भारतीय भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान (भारतीय भूगोल/Indian Geography Gk) प्रश्न और उत्तर हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां भारतीय भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। आपको हिंदी में (भारतीय भूगोल/Indian Geography Gk Questions and Answers परीक्षा और हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Online test) परीक्षा में हिंदी में और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Indian-geography Quiz in Hindiउत्तर (Answer) : हीराकुंड बांध भारत का सबसे लंबा बांध है। यह उड़ीसा राज्य में स्थित है। जिसकी कुल लम्बाई 25.79 किलोमीटर है। यह बांध महानदी पर बनाया गया है।
उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : जिप्सम एक अधात्विक खनिज है। हरसौंठ (जिप्सम) (Ca SO4, 2H2o) एक तहदार खनिज है जिसे 'सैलैनाइट' भी कहते हैं। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह कैल्सियम का सल्फेट है, जिसमें जल के भी दो अणु रहते हैं। गरम करने से जल के अणु निकल जाते हैं और यह अजल हो जाता है। आकृति में यह दानेदार संगमर्मर सदृश होता है।
उत्तर (Answer) : सतोपंथ हिमनद |
उत्तर (Answer) : गोमुख |
उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड का कुल क्षेत्रफल 53483 वर्ग किमी है |
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड की सर्वाधिक ऊंचाई वाली चोटी नंदा देवी है, नन्दा देवी शिखर हिमालय पर्वत शृंखला में भारत के उत्तरांचल राज्य में पूर्व में गौरीगंगा तथा पश्चिम में ऋषिगंगा घाटियों के बीच स्थित है। इसकी ऊंचाई ७८१७ मीटर (२५,६४३ फीट) है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है |
उत्तर (Answer) : लाखु गुफा शैल चित्र (लख उडियार) उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल में अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग पर अल्मोड़ा से १३ किमी की दूरी पर स्थित एक प्राचीन गुफा है।
उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है, जो की तकरीबन 1,890,422 है |
उत्तर (Answer) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील उदयपुर जिले में है, जिनकी संख्या 15 है |
उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33 जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |
उत्तर (Answer) : कर्क रेखा भारत के 8 राज्यों मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और गुजरात से होकर गुज़रती है।