री सी एस वेंकटाचारी थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)  दल के थे और 6 जनवरी 1951 से 25 अप्रेल 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे | 

64 प्रश्न (Question) : राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे?

उत्तर (Answer) : राजस्थान के प्रथम मुख्यमंत्री हीरा लाल शास्त्री थे, जोकि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Indian National Congress)  दल के थे और 7 अप्रेल 1949 से 5 जनवरी 1951 तक मुख्यमंत्री कार्यकाल में रहे | 

65 प्रश्न (Question) : राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत कौन सी है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की सबसे बड़ी रियासत जोधपुर है |

66 प्रश्न (Question) : राजस्थान की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की स्थापना 30 March 1949 में हुई थी जोकि महाराणा भूपाल सिंह द्वारा उनके राजप्रमुख बनाने पर की गई थी |

67 प्रश्न (Question) : राजस्थान का पुराना नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान का पुराना नाम राजपूताना था जिसे जॉर्ज थॉमस ने साल 1800 ईसा में दिया था | 

68 प्रश्न (Question) : तराइन का प्रथम युद्ध कब और किसके मध्य लड़ा गया?

उत्तर (Answer) : तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) में  मोहम्मद ग़ौरी (मुईज़ुद्दीन मुहम्मद बिन साम) और अजमेर तथा दिल्ली के राजपूत शासक पृथ्वीराज तृतीय के बीच हुआ था। इस युद्ध में मुहम्मद ग़ोरी की हार हुई थी। 

69 प्रश्न (Question) : सत्यमेव जयते उक्ति कहां से ली गई है?

उत्तर (Answer) : सत्यमेव जयते को मुण्डक उपनिषद से लिया गया है। इसका सर्वज्ञात मंत्र 3.1.6 है। सत्यमेव जयते नानृतं सत्येन पन्था विततो देवयानः। येनाक्रमंत्यृषयो ह्याप्तकामो यत्र तत्सत्यस्य परमं निधानम्॥

70 प्रश्न (Question) : गायत्री मंत्र किस वेद से लिया गया है?

उत्तर (Answer) : ऋग्वेद

72 प्रश्न (Question) : अष्ट दिग्गज' किस राजा से सम्बन्धित थे ?

उत्तर (Answer) :  राजा कृष्णदेव राय। 

73 प्रश्न (Question) : कर्नाटक संगीत का पितामह किसे कहा जाता है ?

उत्तर (Answer) : पुरंदर दास को कर्नाटक संगीत का जनक कहा जाता है। 

74 प्रश्न (Question) : मुहम्मद गौरी कहाँ का शासक था ?

उत्तर (Answer) : अफ़ग़ान। 

75 प्रश्न (Question) : विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?

उत्तर (Answer) : सन् 1856। 


 < 1 2 3 4 5 >  Last ›



Copyright © 2024, wikigkinhindi.com. All rights reserved.