भाखड़ा नंगल बाँध से संबन्धित सामान्य ज्ञान (भाखड़ा नंगल बाँध/Bhakra Nangal Dam Gk) प्रश्न और उत्तर हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां भाखड़ा नंगल बाँध से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। आपको हिंदी में (भाखड़ा नंगल बाँध/Bhakra Nangal Dam Gk Questions and Answers परीक्षा और हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Online test) परीक्षा में हिंदी में और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
उत्तर (Answer) : भारत का दूसरा सबसे ऊंचा बांध भाखड़ा बांध है जिसकी ऊचाई 740 फीट|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध 740 फीट ऊंचा और 1700 फीट लंबा है। आधार में इसकी चौड़ाई 625 और ऊपर 30 फीट है।
उत्तर (Answer) : अगर भाखड़ा डैम टूट जाए तो क्या होगा ? इस बांध से 1325 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होता है। इसके टूटने से बिजली का संकट खड़ा हो जाएगा साथ ही हरियाणा पंजाब के कई हिस्सों पानी भर जाएगा और पानी का बहाव होगा तो लोगों की जान को खतरा होगा। इसके टूटने से सालों तक प्रभावीत जमीन पर खेती नहीं की जा सकेगी जिससे भारी नुकसान होगा।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध ऊंचाई 741 फीट (226 मी॰) है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा-नांगल परियोजना वर्ष 1948 में शुरू की गई थी और यह 1968 में पूरी हुई थी।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध 168.35 वर्ग किमी में फैला है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की स्थापित क्षमता 1325 MW है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण 1948 से शुरू किया गया था जो 1963 तक चला |
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की निर्माण लागत 2.453 अरब रुपये (2.453 बिलियन INR) है
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध की ऊंचाई 226 मीटर (226 meters) है|
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1963 में बना।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध प्रोजेक्ट का निर्माण अमेरिकी इंजीनियर हार्वे स्लोकेम के निर्देशन में अक्टूबर,1963 में पूर्ण हुआ।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा नांगल बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में सतलुज नदी पर बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा डैम हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में है, हिमाचल प्रदेश उत्तर-पश्चिमी भारत में स्थित एक राज्य है।
उत्तर (Answer) : भाखड़ा बांध हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित है |