भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान (भूगोल/Geography Gk) प्रश्न और उत्तर हैं। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में यहां भूगोल से संबन्धित सामान्य ज्ञान प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं। आपको हिंदी में (भूगोल/Geography Gk Questions and Answers परीक्षा और हिंदी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता (Online test) परीक्षा में हिंदी में और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाएं जैसे कि Bank, Railway Exam, Police, SSC CGL and CHSL, UPSC, IAS, SBI PO, Clerks, IBPS आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Geography Quiz in Hindiउत्तर (Answer) : 4.5 अरब वर्ष ।
उत्तर (Answer) : ऑस्ट्रेलिया विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है। यह दक्षिणी गोलार्ध में स्थित है और भारतीय और प्रशांत महासागरों से घिरा हुआ है।
उत्तर (Answer) : सौरमंडल में, गुब्बारे की तरह दिखने वाले ग्रहों में से जुपिटर सर्वाधिक गैसों से भरा हुआ है। जुपिटर एक गैस रिया है, जिसे हाइड्रोजन (Hydrogen) और हेलियम (Helium) गैसों से बना हुआ है। इसके अलावा, यह मेथेन (Methane), अमोनिया (Ammonia), मिथेन (Methane) और अन्य गैसों के थोस और तरल रूपों के साथ भी भरा हुआ है। इसलिए, जुपिटर को ग्रहों का 'गैस राजा' भी कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : ऐसे खनिज जो सामान्यत प्रकृति में एक साथ पाए जाते है या एक खनिज के मिलने पर इस स्थान पर दूसरे खनिज के मिलने की भी संभावना बढ़ जाती है जुड़वा खनिज कहलाते है। सीसा, जस्ता जुड़वा खनिज कहलाते है।
उत्तर (Answer) : पुरातन जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र को भांभर और नवीन जलोढ़ मिट्टी के क्षेत्र को खादर कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : शुक्र को धरती की जुड़वा बहन कहने के पीछे का कारण है इसका आकार और द्रव्यमान. शुक्र ग्रह का आकार और द्रव्यमान लगभग धरती के ही समान है. यही वजह है कि इस ग्रह को 'धरती की बहन' कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : 22 दिसंबर दक्षिणी गोलार्ध में सबसे लंबा दिन है। इस दिन मकर रेखा पर सूर्य की सीधी किरणें पड़ती हैं क्योंकि दक्षिणी ध्रुव उसकी ओर झुकता है। दक्षिणी गोलार्ध के एक बड़े हिस्से को प्रकाश मिलता है क्योंकि सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत पड़ती हैं। पृथ्वी की इस स्थिति को शीतकालीन संक्रांति कहा जाता है।
उत्तर (Answer) : सही उत्तर इलाहाबाद है। भारतीय मानक समय की गणना उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर शहर में 82.5° पू. देशांतर के आधार पर की जाती है, जो लगभग इसी देशांतर संदर्भ रेखा पर स्थित है। IST देशांतर 82.5° पर आधारित है, जो उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के निकट मिर्जापुर से होकर गुजरता है।
उत्तर (Answer) : गन्ने की फसल को प्रति हेक्टेयर अधिकतम पानी की आवश्यकता होती है। फसल की पानी की जरूरत या फसल के वाष्पीकरण में पौधों द्वारा वाष्पोत्सर्जन और मिट्टी और पौधों की सतह से वाष्पीकरण होता है।
उत्तर (Answer) : भूकंप तरंगों को अभिलेख करने के लिए सीस्मोग्राफ का उपयोग किया जाता है।
उत्तर (Answer) : खनिज-तेल अवसादी चट्टानों में पाया जाता है.
उत्तर (Answer) : कच्चा रेशम बनाने के लिए रेशम के कीटों का पालन सेरीकल्चर या रेशम कीट पालन कहलाता है। रेशम उत्पादन का आशय बड़ी मात्रा में रेशम प्राप्त करने के लिए रेशम उत्पादक जीवों का पालन करना होता है। इसने अब एक उद्योग का रूप ले लिया है। यह कृषि पर आधारित एक कुटीर उद्योग है।
उत्तर (Answer) : यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच से वायुमंडल को कटा हुआ माना जाए तो आसमान का रंग काला होगा। यदि पृथ्वी में वायुमंडल की अनुपस्थिति में, प्रकाश का प्रकीर्णन नहीं होता है इसलिये यह आकाश काला दिखाई देगा। चूंकि अंतरिक्ष में कोई वायुमंडल नहीं है, इसलिए आकाश अंतरिक्ष यात्रियों को काला दिखाई दे है।
उत्तर (Answer) : जिप्सम एक अधात्विक खनिज है। हरसौंठ (जिप्सम) (Ca SO4, 2H2o) एक तहदार खनिज है जिसे 'सैलैनाइट' भी कहते हैं। रासायनिक संरचना की दृष्टि से यह कैल्सियम का सल्फेट है, जिसमें जल के भी दो अणु रहते हैं। गरम करने से जल के अणु निकल जाते हैं और यह अजल हो जाता है। आकृति में यह दानेदार संगमर्मर सदृश होता है।