Education (शिक्षा) General Knowledge (GK) in Hindi 2024

शिक्षा सामान्य ज्ञान GK In Hindi


26 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड के किस जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में प्राकृतिक झीलें अधिक है |

27 प्रश्न (Question) : लाखु गुफा शैल चित्र कहाँ पर है?

उत्तर (Answer) : लाखु गुफा शैल चित्र (लख उडियार) उत्तराखण्ड राज्य के कुमाऊँ मण्डल में अल्मोड़ा-सेराघाट मार्ग पर अल्मोड़ा से १३ किमी की दूरी पर स्थित एक प्राचीन गुफा है।

28 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड के किस जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड के हरिद्वार जिले की जनसँख्या सबसे अधिक है, जो की तकरीबन 1,890,422 है |

29 प्रश्न (Question) : पहाड़ों की रानी के नाम से कौन सा हिल स्टेशन प्रचलित है?

उत्तर (Answer) : मसूरी को 'पहाड़ों की रानी' भी कहा जाता है। 

30 प्रश्न (Question) : ABG की फुल फॉर्म क्या है?

उत्तर (Answer) : ABG की फुल फॉर्म Arterial blood gas(आर्टेरिअल ब्लड गैस), ABG (एबीजी) एक ऐसी परीक्षण की प्रक्रिया होती है, जो हमारे शरीर के रक्त की अम्लता या पीएच और ऑक्सीजन के स्तर को मापता है।

31 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड का राज्य पक्षी का क्या नाम है?

उत्तर (Answer) : हिमालयी मोनाल जिसे नेपाल और उत्तराखंड में डाँफे के नाम से जानते हैं। यह पक्षी हिमालय पर पाये जाते हैं। यह उत्तराखण्ड का "राज्य पक्षी" और नेपाल का राष्ट्रीय पक्षी है।

32 प्रश्न (Question) : अमोघभूति किस वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था?

उत्तर (Answer) : अमोघभूति कुणिंद वंश का सबसे शक्तिशाली शासक था|

33 प्रश्न (Question) : व्यास गुफा कहां स्थित है?

उत्तर (Answer) : 'व्यास गुफा' उत्तराखंड राज्य के प्रसिद्ध धाम बद्रीनाथ धाम से लगभग 3 किलोमीटर दूर माणा में स्थित है 

34 प्रश्न (Question) : उत्तराखंड राज्य की विधानसभा में अनुसूचित जाति के लिए कितनी सीटें आरक्षित हैं?

उत्तर (Answer) : उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटें है।  जिनमें से 15 सीटों को अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित किया गया है। जिसमे अनुसूचित जाति के लिए 13 सीटें आरक्षित है और अनुसूचित जनजाति के लिए 2 सीटें।  

35 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय कहा स्थित है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड में उच्च शिक्षा निदेशालय नैनीताल में  स्थित है। 

36 प्रश्न (Question) : नरेगा को मनरेगा नाम कब दिया गया?

उत्तर (Answer) : नरेगा स्कीम को 2 अक्टूबर 2009 को महात्मा गाँधी के नाम के साथ जोड़ कर मनरेगा स्कीम नाम दिया गया। 

37 प्रश्न (Question) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान कहाँ स्थित है?

उत्तर (Answer) : भारतीय रिमोट सेंसिंग (IIRS) संस्थान उत्तराखंड राज्य के देहरादून नगर में स्थित है। यह ISRO की सहायक संस्था है। यह प्रशिक्षित वैज्ञानिको को रिमोट सेंसिंग क्षेत्र में प्रशिक्षण उपलब्ध कराता है। 

38 प्रश्न (Question) : गंगा को भारत की राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया था?

उत्तर (Answer) :  4 नवंबर 2008 को मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा गंगा को राष्ट्रीय नदी घोषित किया था। 

39 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड राज्य में ‘भकार’ का उपयोग किस हेतु किया जाता है?

उत्तर (Answer) : उत्तराखण्ड राज्य में ‘भकार’ का उपयोग खाद्यान्न संग्रह हेतु किया जाता है। 

40 प्रश्न (Question) : भागीरथी नदी कहाँ से निकलती है?

उत्तर (Answer) : भागीरथी का उद्गम स्थल उत्तरकाशी ज़िले में गौमुख है। 205 km बहने के बाद, भागीरथी व अलकनंदा का देवप्रयाग में संगम होता है, जिसके पश्चात वह गंगा के रूप में जानी जाती है।

41 प्रश्न (Question) : उत्तराखण्ड की किस जनजाति के लोग ‘बाघनाथ’ नामक देवता की पूजा करते है?

उत्तर (Answer) : 'राजी' जनजाति के लोग ‘बाघनाथ’ नामक देवता की पूजा करते है।

42 प्रश्न (Question) : कुमाऊं परिषद का कांग्रेस में विलय कब हुआ था?

उत्तर (Answer) : 1926 में कुमाऊ परिषद् का विलय कुमाऊं कांग्रेस में हुआ था। 

43 प्रश्न (Question) : राजस्थान का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान का राष्ट्रीय पशु चिंकारा और ऊंट है, ऊंट की संख्या में लगातार कमी को देखते हुए 30 जून 2014 को चिंकारा के साथ-साथ ऊंट को भी राष्ट्रीय पशु घोषित कर दिया गया था |

44 प्रश्न (Question) : बंगाल विभाजन कब हुआ था

उत्तर (Answer) : बंगाल विभाजन के निर्णय की घोषणा 19 जुलाई 1905 को हुई थी और यह 16 अक्टूबर 1905 से प्रभावी हुआ था। 

45 प्रश्न (Question) : राजस्थान की राज्य मिठाई कौन सी है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की राज्य मिठाई घेवर है, यह मैदे से बना, मधुमक्खी के छत्ते के जैैसे दिखाई देने वाला एक कुुुुरकुुरा और मीठा पकवान है, जिसे घेवर कहते है |

46 प्रश्न (Question) : राजस्थान का राज्य खेल कौन सा है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान का राज्य खेल बास्केटबॉल है, इसे वर्ष 1948 में राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया था |

47 प्रश्न (Question) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील कौन से जिले में है?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में सबसे ज्यादा तहसील उदयपुर जिले में है, जिनकी संख्या 15 है |

48 प्रश्न (Question) : राजस्थान में कितने जिले हैं?

उत्तर (Answer) : राजस्थान में 33 जिले हैं, जो इस तरह है | राजस्थान में 33  जिलों के नाम गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक, दौसा |

49 प्रश्न (Question) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर कौन थी?

उत्तर (Answer) : राजस्थान की पहली महिला कलेक्टर ओटीमा बोर्दिया थी|

50 प्रश्न (Question) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?

उत्तर (Answer) : भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील थी, जोकि २००७ से २०१२ तक राष्ट्रपति के पद पर कार्यरत थी और प्रतिभा देवीसिंह पाटिल को भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है|


 < 1 2 3 > 



Copyright © 2024, wikigkinhindi.com. All rights reserved.