PSC GS and CSAT (लोक सेवा आयोग) General Knowledge (GK) in Hindi 2025

लोक सेवा आयोग सामान्य ज्ञान GK In Hindi


27 प्रश्न (Question) : कौनसी विशेषता सिंधु घाटी की सभ्यता को विश्व की अन्य समकालीन सभ्यताओं से विशिष्ट बनाती है ?

उत्तर (Answer) : नगरीय योजना,स्वच्छता एवं जलनिकासी व्यवस्था । 

28 प्रश्न (Question) : मध्ययुगीन यूरोप की मुख्या विशेषता है ?

उत्तर (Answer) : सामंतवाद । 

29 प्रश्न (Question) : 'कोल्ड वार' शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?

उत्तर (Answer) : बर्नार्ड बारुच । 

32 प्रश्न (Question) : अशोक का पौत्र कौन था जिसने जैन धर्म स्वीकार किया ?

उत्तर (Answer) : सम्प्रति। 

33 प्रश्न (Question) : मीबोमियन ग्रंथि किस में स्थित होती है ?

उत्तर (Answer) : आँख।

34 प्रश्न (Question) : प्याज में खाद्य पदार्थ किस रूप में संचित होता है ?

उत्तर (Answer) : सेलुलोस। 

35 प्रश्न (Question) : बंगभंग आन्दोलन के समय कांग्रेस का अध्यक्ष कौन था ?

उत्तर (Answer) : गोपालकृष्ण गोखले। 

37 प्रश्न (Question) : भारत में जनता के धन का संरक्षक कौन है ?

उत्तर (Answer) : भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक।  

39 प्रश्न (Question) : ग्राम पंचायत को निम्न में से किसके द्वारा भंग किया जा सकता है ?

उत्तर (Answer) : कलेक्टर द्वारा।

40 प्रश्न (Question) : बाल व नाखून में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है ?

उत्तर (Answer) : किरेटिन ।

41 प्रश्न (Question) : कौन-सा जीव है जो अपने ही मल को खाता है ?

उत्तर (Answer) : खरगोश अपने ही मल को खा जाता है। अपनी ही पॉटी खाना खरगोशों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है. दरअसल खरगोश एक ऐसा जीव है जिसका पाचन तंत्र बहुत अधिक विकसित नहीं होता. खरगोश अधिकतर घास खाकर ही अपना जीवन बिताते हैं. इसीलिए उनके शरीर से बहुत से जरूरी न्यूट्रिएंट्स बिना पचे ही बाहर निकल जाते हैं इसीलिए खरगोश उसे खाकर फिर से अधिक से अधिक पोषक तत्व पचाते हैं ।

42 प्रश्न (Question) : प्रिज्म द्वारा किस रंग का विचलन अधिकतम होता है ?

उत्तर (Answer) : प्रिज्म द्वारा बैंगनी रंग का विचलन अधिकतम होता है ।

47 प्रश्न (Question) : ब्रह्मवेद किस वेद का दूसरा नाम है ?

उत्तर (Answer) : अथर्ववेद  |

50 प्रश्न (Question) : भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यों हेतु राज्यपाल की व्यवस्था है ?

उत्तर (Answer) : भारतीय संविधान के अनुच्छेद 153 के तहत प्रत्येक राज्य के लिये एक राज्यपाल का प्रावधान किया गया है। एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया जा सकता है। राज्यपाल केंद्र सरकार का एक नामित व्यक्ति होता है, जिसे राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है।  


 < 1 2 3 4 >  Last ›



Copyright © 2025, wikigkinhindi.com. All rights reserved.