Uttarakhand उत्तराखंड GK in Hindi 2025

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान General Knowledge (GK) In Hindi


41 प्रश्न (Question) : 'हिमालय बचाओ देश बचाओ' का नैरा किसने दिया था ?

उत्तर (Answer) : सुन्दर लाल बहुगुणा     |

42 प्रश्न (Question) : चरक संहिता में उत्तराखंड क्षेत्र को क्या कहा गया है?

उत्तर (Answer) : वानस्पतिक बगीचा    |

43 प्रश्न (Question) : मैती आंदोलन के प्रणेता कौन है ?

उत्तर (Answer) : कल्याण सिंह रावत    |

44 प्रश्न (Question) : राज्य का सर्वाधिक क्षेत्रफल वाला वन्यजीव विहार है -

उत्तर (Answer) : केदारनाथ वन्यजीव विहार |

45 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड में वृक्ष मानव के नाम से किसे जाना जाता है ?

उत्तर (Answer) : विशेस्वर दत्त सकलानी |

46 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड की सबसे लम्बी नदी कौन है ? ?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सबसे लंबी नदी काली नदी है जिसकी लंबाई 252 किलोमीटर है. |

48 प्रश्न (Question) : अलकनंदा नदी का कहाँ से निकलती है

उत्तर (Answer) : सतोपंथ हिमनद |

49 प्रश्न (Question) : खतलिंग ग्लेशियर कहाँ स्थित है ?

उत्तर (Answer) : टिहरी |

50 प्रश्न (Question) : टिहरी बांध किन नदियों के संगम पर स्थित है ?

उत्तर (Answer) : भागीरथी एवं भिलंगना   |

51 प्रश्न (Question) : भागीरथी नदी कहाँ से निकलती है ?

उत्तर (Answer) : गोमुख  |

52 प्रश्न (Question) : दारमा व व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है ?

उत्तर (Answer) : सिनला 

55 प्रश्न (Question) : कुमाऊं क्षेत्र में भूमि निर्धारण प्रणाली शुरू की थी ?

उत्तर (Answer) : चन्दराजाओं द्वारा  |

57 प्रश्न (Question) : 'गढ़देश सेवा संघ' का गठन किसने किसने था ?

उत्तर (Answer) : श्रीदेव सुमन द्वारा 1938 में पृथक राज्य हेतु गढ़देश सेवा संघ की स्थापना दिल्ली में किया गया। कुछ समय पश्चात् इसका नाम बदल कर (हिमालय सेवा संघ) कर दिया गया | 

60 प्रश्न (Question) : महात्मा गाँधी ने अनाशक्ति योग टीका कहाँ लिखी ?

उत्तर (Answer) : महात्मा गाँधी ने अनाशक्ति योग टीका 1929 में (कौसानी) में महज 14 दिनों में  पूरी लिखी 


 < 1 2 3 4 5 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.