PSC GS and CSAT (लोक सेवा आयोग) General Knowledge (GK) in Hindi 2025

लोक सेवा आयोग सामान्य ज्ञान GK In Hindi


151 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल कौन हैं?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के प्रथम राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला हैं। 

152 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान कौन सा है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य का सबसे बड़ा राष्ट्रीय उद्यान 'गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान' है। यह उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भागीरथी नदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में स्थित है। 

154 प्रश्न (Question) : DHCP का पूरा नाम क्या है?

उत्तर (Answer) : DHCP का पूरा नाम डायनेमिक होस्ट कान्फिगरेशन प्रोटोकॉल (Dynamic Host Configuration Protocol) है।

155 प्रश्न (Question) : वेबसाइट के प्रथम पेज को क्या कहते हैं ?

उत्तर (Answer) : किसी भी वेबसाइट के पहले पेज को होम पेज कहा जाता है।

156 प्रश्न (Question) : http के लिए कौन सा पोर्ट नंबर प्रयुक्त होता है ?

उत्तर (Answer) : http के लिए 80 पोर्ट नंबर प्रयुक्त होता है। 

157 प्रश्न (Question) : गोबर गैस का मुख्य अवयव क्या है?

उत्तर (Answer) : गोबर गैस  का मुख्य अवयव मिथेन है। 

158 प्रश्न (Question) : ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम का संरक्षण के किस सिद्धांत से सम्बंधित है?

उत्तर (Answer) : ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम ऊर्जा संरक्षण नियम की पालन करती है। 

159 प्रश्न (Question) : फल पकाने वाले हार्मोन का क्या नाम है?

उत्तर (Answer) : फल पकाने वाले हार्मोन का नाम एथिलीन (Ethylene) C2H4 है। 

160 प्रश्न (Question) : व्यास गुफा कहां स्थित है?

उत्तर (Answer) : 'व्यास गुफा' उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ धाम से लगभग 3 किलोमीटर दूर माणा में स्थित है 

161 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें है।  जिनमें से 15 सीटों को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमे अनुसूचित जाति के लिए 13 सीटें आरक्षित है और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें।  

162 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय नैनीताल में  स्थित है। 

163 प्रश्न (Question) : थांगला दर्रा किस जनपद में स्थित है?

उत्तर (Answer) : उत्तरकाशी 

164 प्रश्न (Question) : अल्मोड़ा में होमरूल लीग की स्थापना कब हुई थी?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में में होमरूल लीग की स्थापना 1914 में हुई थी।

165 प्रश्न (Question) : टिहरी में डोला पालकी आंदोलन का सम्बन्ध किससे है?

उत्तर (Answer) : टिहरी में डोला पालकी का सम्बन्ध शिल्पकारों से है। 

166 प्रश्न (Question) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी किसे माना जाता है?

उत्तर (Answer) : कुमाऊं का प्रथम स्वाधीनता संग्राम सेनानी कालू मेहरा को कहा जाता है। कालू मेहरा उत्तराखंड के ग्राम बिसुड के निवासी थे। इन्होने 1857 की क्रांति में लोहघाट में अंग्रेजो की खिलाफ कुमाऊँ कमिश्नर हेनरी  रैमेज की समय में संगर्ष किया था। 

167 प्रश्न (Question) : रवाई कांड कहाँ हुआ था?

उत्तर (Answer) : रवाई कांड टिहरी में हुआ था। 

168 प्रश्न (Question) : वन अनुसंधान केंद्र कहाँ है?

उत्तर (Answer) : भारतीय वन अनुसंधान केंद्र उत्तराखंड राज्य के देहरादून में स्थित है। भारतीय वन अनुसंधान केंद्र की स्थापना  1914  में की गई थी। 

169 प्रश्न (Question) : लाल कुर्ती आंदोलन के नेता कौन थे

उत्तर (Answer) : लाल कुर्ती आन्दोलन भारत में पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त के मुसलमानो ने ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार खां के नेतृत्व में सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया। यह  भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के समर्थन में खुदाई ख़िदमतगार के नाम से चलाया गया एक ऐतिहासिक आन्दोलन था।

170 प्रश्न (Question) : पंजाब केसरी की उपाधि किसको दी गई है ?

उत्तर (Answer) : पंजाब केसरी की उपाधि 'लाला लाजपत राय' को दी गयी थी। साइमन कमिशन का विरोध करते वक्त लाठियां के प्रहार होने से इनकी मृत्यु हुई थी। 

171 प्रश्न (Question) : मीनाक्षी मंदिर कहां स्थित है?

उत्तर (Answer) : मीनाक्षी मंदिर तमिलनाडु राज्य के मदुराई में स्थित है। 

172 प्रश्न (Question) : रामचरितमानस के रचयिता कौन है?

उत्तर (Answer) : रामचरितमानस ग्रन्थ के रचियता 'गोस्वामी तुलसीदास' है। यह सात कांडो में विभाजित रामचरित भाषा के उत्कृष्ट ग्रन्थ है। इसे पूरा करने में लगभग 2 वर्ष 7  माह लगे थे। 

173 प्रश्न (Question) : तमिलनाडु में हुए नमक सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया था?

उत्तर (Answer) : सी. राजगोपालाचारी ने तमिलनाडु में नमक सत्याग्रह आंदोलन का नेतृत्व किया था। 

174 प्रश्न (Question) : अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : विश्व एड्स दिवस, 1 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआईवी (HIV) संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स (AIDS) के प्रति जागरूकता बढाना है।

175 प्रश्न (Question) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर (Answer) : 8 मार्च ।


‹ First  < 5 6 7 8 > 



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.