उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल 53483 वर्ग किमी है |
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है |
उत्तर (Answer) : लाखु गुफा शैल चित्र (लख उडियार) उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल में अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग पर अल्मोड़ा से १३ किमी की दूरी पर स्थित एक प्राचीन गुफा है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है, जो की तकरीबन 1,890,422 है |
उत्तर (Answer) : मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : हिमालयी मोनाल जिसे नेपाल और उत्तराखंड में डाँफे के नाम से जानते हैं। यह पक्षी हिमालय पर पाये जाते हैं। यह उत्तराखण्ड का "राज्य पक्षी" और नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी है।
उत्तर (Answer) : लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त के मुसलमानो ने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई ख़िदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था।
उत्तर (Answer) : 'व्यास गुफा' उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ धाम से लगभग 3 किलोमीटर दूर माणा में स्थित है
उत्तर (Answer) : अमोघभूति कुणिंद वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था|
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला हैं।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध आंदोलन 1986 में बहुगुणा ने टिहरी बांध विरोधी आंदोलन की शुरुआत की।
उत्तर (Answer) : टिहरी बांध 260.5 मीटर (855 फीट) ऊंची चट्टान और पृथ्वी से भरा तटबंध बांध है। इसकी लंबाई 575 मीटर (1,886 फीट), शिखा चौड़ाई 20 मीटर (66 फीट), और आधार चौड़ाई 1,128 मीटर (3,701 फीट) है। बांध 52 किमी 2 (20 वर्ग मीटर) की सतह क्षेत्र के साथ 4.0 क्यूबिक किलोमीटर (3,200,000 एकड़ फीट) का जलाशय बनाता है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड का सबसे ऊंचा बांध टिहरी बांध है|
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून (Dehradun) में है |
उत्तर (Answer) : 1 अप्रैल 2005 को बिक्री कर को प्रतिस्थापित किया था।
उत्तर (Answer) : 'बाराहोती' उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के कुल क्षेत्रफल का 86.07 प्रतिशत क्षेत्र पर्वतीय, जबकि 13.93 प्रतिशत क्षेत्र मैदानी है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 'गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान' है। यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है।
उत्तर (Answer) : हैमिंग कोड।