उत्तर (Answer) : बीडीओ |
उत्तर (Answer) : राज्य का प्रथम साइबर थाना 25 मार्च 2015 को देहरादून में खोला गया |
उत्तर (Answer) : 110 |
उत्तर (Answer) : 95 |
उत्तर (Answer) : अनुच्छेद 214 |
उत्तर (Answer) : खट्टे फलों में साइट्रिक एसिड पाया जाता है, सिट्रिक अम्ल (Citric acid) एक दुर्बल कार्बनिक अम्ल है। नींबू, संतरे और अनेक खट्टे फलों में सिट्रिक अम्ल और इसके लवण पाए जाते हैं। साइट्रिक एसिड का फार्मूला C₆H₈O₇ है।
उत्तर (Answer) : सोसूरिया अबवेलेटा |
उत्तर (Answer) : सौगंधिक पुष्प |
उत्तर (Answer) : फुटबाॅल को 2011 में उत्तराखंड का राज्य खेल घोषित किया गया |
उत्तर (Answer) : देहरादून |
उत्तर (Answer) : पिथौरागढ़ |
उत्तर (Answer) : सुलेमान शिकोह ने |
उत्तर (Answer) : लौह |
उत्तर (Answer) : अथर्ववेद |
उत्तर (Answer) : लॉर्ड इरविन |
उत्तर (Answer) : सौत्रामणि |
उत्तर (Answer) : थांगला |
उत्तर (Answer) : 1 (अल्मोड़ा ) |
उत्तर (Answer) : हरिद्वार (11) |
उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिये एक राज्यपाल का प्रावधान किया गया है। एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। राज्यपाल केंद्र सरकार का एक नामित व्यक्ति होता है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।
उत्तर (Answer) : 24
उत्तर (Answer) : 16 अक्टूबर |
उत्तर (Answer) : भारत सरकार द्वारा 2015 में हथकरघा उद्योग को पुनर्जीवित करने और बुनकरों को काम प्रदान करने के लिये प्रति वर्ष (7 अगस्त) को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया।
उत्तर (Answer) : पंचायत राज व्यवस्था लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर आधारित है |
उत्तर (Answer) : 11